जनवरी, 2022 के लिए भारत में थोक मूल्य (आधार वर्ष 2011-12) की सूचकांक संख्याएं जारी

दैनिक समाचार

जनवरी, 2021 की तुलना में जनवरी, 2022 के दौरान मुद्रास्फीति की वार्षिक दर 12.96 प्रतिशत (अनंतिम) रही। यह नवम्‍बर 2021 के 14.87 प्रतिशत तथा दिसम्‍बर, 2021 के 13.56 से निरंतर गिरावट है। जनवरी, 2022 में पिछले वर्ष की इस अवधि की तुलना में मुद्रास्फीति की ऊंची दर मुख्‍य रूप से खनिज तेलों, कच्चे पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस, मूल धातुओं, रसायनों तथा रासायनिक उत्‍पादों, खाद्य सामग्रियों आदि की कीमत में वृद्धि के कारण हुई।

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के आर्थिक सलाहकार कार्यालय ने जनवरी, 2022 (अनंतिम) और नवम्‍बर, 2021 (अंतिम) के लिए भारत में थोक मूल्य सूचकांक संख्याएं जारी कर दी है। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के अनंतिम आंकड़े देश भर में संस्थागत स्रोतों और चुनी हुई विनिर्माण इकाइयों से प्राप्त आंकड़ों के साथ संकलित किए जाते हैं और हर महीने की 14 तारीख (या अगले कार्य दिवस) को जारी किए जाते हैं। 10 सप्ताह के बाद अनंतिम सूचकांक को अंतिम रूप दे दिया गया है और अंतिम आंकड़े जारी कर दिए गए हैं।

थोक मूल्‍य सूचकांक के घटकों तथा पिछले 3 महीनों में मुद्रास्‍फीति में वार्षिक परिवर्तन इस प्रकार है :

सूचकांक संख्या और मुद्रास्फीति की वार्षिक दर (वर्ष दर वर्ष)*
सभी जिंस/प्रमुख समूहभारांक (%)नवम्‍बर-21 (एफ)दिसम्‍बर-21 (पी)जनवरी-22 (पी)
सूचकांकमुद्रास्‍फीतिसूचकांकमुद्रास्‍फीतिसूचकांकमुद्रास्‍फीति
सभी जिंस100.0143.714.87142.413.56142.912.96
I  प्राथमिक वस्तुएं22.6168.410.21167.813.38165.013.87
II ईंधन व बिजली13.2136.044.37128.232.30133.232.27
III.   विनिर्मित उत्पाद64.2136.612.34136.410.62137.19.42
खाद्य सूचकांक24.4170.66.83169.09.24166.39.55

नोट: पी: अनंतिम, एफ: अंतिम, * पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में गणना की गई  डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति की वार्षिक दर         

थोक मूल्य सूचकांक की माह दर माह परिवर्तन के आधार पर मुद्रास्फीति की मासिक दर दिसम्‍बर, 2021 की तुलना में जनवरी, 2022 के दौरान 0.35 प्रतिशत रही। पिछले 6 महीनों के लिए डब्‍ल्‍यूपीआई सूचकांक में मासिक परिवर्तन का सारांश इस प्रकार है:

डब्‍ल्‍यूपीआई सूचकांक में माह दर माह (माह दर माह प्रतिशत) परिवर्तन#
सभी जिंस/प्रमुख समूहभारांकअगस्‍त-21सितम्‍बर-21अक्‍टूबर-21नवम्‍बर-21दिसम्‍बर-21(पी)जनवरी-22 (पी)
सभी जिंस1000.890.882.402.13-0.900.35
I  प्राथमिक वस्तुएं22.620.711.483.363.31-0.36-1.67
II  ईंधन व बिजली13.152.340.935.887.94-5.743.90
III विनिर्मित उत्पाद64.230.680.601.420.52-0.150.51
खाद्य सूचकांक24.380.441.252.842.34-0.94-1.60

नोट: पी: अनंतिम, # पिछले महीने की तुलना में गणना की गई माह दर माह डब्ल्यूपीआई पर आधारित मुद्रास्फीति की मासिक दर।

थोक मूल्‍य सूचकांक के प्रमुख समूहों में माह दर माह परिवर्तन :

प्राथमिक वस्तुएं (भारांक 22.62 प्रतिशत): इस प्रमुख समूह का सूचकांक जनवरी, 2022 में (-1.67 प्रतिशत) गिरकर 165.0 प्रतिशत (अनंतिम) हो गया जो दिसम्‍बर, 2021 के दौरान 167.8 (अनंतिम) था। दिसम्‍बर, 2021 की तुलना में जनवरी, 2022 के दौरान खनिजों (11.08 प्रतिशत) तथा अखाद्य वस्तुओं (0.37 प्रतिशत) की कीमतों में वृद्धि हुई। दिसम्‍बर, 2021 की तुलना में जनवरी, 2022 में खाद्य पदार्थों (-2.61 प्रतिशत) तथा कच्चे पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस की कीमतों में (-5.11 प्रतिशत) की गिरावट आई।

