भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,35,918 है, जो पिछले 522 दिनों में सबसे कम है

दैनिक समाचार

पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 57,43,840 खुराकें देने के साथ ही भारत ने 112.01 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके लगाने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। आज सुबह सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 1,12,01,03,225 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गया है। टीकाकरण की इस सफलता को 1,14,65,001 सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया।
आज सवेरे सात बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्यौरा इस प्रकार है:

स्वास्थ्य कर्मीपहली खुराक1,03,80,417
दूसरी खुराक93,25,756
अग्रिम पंक्ति के कर्मीपहली खुराक1,83,74,014
दूसरी खुराक1,61,64,449
18-44 वर्ष आयु वर्गपहली खुराक43,18,70,709
दूसरी खुराक16,89,98,058
45-59 वर्ष आयु वर्गपहली खुराक17,81,06,875
दूसरी खुराक10,44,39,125
60 वर्ष से अधिकपहली खुराक11,16,13,882
दूसरी खुराक7,08,29,940
कुल1,12,01,03,225

पिछले 24 घंटों में 11,376मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,38,37,859 है।

परिणामस्वरूप भारत में कोविड से स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.26 प्रतिशत है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002TXOO.jpg

पिछले लगातार 140 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के संयुक्त एवं सतत प्रयासों का ही परिणाम है।

पिछले 24 घंटों में कुल 11,271 नये मामले सामने आये।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003344E.jpg

सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 1,35,918 है, जो पिछले 522 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का इस समय 0.39 प्रतिशत हैं। जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004H64K.jpg

देश में कोविड जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, इसके तहत पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 12,55,904 जांच की गईं। भारत ने अब तक 62.37 करोड़ से अधिक (62,37,51,344) नमूनों की कोविड जांच की है।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.01 प्रतिशत है, जो पिछले 51 दिनों में 2 प्रतिशत से नीचे पर कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.90 प्रतिशत है। वह भी पिछले 41 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और 76 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005HN4M.jpg

************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *