दुनिया का मैं पहला ‘‘स्वीट’’ आतंकवादी हूं, जो लोगों के लिए स्कूल-अस्पताल बनवाता है और बिजली ठीक करता है- अरविंद केजरीवाल

दैनिक समाचार
  • 100 साल पहले अंग्रेजों ने भगत सिंह को आतंकवादी बोला था और अब ये सारे भ्रष्टाचारी मिलकर भगत सिंह के चेले को आतंकवादी साबित करना चाह रहे हैं- अरविंद केजरीवाल
  • मैं इन भ्रष्टाचारियों के लिए आतंकवादी हूं, इनको मेरे से डर लग रहा है, रात में इनको नींद नहीं आती है- अरविंद केजरीवाल
  • मोदी सरकार ने मेरे घर और दफ्तर पर पुलिस, इनकम टैक्स और ईडी की रेड कराई, लेकिन कुछ नहीं मिला- अरविंद केजरीवाल
  • एक दिन एक कवि ने कविता सुनाई कि सात साल पहले केजरीवाल ने मेरे को कहा था कि देश के दो टुकड़े करेंगे, तब पीएम को समझ में आया कि इतना बड़ा आतंकवादी इस देश में पनप रहा है- अरविंद केजरीवाल
  • देश की दो सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टियां और उनके शीर्ष नेता मिलकर देश की सुरक्षा का मजाक उड़ा रहे हैं- अरविंद केजरीवाल
  • आम आदमी पार्टी को हराने और भगवंत मान को सीएम बनने रोकने के लिए सारे भ्रष्टाचारी इकट्ठे हो गए हैं- अरविंद केजरीवाल
  • सारे मिलकर एक ही भाषा में मेरे को, भगवंत मान को और आम आदमी पार्टी को गालियां दे रहे हैं- अरविंद केजरीवाल
  • हमारा कसूर क्या है? हम यही तो कह रहे हैं कि हमें एक मौका दो, हम दिल्ली की तरह यहां भी अच्छे अस्पताल और स्कूल बनवाएंगे- अरविंद केजरीवाल
  • हम पंजाब में एक ईमानदार सरकार लेकर आएंगे और दिल्ली की तरह यहां भी भ्रष्टाचार खत्म करेंगे- अरविंद केजरीवाल
  • सारे तीन करोड़ पंजाबी इकट्ठे हो जाइए और इस बार कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल के इस पूरे सिस्टम को हराना है- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली/पंजाब, 18 फरवरी, 2022

‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि दुनिया का मैं पहला ‘‘स्वीट’’ आतंकवादी हूं, जो लोगों के लिए स्कूल-अस्पताल बनवाता है और बिजली ठीक करता है। 100 साल पहले अंग्रेजों ने भगत सिंह को आतंकवादी बोला था और अब ये सारे भ्रष्टाचारी मिलकर भगत सिंह के चेले को आतंकवादी साबित करना चाह रहे हैं। मोदी सरकार ने मेरे घर और दफ्तर पर पुलिस, इनकम टैक्स और ईडी की रेड कराई, लेकिन कुछ नहीं मिला। एक दिन एक कवि ने कविता सुनाई कि सात साल पहले केजरीवाल ने मेरे को कहा था कि देश के दो टुकड़े करेंगे। तब पीएम को समझ में आया कि इतना बड़ा आतंकवादी इस देश में पनप रहा है। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी को हराने और भगवंत मान को सीएम बनने रोकने के लिए ये सारे भ्रष्टाचारी इकट्ठे हो गए हैं और एक ही भाषा में हमें गालियां दे रहे हैं। हमारा कसूर क्या है? हम यही तो कह रहे हैं कि हमें एक मौका दो, हम दिल्ली की तरह पंजाब में भी एक ईमानदार सरकार लेकर आएंगे और भ्रष्टाचार खत्म करेंगे। पंजाब की जनता से अपील है कि सारे तीन करोड़ पंजाबी इकट्ठे हो जाइए और इस बार कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल के इस पूरे सिस्टम को हराना है।

इन नेताओं ने पंजाब को लूट कर बड़ी-बड़ी प्रॉपर्टी बना ली और जनता भूखमरी की कगार पर है- अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज भठिंडा में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब के लिए यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। 70 साल से इन सारी पार्टियों और इन नेताओं ने मिलकर पंजाब को लूटा है। पंजाब पर कर्जा चढ़ा दिया। पंजाब को घाटे में डाल दिया। पंजाब की रेता चोरी कर ली और पंजाब में नशा कर दिया। पंजाब के बच्चों को बेरोजगार कर दिया। कहते हैं कि पंजाब पर तीन लाख करोड़ रुपए का कर्जा है। सवाल उठता है कि यह तीन लाख करोड़ रुपए गए कहां? इन्होंने तो कोई काम नहीं किया, कोई स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और अस्पताल नहीं बनवाए, तो ये तीन लाख करोड़ रुपए कहां गए? यह पैसा इन लोगों के स्वीस बैंकों में गए और इन सारे नेताओं ने बड़ी-बड़ी प्रॉपर्टी बना ली और आज पंजाब की जनता भूखमरी की कगार पर है। अब इसे बदलने का समय आ गया है। इस बार वाहे गुरुजी की कृपा से एक नई, अच्छी और ईमानदार पार्टी, आम आदमी पार्टी आई है। इससे डर कर ये सारे भ्रष्टाचारी इकट्ठे हो गए हैं। ये सारे नेता और भाजपा, कांग्रेस और अकाली दल समेत सारी पार्टियां इकट्ठी हो गई हैं।