ईंधन एवं बिजली (भारांक 13.15 प्रतिशत): इस प्रमुख समूह का सूचकांक दिसम्‍बर, 2021 के 128.2 प्रतिशत (अनंतिम) की तुलना में जनवरी, 2022 के दौरान (3.9 प्रतिशत) बढ़कर 133.2 प्रतिशत (अनंतिम) हो गया। दिसम्‍बर, 2021 की तुलना में जनवरी, 2022 में बिजली की कीमत में (15.94 प्रतिशत) तथा खनिज तेलों की कीमत में (0.83 प्रतिशत) की वृद्धि हुई। कोयला की कीमत में बदलाव नहीं हुआ।

विनिर्मित उत्पाद (भारांक 64.23 प्रतिशत): इस प्रमुख समूह के सूचकांक में दिसम्‍बर, 2021 के 136.4 प्रतिशत (अनंतिम) की तुलना में जनवरी, 2022 में (0.51 प्रतिशत) की वृद्धि हुई और यह 137.1 प्रतिशत (अनंतिम) हो गया। दिसम्‍बर, 2021 की तुलना में जनवरी, 2022 के दौरान विनिर्मित उत्पादों के लिए 22 एनआईसी दो अंकीय समूहों में से 18 समूहों में वृद्धि हुई, जबकि तीन समूहों में मूल्‍यों में गिरावट देखी गई। कीमतों की बढोतरी में मुख्य रूप से मूल धातुओं, मोटर वाहन, ट्रेलरों तथा सेमी ट्रेलरों, मशीनरी तथा उपकरण, कपड़ा तथा रसायन तथा रासायनिक उत्‍पादों का योगदान रहा। कुछ समूहों में देखी गई गिरावट में लकड़ी तथा लकड़ी मैन्‍युफैक्‍चर, कॉर्क, तम्‍बाकू उत्‍पाद तथा फार्मासिक्‍युटल, औषधीय रसायन तथा वनस्‍पति उत्‍पाद शामिल है। दिसम्‍बर, 2021 की तुलना में जनवरी, 2022 के दौरा बेव्रिजिज़ उत्‍पादन में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।  

डब्ल्यूपीआई खाद्य सूचकांक (भारांक 24.38 प्रतिशत): खाद्य सूचकांक, जिसमें प्राथमिक वस्तु समूह की ‘खाद्य वस्तुएं‘ और विनिर्मित उत्पाद समूह के ‘खाद्य उत्पाद‘ शामिल हैं, में गिरावट आई है और यह दिसम्‍बर, 2021 के 169.0 से गिरकर जनवरी, 2022 में 166.3 हो गई। डब्ल्यूपीआई खाद्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर दिसम्‍बर, 2021 के 9.24 प्रतिशत की तुलना में मामूली रूप से बढ़कर जनवरी, 2022 में 9.55 प्रतिशत हो गई।

नवम्‍बर, 2021 के लिए अंतिम सूचकांक (आधार वर्ष 2011-12=100): नवम्‍बर, 2021 के महीने के लिए अंतिम थोक मूल्य सूचकांक और ‘सभी वस्तुओं‘ के लिए मुद्रास्फीति की दर (आधार वर्ष 2011-12=100) अनंतिम आंकड़ा क्रमशः 143.7 और 14.87 प्रतिशत रहे। जनवरी, 2022 के लिए अखिल भारतीय थोक मूल्‍य सूचकांक तथा विभिन्‍न वस्‍तु समूहों के लिए मुद्रास्‍फीति दर का विवरण संलग्‍नक I में है। पिछले 6 महीनों में विभिन्‍न वस्‍तु समूहों के लिए थोक मूल्‍य सूचकांक आधारित मुद्रास्‍फीति की वार्षिक दर (वर्ष दर वर्ष) संलग्‍नक II में है। पिछले 6 महीनों में विभिन्‍न वस्‍तुओं एवं समूहों के लिए डब्‍ल्‍यूपीआई सूचकांक संलग्‍नक III में है।

प्रतिक्रिया दर : जनवरी, 2022 के लिए डब्ल्यूपीआई को 75.4 प्रतिशत की प्रतिक्रिया दर पर संकलित किया गया है जबकि नवम्‍बर, 2021 के लिए अंतिम आंकड़ा 94.0 प्रतिशत की भारित प्रतिक्रिया दर है। डब्ल्यूपीआई के ये अनंतिम आंकड़े डब्ल्यूपीआई की अंतिम संशोधन नीति के अनुसार संशोधित होंगे। यह प्रेस विज्ञप्ति, वस्तु सूचकांक तथा मुद्रास्फीति संख्या होम पेज http://eaindustry.nic.in. पर उपलब्ध हैं।

नोट जनवरी, 2022 में थोक मूल्य सूचकांक तथा महंगाई दर से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अंग्रेजी के अनुलग्नक पर क्लिक करें।

***

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *