नई दिल्ली, 21 जनवरी, 2022 – दिल्ली वक्फ बोर्ड के अंतर्गत आने वाली दिल्ली की मस्जिदों के ईमामों, मुआजिनों, और सुरक्षा गार्डों के पिछले 7 महीनों का रुका हुआ वेतन देने की मांग को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के कार्यालय में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में यह भी मांग की गई की इनका वेतन मुख्यमंत्री द्वारा वेतनवृद्धि घोषणा के अनुसार दिया जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमेन अली मेंहदी, चॉदनी चौक जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मिर्जा जावेद अली, बाबरपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष चौ0 जुबैर अहमद और कौमी तंजीम के अध्यक्ष मौहम्मद हिदायतुल्लाह सहित मुस्लिम समाज के कई सहयोगी भी शामिल थे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली की मस्जिदों के ईमामों, मुआजिनों, और सुरक्षा गार्डों को वेतन देने की जिम्मेदारी दिल्ली वक्फ बोर्ड की होती है परंतु पिछले 7 महीनां इन्हें वेतन नही दिया गया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में व्याप्त भ्रष्टाचार करके मौजूदा आथारिटी ने वक्फ बोर्ड का खजाना खाली कर दिया है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की सम्पतियों का जो किराया आता है और उसी फंड से ही ईमामों, मुआजिन्स, और सुरक्षा गार्डों को वेतन दिया जाता है।
चौ0 अनिल कुमार ने बताया कि ज्ञापन में मस्जिदों के ईमामों सहित मुआजिनां, और सुरक्षा गार्डों के वेतन को तुरंत देने की मांग के साथ-साथ वेतन में बढ़ोतरी की मांग भी गई है। उन्होंने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनावों से पूर्व अरविन्द केजरीवाल ने ईमामों, मुआजिनों का वेतन बढ़ाने का वायदा किया था जिसे अभी तक पुरा नही किया गया। ज्ञापन में ईमामों का वेतन बढ़ाकर 45,000 रुपये, मुआजिनों का वेतन 30,000 रुपये और सुरक्षा गार्डों का वेतन 17,000 रुपये करने की मांग रखी गई, जिसे तुरंत प्रभाव से लागू किया जाना चाहिए।
अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमेन श्री अली मेंहदी ने बताया कि ईमामों, मुआजिनों के लम्बित वेतन के संबध में पिछले वर्ष दिल्ली कांग्रेस ने 31 मई को भी दिल्ली सरकार को प्रतिवेदन दिया था परंतु अरविन्द केजरीवाल मस्जिदों के ईमामों, मुआजिनों, सुरक्षा गार्डों को वेतन देने के मामले में पूरी तरह असंवेदनशील है। जबकि कोविड महामारी के कारण दिल्ली में मस्जिदों के ईमामों सहित सभी सहयोगी आर्थिक संकट से जूझ रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय किए गए अपने वायदे को निभाना चाहिए और ईमामों, मुआजिनों और सुरक्षा गार्डों के वेतन में वृद्धि करके तुरंत प्रभाव से देना चाहिए।