- अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह एंबुलेंस मिनी ऑपरेशन थिएटर के रूप में काम करने की क्षमता रखती है- सत्येंद्र जैन
- केजरीवाल सरकार दिल्ली के सभी लोगों तक गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचने के लिए लगातार काम कर रही है- सत्येंद्र जैन
- स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पूर्वी दिल्ली स्थित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस सेवा का किया उद्घाटन
नई दिल्ली, 22 दिसंबर, 2021
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज पूर्वी दिल्ली स्थित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का उद्घाटन किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के सभी लोगों तक गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचने के लिए लगातार काम कर रही है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह एंबुलेंस मिनी ऑपरेशन थिएटर के रूप में काम करने की क्षमता रखती है। इसमें नवजात शिशुओं के लिए ऑपरेशन थिएटर, इनक्यूबेटर, मॉनिटर और ऑक्सीजन थेरेपी जैसी विशिष्ट सुविधाए मौजूद हैं। इस दौरान क्षेत्रीय विधयाक एस.के. बग्गा भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली की जनता के लिए यह एम्बुलेंस 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। दिल्ली में नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों की समय रहते जान बचाने के लिए यह एम्बुलेंस मिनी ऑपरेशन थिएटर के रूप में काम करने की क्षमता रखती हैं। इस एम्बुलेंस में शिशु और नवजात मरीजों के लिए विशिष्ट सुविधाएं हैं। मसलन, इसमें इनक्यूबेटर, मॉनिटर और ऑक्सीजन थेरेपी समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधा मौजूद उपलब्ध है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एम्बुलेंस को डोनेट करने वाली संस्थान ‘सीड इंडिया फाउंडेशन’ का भी धन्यवाद किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृव में दिल्ली सरकार दिल्ली के सभी लोगों तक गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचने के लिए लगातार काम कर रही है। सीड इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से मिले इस एम्बुलेंस की सौगात से पैदा होने वाले बच्चों और नवजात शिशुओं को समय रहते आत्याधुनिक चिकित्सा सहायता पहुंचने में मदद मिलेगी।