-इन सारी पार्टियों ने मिलकर 70 साल में पंजाब को लूट लिया- अरविंद केजरीवाल
-आम आदमी पार्टी की सरकार तो बन ही रही है, लेकिन हमें 80 से अधिक सीट लाकर एक मजबूत सरकार बनानी है- अरविंद केजरीवाल
-सभी से अपील है कि एक-एक वोट झाड़ू पर पड़ना चाहिए, सारे वोट पड़ गए, तो हमें 80 सीट पार करने से कोई नहीं रोक सकता- अरविंद केजरीवाल
- मैं गारंटी देकर जा रहा हूँ, जिन-जिन लोगों को पर्ल कंपनी ने लूटा है, उनका पैसा वापस दिलवाएंगे- अरविंद केजरीवाल
- अभी तक की सरकारों ने पर्ल वालों के साथ मिलकर उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया- अरविंद केजरीवाल
- सारे फर्जी पर्चे रद्द कर पर्चा राज खत्म करेंगे और सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेंगे- अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली/पंजाब, 14 फरवरी, 2022
‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब में ताबड़तोड़ तीन नुक्कड़ सभाएं कर जनता से आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। इस दौरान ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से अपील करते हुए कहा कि पंजाब के सुनहरे भविष्य के लिए झाड़ू का बटन दबाकर एक ईमानदार और मजबूत सरकार बनाएं। इन सारी पार्टियों ने मिलकर 70 साल में पंजाब को लूट लिया है। आम आदमी पार्टी की सरकार तो बन ही रही है, लेकिन हमें 80 से अधिक सीट लाकर एक मजबूत सरकार बनानी है। इसलिए सभी से अपील है कि एक-एक वोट झाड़ू पर पड़ना चाहिए। सारे वोट पड़ गए, तो हमें 80 सीट पार करने से कोई नहीं रोक सकता। इस दौरान ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गारंटी भी दी कि सरकार बनने के बाद जिन-जिन लोगों को पर्ल कंपनी ने लूटा है, उनका पैसा वापस दिलवाएंगे। साथ ही, सारे फर्जी पर्चे रद्द कर पर्चा राज खत्म करेंगे और सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेंगे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब में ताबड़तोड़ तीन नुक्कड़ सभाएं की। पहली सभा दोपहर करीब 2 बजे शाम चौरसिया में की, दूसरी सभा दोपहर करीब 3 बजे होशियारपुर में सेशन चौक और तीसरी सभा फगवाड़ा इलाके में शाम 4 बजे की। इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की जनता से अपील की। तीनों ही नुक्कड़ सभा में बड़ी तादात में समर्थकों की भीड़ रही। लोग ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके और पंजाब में सरदार भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की भारी बहुमतों के साथ सरकार बनाने का भरोसा दिया। इस दौरान ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल को देखने के लिए और उन्हें सुनने के लिए लोग घरों की बालकनी और छतों पर जमा हो गए थे। ‘आप’ संयोजक ने हाथ लहराकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश का चहुंमुखी विकास करने का भरोसा दिए।
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शाम चौरसिया इलाके में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा मैं गारंटी देकर जा रहा हूं कि हमारी सरकार बनने के बाद यहां पर अस्पताल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब में पर्ल कम्पनी ने कई लोगों को लूटा है। अभी तक जितनी भी सरकारें आई, सभी ने पर्ल वालों के साथ मिलकर उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। आज मैं आपको गारंटी देता हूं कि जिन- जिन लोगों को पर्ल कंपनी ने लूटा है, उनको न्याय दिलाएंगे और पैसा वापस दिलवाएंगे। अब 20 फरवरी को चुनाव है। हम सबको केवल झाडू का बटन दबना है।
‘आप’संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मुझे एक लड़का मिला। मैंने उससे पूछा कि किसको वोट दोगे, तो बोला झाड़ू को। मैंने कहा अगर दूसरी पार्टी वाले पैसे और दारू लेकर आएंगे तब? लड़के ने कहा कि पैसे और दारू उनसे ले लूंगा और वोट झाड़ू को दे दूंगा। मैंने उससे कहा कि यह ठीक नहीं है। मैंने उसको गिनवाया कि हमारी सरकार आएगी लोगों का फ्री में इलाज करेगी। बच्चों को फ्री में शिक्षा देगी और बिजली मुफ्त करेगी। महिलाओं को एक-एक हजार रुपए हर महीने देगी। यह सारा मिलाकर 5 साल में लगभग 7 लाख का फायदा हर परिवार को होगा। मैंने उससे कहा कि हम 7 लाख रुपए का फायदा कराएंगे और तुम उनसे 2000 रुपए लोगे, तो क्या फायदा। लड़का सोच कर कहा है कि उनसे 2 हजार रुपए भी ले लूंगा और आपसे 7 लाख भी ले लूंगा। मैंने कहा वो कैसे? तो बोला कि 2 हजार उनसे ले लूंगा और वोट झाड़ू को दूंगा। सरकार आपकी बनवा दूंगा। उसके बाद आपसे 7 लाख का फायदा करा लूंगा।
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में हम भ्रष्टाचार खत्म करेंगे। दिल्ली में हमने कट्टर ईमानदार सरकार बनाई है। अब पंजाब में पहली बार ईमानदार सरकार बनेगी। हम सारे झूठे पर्चे रद्द करेंगे और पर्चा राज खत्म करेंगे। जितने कच्चे कर्मचारी हैं, उन सभी को पक्का किया जाएगा। मीडिया दिखा रहा है कि 60 से 65 सीट आ रही है। इसका मतलब साफ है कि सरकार तो बन ही रही है। परंतु अपने को 80 से अधिक सीट लेनी है और मजबूत सरकार बनानी है। इसीलिए तीन-चार दिन रह गए हैं। अपने सभी दोस्तों-रिश्तेदारों को फोन करो और चुनाव वाले दिन एक-एक वोट झाड़ू को पडना चाहिए। सारे वोट पड़ गए, तो हमें 80 सीट पार करने से कोई भी नहीं रोक सकता। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जो भी वोट पड़ेगा, वो सीधा वोट मेरे और सरदार भगवंत मान के पास पहुंचेगा। भगवंत मान ईमानदार आदमी हैं और ईमानदार सरकार बनाएंगे।
फगवाड़ा में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के भविष्य के लिए 20 फरवरी को झाड़ू के बटन को दबाना है। पंजाब के बच्चों के भविष्य के लिए ईमानदार सरकार बनानी है। इन सारी पार्टियों ने 70 साल में पंजाब को लूट लिया। इस बार हम को ईमानदार सरकार बनानी है।