कानपुर नगर, 8 फरवरी। कानपुर नगर के गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर अपने नेता प्रियंका गांधी के बुलंद नारा “मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं” के साथ मैदान में डटी हुई हैं। जिसका उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र की बेटी होने, शिक्षित एवं युवा प्रत्याशी होने का लाभ भी उन्हें मिल रहा है।
क्षेत्र के तीसों बस्तियों में भ्रमण एवं मतदाताओं से रूबरू होने में अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूरा जोर लगाई हुई हैं।
उन्होंने हमारे प्रतिनिधि अनुराग बक्षी को बताया कि इस क्षेत्र में कई नहरें एवं नाले हैं, जो मरे हुए पशुओं और गंदगी से बिजबिजा रहे हैं। इस पर चुने हुए जन प्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है, जबकि लोकसभा, विधानसभा और नगर निगम तक भाजपा की सरकार है। इसका खामियाजा उन्हें इस चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
जनसमर्थन से लबरेज करिश्मा ठाकुर ने कहा कि वर्षों से हमारा क्षेत्र और नगर के विकास की राह ढूंढ रहा है, वह भाजपाइयों के जुमले और वादाखिलाफी में भटक गया है, जिसे वापिस यहां लाने के लिए हम और हमारी पार्टी जी जान लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जनता हमें नेता नहीं अपना बहन और बेटी मानकर समर्थन दे। हम चौबीस घंटे उनकी सेवा में तत्पर रहेंगे।