ग्रीन दिल्ली एप पर आयीं प्रदूषण संबंधी 96 फीसदी शिकायतों का निपटारा किया गया- गोपाल राय

Uncategorized
  • ग्रीन दिल्ली एप पर सबसे ज्यादा शिकायत एमसीडी, डीडीए और पीडब्ल्यूडी के आयीं
  • ग्रीन दिल्ली एप पर अभी तक 34 हजार से ज्यादा शिकायतें आई हैं, जिनमें से 33 हजार के करीब शिकायत दूर हुई हैं- गोपाल राय
  • ग्रीन दिल्ली एप के माध्यम से दिल्ली का कोई भी नागरिक प्रदूषण संबंधी शिकायत‌ कर सकता है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाती है – गोपाल राय

नई दिल्ली, 23 दिसंबर, 2021

केजरीवाल सरकार ग्रीन दिल्ली ऐप के माध्यम से मिली शिकायतों में से 32897 को दूर कर चुकी हैं। ग्रीन दिल्ली ऐप के माध्यम से 34411 शिकायतें अभी तक आई हैं। सबसे ज्यादा शिकायत एमसीडी, डीडीए और पीडब्ल्यूडी के आयी । दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अभी तक ग्रीन दिल्ली एप पर आयीं प्रदूषण संबंधी 96 फीसदी शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है। ग्रीन दिल्ली एप के माध्यम से दिल्ली का कोई भी नागरिक प्रदूषण संबंधी शिकायत‌ कर सकता है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाती है ।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में सबसे अहम कड़ी दिल्ली ग्रीन एप है। क्योंकि दिल्ली के दो करोड़ लोगों को प्रदूषण के खिलाफ युद्ध से जोड़ती है। दिल्ली का कोई भी नागरिक एप के माध्यम से प्रदूषण की शिकायत कर सकता है। जिसके माध्यम से सरकार आगे का एक्शन लेती है। यह ऐप, दिल्ली के 27 विभाग का संयुक्त प्लेटफार्म है। ग्रीन दिल्ली ऐप पर जितनी शिकायतें आती हैं, उनपर सभी 27 विभागों के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की जाती है। जिसमें केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम के भी विभाग शामिल हैं। इस ऐप को संचालित करने के लिए हर विभाग में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि अभी तक इस ऐप का परिणाम बेहतर रहा है। अभी तक ऐप के माध्यम से लगभग 34411 हजार शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 32897 शिकायत दूर हुई हैं।

ग्रीन दिल्ली ऐप पर कर सकते हैं ये शिकायत

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ग्रीन दिल्ली ऐप को लेकर एक सवाल उठता है कि हम कौन सी शिकायत करें। ग्रीन दिल्ली ऐप पर प्रदूषण से संबंधित शिकायतों को ही दूर किया जाता है। ग्रीन दिल्ली ऐप पर 10 तरह की शिकायतें कर सकते हैं।

  1. अगर आपके आसपास औद्योगिक ‌क्षेत्र है और वहां पर प्रदूषण दिखता है तो शिकायत कर सकते हैं।
  2. अगर पार्क में पत्तियां-बायोमास जल रहा है तो उसकी शिकायत कर सकते हैं।
    3.अगर कूड़ा या प्लास्टिक वेस्ट जल रहा है तो उसकी भी शिकायत कर सकते हैं।
  3. निर्माण-डिमोलिशन के कारण धूल प्रदूषण हो रहा है तो उसकी शिकायत कर सकते हैं।
  4. दिल्ली के अंदर सीएनडी वेस्ट सड़क किनारे या खाली जगह पर फेंका जा रहा है तो शिकायत कर सकते हैं।
  5. सड़क किनारे या खाली जगह पर कूड़ा फेंका हुआ है और जलाया जा रहा है तो उसकी शिकायत कर सकते हैं।
  6. अगर कोई गाड़ी ज्यादा धुआं छोड़कर प्रदूषण कर रही है तो उसकी शिकायत कर सकते हैं।
  7. सड़क पर गड्डे ज्यादा हैं और वहां से धूल उड़ रही है तो उसकी शिकायत कर सकते हैं।
  8. यदि किसी रोड पर धूल फैली है तो उसकी शिकायत कर सकते हैं।
  9. अगर कहीं पर ध्वनि प्रदूषण हो रहा है उसकी भी शिकायत कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *