कोविड-19 अपडेट

दैनिक समाचार

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 142.47 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं

भारत में वर्तमान में 75,456 सक्रिय मामले

सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.22 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे कम

स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.40 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक

पिछले 24 घंटों के दौरान 6,450 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,42,43,945 मरीज स्वस्थ हुए

बीते चौबीस घंटे के दौरान 6,358 नए मामले सामने आए

दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.61 प्रतिशत है,पिछले 85 दिनों से 2 प्रतिशत से कम

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.64 प्रतिशत है; पिछले 44 दिनों से 1 प्रतिशत से कम है

अभी तक कुल 67.41 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं

राज्यों में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले

क्रम संख्याराज्यओमिक्रोन मामलों की संख्याअस्पताल से छुट्टी/स्वस्थ हुए/स्थानांतरित मामले
1महाराष्ट्र16761
2दिल्ली16523
3केरल571
4तेलंगाना5510
5गुजरात4910
6राजस्थान4630
7तमिल नाडु3416
8.कर्नाटक3115
9.मध्य प्रदेश97
10.ओडिसा80
11.आंध्र प्रदेश61
12.पश्चिम बंगाल61
13.हरियाणा42
14.उत्तराखंड40
15.चंडीगढ़32
16.जम्मू-कश्मीर33
17.उत्तर प्रदेश22
18.गोवा10
19.हिमाचल प्रदेश11
20.लद्दाख11
21.मणिपुर10
 कुल653186

***

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *