साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर (0.78) पिछले 22 दिनों से एक प्रतिशत से कम पर कायम

दैनिक समाचार

पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 24,55,911 खुराकें लगाने के साथ आज सात बजे सुबह तक की अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 127.93 करोड़ (1,27,93,09,669) के पार पहुंच गया। इसे 1,30,65,773 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।

आज प्रातः सात बजे तक प्राप्त अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्योरा इस प्रकार हैः

स्वास्थ्य कर्मीपहली खुराक1,03,84,617
दूसरी खुराक95,48,009
अग्रिम पंक्ति के कर्मीपहली खुराक1,83,81,233
दूसरी खुराक1,65,92,175
18-44 वर्ष आयु वर्गपहली खुराक46,75,22,029
दूसरी खुराक24,44,87,121
  45-59 वर्ष आयु वर्गपहली खुराक18,69,15,771
दूसरी खुराक12,62,94,812
  60 वर्ष से अधिकपहली खुराक11,69,97,622
दूसरी खुराक8,21,86,280
योग1,27,93,09,669

पिछले 24 घंटों में 8,834 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,40,69,608 है।

परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.35 प्रतिशत है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002OAVL.jpg

लगातार 162 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।

पिछले 24 घंटों में कुल 8,306 नये मामले दर्ज किये गये।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003JIIY.jpg

इस समय सक्रिय केसलोड 98,416 है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.28 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004HMTY.jpg

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 8,86,263 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 64.82 करोड़ से अधिक (64,82,59,067) जांचें की गईं हैं।

एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 0.78 प्रतिशत है, जो पिछले 22 दिनों से एक प्रतिशत से नीचे कायम हैदैनिक पॉजिटिविटी दर 0.94 प्रतिशत दर्ज की गईहै वह भी पिछले 63 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और लगातार 98 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00552VO.jpg

*****

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *