दिल्ली कॉंग्रेस के विधिक एवं मानव अधिकार के चेरमेन एडवोकेट सुनील कुमार ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल तथा मुख्यमंत्री को चिठी लिखकर दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन (DSSSB) के द्वारा टीजीटी इंग्लिश (महिला) (पोस्ट कोड 51/21) के लिए सफल हुए ओबीसी (नान क्रीमी लेयर) उम्मीद्वारों के लिए जाती प्रमाण पत्र अपलोड करने कि दिल्ली में सामान्य हालात होने तक छूट मांगी।
दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है और एस॰डी॰एम कार्यालयों में पब्लिक डीलिंग बंद है ऐसे में वर्तमान का ओबीसी (नान क्रीमी लेयर) का प्रमाण पत्र बन पाना मुश्किल है तथा आखरी तारीख 22 जनवरी, 2022 रखी गई है, सेंकड़ों टीजीटी (इंग्लिश) महिला उम्मीद्वारों का भविष्य खतरें में हैं-एडवोकेट सुनील कुमार
8 जनवरी, 2022:- दिल्ली कॉंग्रेस के विधिक एवं मानव अधिकार के चेरमेन एडवोकेट सुनील कुमार ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, चेरमेन दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन (DSSSB) , चेरमेन दिल्ली ओ॰बी॰सी॰ कमिशन को पत्र लिखकर टीजीटी इंग्लिश (फीमेल) (पोस्ट कोड 51/21) के लिए सफल हुए ओबीसी (नान क्रीमी लेयर) उम्मीद्वारों के लिए जाती प्रमाण पत्र अपलोड करने कि दिल्ली में सामान्य हालात होने तक छूट मांगी। पत्र की कापी स्लग्न है।
एडवोकेट सुनील कुमार ने अपने पत्र में लिखा के दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन (DSSSB),ने 05-01-2022 के नोटिफ़िकेशन में कहा है कि दिल्ली में टीजीटी इंग्लिश (फीमेल) (पोस्ट कोड 51/21) के लिए सफल हुए उम्मीद्वारों को दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन (DSSSB) के पोर्टल पर 08-01-2022 से 22-01-2022 तक अपलोड होने चाहिए अन्यथा अभ्यार्थी कि उम्मीद्वारी रद कर दी जाएगी और किसी भी आधार पर अन्य अवसर नहीं दिया जाएगा।
एडवोकेट सुनील कुमार ने कहा कि ओबीसी (नान क्रीमी लेयर) के प्रमाण पत्र कि अवधि एक वर्ष होती है तथा इन उम्मीद्वारों को अपने प्रमाण पत्र रीनयू करवाकर जमा करवाने पड़ेंगे जो कि वर्तमान के हालातों में मुश्किल है, दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है और एस॰डी॰एम कार्यालयों में पब्लिक डीलिंग बंद है ऐसे में वर्तमान का ओबीसी (नान क्रीमी लेयर) का प्रमाण पत्र बन पाना मुश्किल है तथा आखरी तारीख 22 जनवरी, 2022 रखी गई है, सेंकड़ों महिला उम्मीद्वारों का भविष्य खतरें में हैं।
एडवोकेट सुनील कुमार ने कहा कि उराज्यपाल संबन्धित विभाग को निर्देश जारी करके कहें कि जब तक दिल्ली में हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक ओबीसी (नान क्रीमी लेयर) के उम्मीद्वारों को वर्तमान का प्रमाण पत्र अपलोड करने से छूट दिलवाई जाए या समबन्धित विभाग सफल हुए उम्मीद्वारों से अंडरटेकिंग लेकर भी चयन प्रक्रिया जारी रख सकते है।