कोविड-19 अपडेट

दैनिक समाचार

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 140.31 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं

भारत में वर्तमान में 77,516 सक्रिय मामले

सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं, वर्तमान में 0.22 प्रतिशत, मार्च 2020 के बाद से सबसे कम

स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.40 प्रतिशत, मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक

पिछले 24 घंटों के दौरान 7,051 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,42,15,977 मरीज स्वस्थ हुए

बीते चौबीस घंटे के दौरान 6,650 नए मामले सामने आए

दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.57 प्रतिशत है, पिछले 81 दिनों से 2 प्रतिशत से कम

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.59 प्रतिशत है; पिछले 40 दिनों से 1 प्रतिशत से कम है

अभी तक कुल 66.98 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं

राज्यों में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले

क्रम संख्याराज्यओमिक्रोन मामलों की संख्याअस्पताल से छुट्टी/स्वस्थ हुए/स्थानांतरित मामले
1महाराष्ट्र8842
2दिल्ली6723
3तेलंगाना380
4तमिल नाडु340
5कर्नाटक3115
6गुजरात305
7केरल270
8.राजस्थान2219
9.हरियाणा42
10.ओडिसा40
11.जम्मू-कश्मीर33
12.पश्चिम बंगाल31
13.आंध्र प्रदेश21
14.उत्तर प्रदेश22
15.चंडीगढ़10
16.लद्दाख11
17.उत्तराखंड10
 कुल358114

***

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *