श्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश में 4160 करोड़ रुपये के 232 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया

दैनिक समाचार

केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के जौनपुर और मिर्जापुर में 4160 करोड़ रुपये की लागत से 232 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001TFTH.jpg

समारोह को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने रोजगार सृजन और आर्थिक समृद्धि के लिए बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं से राज्य के विकास को बढ़ावा मिलेगा, क्षेत्र में बेहतर संपर्क उपलब्ध होगा और राज्य के विकास की गति दोगुनी होगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002Q3IJ.jpg

सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं से क्षेत्र में बेहतर संपर्क के साथ माल की आवाजाही में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इससे कृषि उपज, स्थानीय और अन्य उत्पादों की बाजारों तक पहुंच बढ़ेगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003CVJP.jpg

जौनपुर में श्री गडकरी ने 3 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जो कुल 1,123 करोड़ रुपये की लागत से 86 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।

मिर्जापुर में श्री गडकरी ने 3037 करोड़ रुपये की चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनकी कुल लंबाई 146 किलोमीटर है।

**************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *