वंदे भारतम भारत की एकता व अखंडता को सामने लाता है और भारत की सभ्यता संस्कृति को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है: श्रीमती मीनाक्षी लेखी

दैनिक समाचार

भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार, 19 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम ऑडिटोरियम में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता “वंदे भारतम नृत्य उत्सव” का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान जीतने वाली कुल 36 टीमों में दिल्ली की इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ मोहिनी अट्टम, जय घोष डांस ग्रुप, रेखा डांस ग्रुप भी शामिल रहा। इसके अलावा चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, मोहाली, पंजाब की गर्ल्स गिद्दा टीम और बॉयज भांगड़ा टीम, उत्तर प्रदेश से सुप्रिया डांस ग्रुप और ओम श्री विनायक ग्रुप के अलावा उत्तराखंड की संस्कार संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण समिति समापन प्रतियोगिता में अन्य विजेता रहे।

समापन समारोह में संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी के साथ कला और संस्कृति क्षेत्र की अन्य प्रसिद्ध हस्तियों जैसे श्रीमती इला अरुण, श्रीमती शिबानी कश्यप, श्रीमती प्रतिभा प्रहलाद और श्रीमती शोवाना नारायण आदि उपस्थित थीं। समारोह में सम्मानित जूरी श्रीमती गीतांजलि लाल, श्रीमती मैत्रेयी पहाड़ी और श्री संतोष नायर ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन पर फैसला सुनाया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध नृत्यांगना श्रीमती तनुश्री शंकर और उनकी टीम व श्रीमती रानी खानम और उनकी टीम ने शानदार कार्यक्रम पेश किया।

इस अवसर पर श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने कहा कि जनभागीदारी के साथ वंदे भारतम का आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की इच्छा थी और उसी के अनुसार इस अखिल भारतीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर के नर्तकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने आगे कहा कि यह कार्यक्रम भारत की एकता और अखंडता को सामने लाता है और भारत की सभ्यता संस्कृति को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है। श्रीमती लेखी ने कहा कि दुनिया भर के लोगों को भारत की समृद्ध संस्कृति आकर्षित करती है और हमें इस पर गर्व करना चाहिए। देश के विभिन्न भागों से सर्वश्रेष्ठ नृत्य प्रतिभाओं को सामने लाने और उन्हें राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने के लिए वंदे भारतम का आयोजन किया गया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001R17K.jpg
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002DCEN.jpg

9 से 12 दिसंबर तक कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु और नई दिल्ली में आयोजित क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए 200 से अधिक टीमों के 2,400 से अधिक प्रतिभागी चुने गए। जहां समूह ने सम्मानित जूरी के सामने अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन कर प्रशंसकों की वाहवाही लूटी। प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता के लिए चयनित नृत्य श्रेणियों जैसे शास्त्रीय, लोक, आदिवासी और मिश्रण में विशेष रूप से नृत्य प्रस्तुत किए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0035HO6.jpg



समापन समारोह के विजेता 26 जनवरी, 2022 को राजपथ (नई दिल्ली) में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। समारोह में देश भर से चुनी गई 64 टीमों के 800 से अधिक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004D81P.jpg
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005L6IT.jpg
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006PKOL.jpg
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image007KDWB.jpg

समापन समारोह में भारत के कोने कोने से आए शीर्ष 36 टीमों को विजेता घोषित किया गया और उन्हें प्रमाणपत्रों से सम्मानित किया गया।

****

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *