प्रतिष्ठित आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) सप्ताह (10-16 जनवरी, 2022)

दैनिक समाचार

भारी उद्योग मंत्रालय के तहत केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भोपाल, 10 से 16 जनवरी, 2022 तक “आजादी का अमृत महोत्सव” मना रहा है। “आजादी का अमृत महोत्सव” समारोह के एक हिस्से के रूप में, बीएचईएल, भोपाल में ”स्वतंत्रता आंदोलन के गुमनाम नायकों” पर प्रदर्शनी का उद्घाटन और संरचना पोर्टल पर ”आइडिया जनरेशन चैलेंज” पर प्रस्तुति का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया। भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव श्री अरुण गोयल नई दिल्ली से वर्चुअल तौर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. नलिन सिंघल, कार्यात्मक निदेशक, कार्यकारी निदेशकों, महाप्रबंधकों और बीएचईएल की इकाइयों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न स्थानों से हिस्सा लिया।

बीएचईएल, भोपाल के महाप्रबंधक एवं प्रमुख श्री सुशील कुमार बावेजा ने उद्घाटन भाषण दिया। इसके बाद बीएचईएल का एंथम गाया गया। एजीएम (एचआर) श्री बिनॉय कुमार ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और भारी उद्योग राज्य मंत्री के आजादी का अमृत महोत्सव पर भेजे संदेश को पढ़कर सुनाया। श्री अरुण गोयल ने वर्चुअल तौर पर मध्यप्रदेश से ”स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों” पर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके बाद तांतिया भील, अवंतीबाई लोधी, सदाद खान, झलकारी बाई, भगीरथ सिलावट, राजा शंकर शाह, भीमा नायक, कुंवर रघुनाथ शाह, श्रीमती सहोदरा बाई राय तथा राजा बख्तावर सिंह जैसे गुमनाम नायकों पर संक्षिप्त विवरण दिया गया और प्रगति दीर्घा में “स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों की पिक्चर गैलरी” का अनावरण किया गया। समारोह के दौरान एजीएम (एचआरडी) श्री अमिताभ दुबे और वरिष्ठ अभियंता (एचआरडी) श्री अरविंद तिवारी ने प्रदर्शन पर इन-हाउस निर्मित विभिन्न भारी औद्योगिक उत्पादों के मॉडल पर जानकारी दी। कॉर्पोरेट स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा “आइडिया जनरेशन चैलेंज” पर प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

Description: C:\Users\ALI AADIL\Downloads\DSC_0142.JPG
Description: C:\Users\ALI AADIL\Downloads\DSC_0105.JPG

भारत अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। आज़ादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत के 75 साल और यहां के लोगों, संस्कृति एवं उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का उत्सव मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। यह महोत्सव भारत के लोगों को समर्पित है, जिन्होंने न केवल भारत की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है बल्कि उनमें आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित भारत 2.0 के लक्ष्य को पूरा करने के प्रधानमंत्री मोदी के विजन को आगे बढ़ाने की शक्ति और क्षमता भी है।

*******

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *