अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय सचिव रविंद्र सिंह बालियान आम आदमी पार्टी में शामिल

दैनिक समाचार
  • आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने सभी का पार्टी में स्वागत किया
  • ‘आप’ विधायक दिलीप पांडेय और संजीव झा ने टोपी और पटका पहनाकर सभी को पार्टी में शामिल किया
  • पिछले कुछ वर्षों से आम आदमी पार्टी ने जिस प्रकार से राजनीति से भ्रष्टाचार खत्म करने का बेड़ा उठाया है, उससे मैं बेहद प्रभावित हुआ हूं- रविंद्र सिंह बालियान

नई दिल्ली: 3 जनवरी 2022

केजरीवाल सरकार द्वारा स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क और वाईफाई समेत तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने आज अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय सचिव रविंद्र सिंह बालियान का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया। ‘आप’ विधायक दिलीप पांडेय और संजीव झा ने टोपी और पटका पहनाकर सभी को पार्टी में शामिल किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी से आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल खान भी मौजूद थे।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी की आम आदमी पार्टी को दिल्ली से बाहर भी लोगों ने पसंद करना शुरू कर दिया है। केजरीवाल सरकार की नीतियों और दिल्ली विकास मॉडल से प्रभावित होकर देश के अलग-अलग क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग ‘आप’ परिवार में शामिल हो रहे हैं। उसी श्रृंखला में आज रविंद्र सिंह बालियान जी आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। वह वर्तमान में अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय सचिव हैं। उससे पहले 2006-2012 तक वह जनता दल (एस) के दिल्ली प्रदेश युवा अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा वह साल 2000-2005 तक ग्राम हड़ोली मुज्जफरनगर, उत्तर प्रदेश के प्रधान रहे हैं। कोरोना के दौरान उन्होंने मजदूरों और गरीबों को भोजन व राशन बांटने का काम किया। किसान आंदोलन में भी उन्होंने सक्रिय रूप से सहयोग किया। मैं रविंद्र जी का आम आदमी पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता, विधायक और विधानसभा में चीफ व्हिप दिलीप पांडेय ने कहा कि बहुत ही हर्ष की बात है कि रविंद्र सिंह बालियान जी आज इस परिवार का हिस्सा बन रहे हैं। जाट समाज का जो सबसे बड़ा संगठन है, रविंद्र जी ने तीनों बॉर्डर पर किसान आंदोलन का मोर्चा संभाला। मैं अगर 8-10 साल पहले की बात करूं तो वह भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का भी हिस्सा रहे। अलग-अलग समय पर अलग-अलग आंदोलन में अपनी भूमिका निभाते रहे। मुझे विश्वास है कि इनके जुड़ने से न सिर्फ हमारा परिवार बड़ा होगा बल्कि मजबूत भी होगा। उनके साथ कई अन्य साथी भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इसमें वैभव जैन, संदीप दहिया, मनु शर्मा, ओमेंद्र चौधरी, अमित उज्जवल, दीपक तोमर, जितेंद्र मलिक, धमेंद्र, हरिंदर मलिक, राजेंद्र चौधरी, रवीश चौधरी, सतीश चौधरी और सर्वेश त्यागी शामिल हैं। मैं सभी का आम आदमी पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं।

आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर रविंद्र सिंह बालियान ने कहा कि आम आदमी पार्टी में शामिल करने के लिए मैं यहां उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहूंगा। यहां जुड़ने से कई साल पहले ही मैं राजनीति से दूर हो गया क्योंकि हर तरफ सिर्फ भ्रष्टाचार है। आज पिछले कुछ वर्षों से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने जिस प्रकार से राज्य से भ्रष्टाचार खत्म करने का बेड़ा उठाया है, उससे मैं बेहद प्रभावित हुआ और आम आदमी पार्टी में शामिल होने का मन बनाया। किसान आंदोलन के दौरान भी आम आदमी पार्टी ने हर संभव तरीके से सहयोग किया, जिसकी मुझे बेहद खुशी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *