वर्तमान में स्‍वस्‍थ होने की दर 98.08 प्रतिशत है; मार्च 2020 के बाद से उच्चतम

दैनिक समाचार

पिछले 24 घंटों में 8,36,118 वैक्सीन की खुराक देने के साथ भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अनंतिम रिपोर्टों के अनुसार 97.23 करोड़ (97,23,77,045) से अधिक हो गया है। इस उप‍लब्धि को 96,05,482 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

आज सुबह 7 बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार कुल आंकड़ों के विवरण में शामिल हैं:

एचसीडब्‍ल्‍यूपहली खुराक1,03,75,703
दूसरी खुराक90,68,232
 
एफएलडब्‍ल्‍यू
पहली खुराक1,83,61,275
दूसरी खुराक1,54,90,253
18-44 आयु वर्ग समूहपहली खुराक39,14,51,891
दूसरी खुराक10,85,40,506
  45-59 आयु वर्ग समूहपहली खुराक16,73,04,569
दूसरी खुराक8,53,97,182
  60 वर्ष से अधिकपहली खुराक10,55,20,693
दूसरी खुराक6,08,66,741
कुल 97,23,77,045

पिछले 24 घंटों में 17,861 रोगियों के स्‍वस्‍थ होने से (महामारी की शुरुआत के बाद से) स्‍वस्‍थ व्‍यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 3,33,99,961 हो गई है।

इसके परिणाम स्‍वरूप, भारत की रिकवरी दर 98.08 प्रतिशत है। मार्च 2020 के बाद रिकवरी रेट इस समय अपने उच्चतम स्‍तर पर है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002J91P.jpg

केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के निरंतर और सहयोगात्मक प्रयास से दैनिक नए मामलों की संख्‍या 50,000 से कम बनी हुई है और यह लगातार पिछले 111 दिनों से दर्ज की जा रही है।

पिछले 24 घंटे में 15,981 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 8 दिनों से 20,000 से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0030KPO.jpg

वर्तमान में कुल सक्रिय मामले 2,01,632 है, जो 218 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पुष्टि वाले मामलों का 0.59 प्रतिशत हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004PX7T.jpg

देश भर में जांच क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 9,23,003 जांच की गई है। भारत में अब तक लगभग 59 करोड़ (58,98,35,258) लोगों की जांच की गई है।

जबकि देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, पिछले 113 दिनों से साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 1.44 प्रतिशत रहते हुए तीन प्रतिशत से कम है। दैनिक पुष्टि वाले मामलों दर 1.73 प्रतिशत दर्ज की गई है। पिछले 47 दिनों से दैनिक पुष्टि वाले मामले की दर तीन प्रतिशत से नीचे और लगातार 130 दिनों से पांच प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00577OW.jpg

****

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *