सपा ने निकाला साइकिल रैली, दिखाया शक्ति प्रदर्शन-

दैनिक समाचार

चुनावी रैली में उमड़ा कार्यकर्ताओं का जनसैलाब, भाजपा के छूटे पसीने-

जिप्सी पर सवार विधायक पंकज पटेल व प्रत्याशी उमाशंकर चौरसिया ने किया रोड शो –

मुंगरा बादशाहपुरl कस्बे के मोहल्ला गजराजगंज में स्थित समाजवादी पार्टी चुनावी कार्यालय से सपा कार्यकर्ताओं की एक विशाल बाइक रैली विधायक पंकज पटेल के नेतृत्व में निकाली गईl जिसमें एक हजार से अधिक बाइक सवारों ने भाग लिया। सपा के रोड शो में उमड़ी कार्यकर्ताओं का जनसैलाब को देखकर भाजपा के पसीने छूट गए।

सपा ने निकाला साइकिल रैली, दिखाया शक्ति प्रदर्शन
सपा ने निकाला साइकिल रैली, दिखाया शक्ति प्रदर्शन


चार मई को होने वाले नगर पालिका के चुनाव को लेकर सपा ने शक्ति प्रदर्शन रैली निकालीl रैली को सपा पार्टी के एमएलसी आशुतोष राणा ने समाजवादी झंडी दिखाकर रोड शो को रवाना कियाl इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आजादी से नगरपालिका में राज कर रही भाजपा की विदाई तय है, भाजपा सरकार से व्यापारी अल्पसंख्यक ,किसान, नौजवान, दलित ,पिछड़े व छात्र सभी दुखी हैं।सिप्सी में सवार विधायक पंकज पटेल, प्रत्याशी उमाशंकर चौरसिया, पूर्व प्रत्याशी शैलेंद्र साहू, राहुल यादव, पंकज मिश्रा व लंबू नेता समेत अन्य सपा नेताओं ने 2012 से 17 के बीच में सपा सरकार द्वारा कराए गए नगर मुंगरा बादशाहपुर विकास कार्यों जनता के बीच बताया।विधायक पंकज पटेल ने कहा कि झूठे विकास पुरुष होने का ढिंढोरा पीटने वाले व ट्रिपल इंजन सरकार की बात करने वाले भाजपा प्रत्याशी 2017 -2022 में क्यों विकास नहीं हुआ?
सपा नेता राहुल यादव ने कहा कि सपा सरकार में हुए विकास कार्य को अपना विकास बताने वाले भाजपा प्रत्याशी जब अपने ही पार्टी के चेयरमैन का ही नहीं हुआ तो जनता का क्या होगा?


पूर्व प्रत्याशी शैलेश साहू ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी धनबल के दम पर पिछड़े व कमजोर वर्गों के साथ अत्याचार करने का काम किया है जिसे नगर की जनता कभी माफ नहीं करेगीl सपा नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उमाशंकर चौरसिया ने सम्मानित नगर की जनता से सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कीlरोड शो का संचालन शिव प्रकाश विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष राममूर्ति सरोज ,नगर अध्यक्ष तमजीद अशरफ , रामलाल पाल, अशोक यादव, भोले शंकर गुप्ता, रवि यादव, संजय साहू, रामस्नेही, आजम राइम, फरहान आलम, वीरेंद्र पटेल, सुनील यादव, अरविंद चौरसिया, विनोद चौरसिया , तनवीर अहमद, शेरू सिद्धकी,व धर्मेंद्र सरोज आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *