(शरद भटनागर ब्यूरो चीफ, मेरठ)
मेरठ, प्रदेश के लगभग प्रत्येक जिले में करोना अपने पैर पसार चुका है। ऐसे में दिल्ली एनसीआर से सटे मेरठ में भी करोना पेशेंट ओं की संख्या बढ़ रही है। इसमें जन सामान्य तथा व्यापारी वर्ग में चिंता की लकीरें स्पष्ट देखी जा सकती हैं। किराना व्यापारी ,डेयरी उद्योग, प्रकाशन उद्योग ,फल साग सब्जी विक्रेता तथा नौकरीपेशा लोग भविष्य को लेकर अधिक चिंतित है। न्यू राजेंद्र डेरी के संचालक दीपक अग्रवाल ने बताया कि दूध को छोड़कर अन्य डेयरी उत्पादों की बिक्री पर भारी असर पड़ा है। बिक्री निरंतर कम हो रही है। लिसाड़ी के सब्जी विक्रेता ओमपाल ने बताया कि लोगों की आमदनी पर असर पड़ा है लोग कम मात्रा में सब्जी खरीद रहे हैं। स्कूल शिक्षिका सविता कुमारी ने कहा कि स्कूल बंद हो जाने पर वेतन नहीं मिलता गृहस्थी चलाना मुश्किल हो रहा है। इसी प्रकार तमाम व्यापारियों और आम नागरिक चिंतित और परेशान है।
साप्ताहिक लॉक डाउन की चिंता भी इस
परेशानी का कारण है। पिछले लॉकडाउन में व्यापारियों को बहुत हानि उठानी पड़ी थी।