एलजी साहब की मंजूरी के बाद दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, बाजारों में ऑड-ईवन प्रोटोकॉल को किया जाएगा ख़त्म, प्राइवेट ऑफिस भी 50% की क्षमता के साथ खुल सकेंगे- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और लोगों के सामने जीवनयापन का संकट खड़ा न हो इसलिए ये प्रतिबंध हटाना जरूरी- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
दिल्ली में पिछले दस दिनों में पोजिटिविटी रेट 31% से घटकर हुई 17% कोरोना के मामलों में भी तेजी से हो रही है गिरावट-उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
21 जनवरी, नई दिल्ली
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार धीरे-धीरे कम हो रही है और संक्रमण दर में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है| अर्थव्यवस्था दोबारा पटरी पर लौटे इसके लिए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाने करने के साथ-साथ बाजारों से ऑड-इवन सिस्टम खत्म करने और प्राइवेट दफ्तरों को 50% की क्षमता के साथ शुरू करने के लिए उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजा है| उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद दिल्ली में ये पाबंदियां ख़त्म हो जाएगी| शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस-कांफ्रेस के माध्यम से ये जानकारी साझा की|
श्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कोरोना बढ़ते मामलों के कारण संक्रमण को रोकने और लोगों की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए कई प्रतिबंध लगाए गए थे| लेकिन अब कोरोना के संक्रमण की दर कम हो चुकी है और ऐसा लगता है कि इसका पीक टाइम बीत चुका है| उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को दिल्ली में कोरोना के सबसे अधिक लगभग 28,000 मामले सामने आए थे और करीब 8-10 दिन पहले पॉजिटिविटी रेट करीब 31% पहुँच गई थी लेकिन अब संक्रमण की दर घटकर 17% पर आ गई है और ये लगातार कम होती जा रही है|
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना भी जरुरी है| पिछले 2 सालों में लोगों के सामने नौकरी का संकट खड़ा हुआ और अर्थव्यवस्था को भी भारी नुकसान हुआ है| ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो और लोगों के सामने जीवनयापन का संकट खड़ा न हो इसलिए ये बेहद जरुरी है कि लोग वापस नौकरियों पर लौटे और बाज़ार खोले जाए| इसलिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता और व्यापारियों के हितों का ध्यान रखते हुए कुछ पावंदियों को हटाने का निर्णय लिया है और उसे मंजूरी दिलाने के लिए उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजा है श्री सिसोदिया ने कहा कि उपराज्यपाल की मंजूरी मिलने के तुरंत बाद से दिल्ली में ये पाबंदियां हटा दी जाएगी| :
उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद किन पाबंदियों को हटाया जाएगा
- दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू को हटा दिया जाएगा|
- ऑड-इवन का सिस्टम खत्म किया जाएगा और बाज़ारों में अब सभी दुकानें खुल सकेंगी|
- प्राइवेट दफ्तरों को 50% की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी जाएगी|
उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते जनवरी के पहले सप्ताह से दिल्ली में कुछ पाबंदियां लगाई गई थी इसमें वीकेंड कर्फ्यू, बाजारों में ऑड-ईवन सिस्टम व प्राइवेट दफ्तरों को 100% वर्क फ्रॉम-होम करने का आदेश दिया गया था ताकि संक्रमण की गति को रोका जा सके| ये सभी उपाय कारगर साबित हुए और न केवल दिल्ली में संक्रमण की दर कम हुई है बल्कि कोरोना के मामले भी तेजी से घट रहे है|