राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान जो युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, श्रीपेरंबदूर, तमिलनाडु, भारत सरकार के तहत राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है, के तत्वावधान में पूर्वोत्तर बेंत एवं बांस विकास परिषद (एनईसीबीडीसी) गुवाहाटी की ओर से चंद्रप्रभा सैकियानी महिला अध्ययन केंद्र तेजपुर विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय) असम द्वारा दो दिवसीय युवा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत के युवाओं को प्रौद्योगिकी और कौशल की उन्नति के माध्यम से सशक्त बनाना है।
युवा संगोष्ठी |
इस मौके पर युवाओं के लिए कौशल विकास: अगरबत्ती और बांस उद्योग पर श्री पुलक कुमार ने अपने विचार रखे।
***