चन्नी साहब, सुखबीर बादल और भाजपा वाले एक-दूसरे के खिलाफ नहीं बोल रहे, केवल हमें गालियां दे रहे हैं- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मोदी जी और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कैप्टन अमरिंदर, चन्नी साहब और सुखबीर बादल समेत सभी नेता इकट्ठे होकर आम आदमी पार्टी को हराने में लग गए हैं। ये नहीं चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी किसी भी तरह से चुनाव जीते। ये नहीं चाहते हैं कि भगवंत मान किसी भी तरह से सीएम बनें। क्योंकि भगवंत मान एक कट्टर ईमानदार आदमी है। ये लोग भगवंत मान को सीएम बनने से रोकना चाहते हैं। आप सभी पिछले कुछ दिनों से देख रहे होंगे कि ये सारे मिलकर एक ही किस्म की भाषा बोलते हैं और सारे मिलकर केवल मेरे को, भगवंत मान को और आम आदमी पार्टी को गालियां दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि सारे मिलकर रात में वीडियो कांफ्रेंस से बात करते हैं और अगले दिन सारी पार्टियां और सारे नेता एक ही भाषा में हमको गालियां देते हैं। एक ही जैसी भाषा बोलते हैं। तो हमारा कसूर क्या है? आप देख रहे होंगे कि सुखबीर बादल, चन्नी जी के खिलाफ नहीं बोलते हैं, चन्नी जी सुखबीर बादल के खिलाफ नहीं बोलते हैं और भाजपा वाले बाकियों के खिलाफ नहीं बोलते हैं। ये सारे मिलकर एक ही भाषा में केवल और केवल हमें ही गालियां दे रहे हैं।

ये लोग नहीं चाहते कि पंजाब से भ्रष्टाचार खत्म हो, इसलिए इनका पूरा सिस्टम हमारे खिलाफ खड़ा हो गया है- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सवाल करते हुए कहा कि हमारा क्या कसूर है? हमने क्या कर दिया? हम यही तो कह रहे हैं कि हमने दिल्ली में स्कूल अच्छे किए। यहां पर भी एक मौका दो, हम पंजाब के भी स्कूल अच्छे करेंगे। हम तो यही कह रहे हैं कि हमने दिल्ली में अस्पताल अच्छे कर दिए और मोहल्ला क्लीनिक बनाए, हमें यहां भी एक मौका दो, हम यहां पर भी अच्छे अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे, सबको फ्री इलाज, टेस्ट, ऑपरेशन और दवाइयां देंगे। हमने दिल्ली में 24 घंटे बिजली दी है, यहां भी एक मौका दो, यहां पर भी पावर कट बंद कर देंगे और 24 घंटे बिजली देंगे। दिल्ली की तरह यहां भी लोगों की बिजली फ्री करेंगे। दिल्ली में हमने 10 लाख बच्चों को रोजगार दिया है, यहां भी बच्चों को रोजगार देंगे। पंजाब में नशा बंद करेंगे, ईमानदार सरकार लेकर आएंगे और भ्रष्टाचार खत्म करेंगे, जैसे दिल्ली में किया है। हम लोग यही तो कह रहे हैं। लेकिन ये लोग यह नहीं चाहते हैं कि पंजाब में यह सब हो। पूरा का पूरा सिस्टम मेरे, भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के खिलाफ खड़ा हो गया है।

आप चाहे किसी भी पार्टी के हों, लेकिन इस बार केवल पंजाब के लिए वोट डालिए- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर ये सारे भ्रष्टाचारी इकट्ठे हो सकते हैं, तो क्या पंजाब के तीन करोड़ पंजाबी इकट्ठे नहीं हो सकते हैं? इस बार सारे तीन करोड़ पंजाबी इकट्ठे हो जाइए और इस बार इस पूरे सिस्टम को हराना है। अकाली दल, कांग्रेस और भाजपा का जो यह सिस्टम है, इस पूरे के पूरे सिस्टम को इस बार हमें हराना है। आप किसी भी पार्टी के हो, लेकिन इस बार सिर्फ पंजाब के लिए वोट डालिए। सभी लोग इकट्ठे हो जाइए। तीन करोड़ पंजाबी मिलकर इस बार ईमानदार सिस्टम लेकर आएंगे। ईमानदार आम आदमी पार्टी को लेकर आएंगे और भगवंत मान को सीएम बनाएंगे। मीडिया को भी बधाई देते हुए कहा कि मीडिया ने बड़ी मशक्कत करके और बड़ी मेहनत से निष्पक्ष तरीके से सभी पार्टियों के चुनाव प्रचार को कवर किया है।

सारे नेता आरोप लगा रहे कि केजरीवाल पिछले 10 साल से देश के दो टुकड़े करने का प्लान बना रहा, यह सुनकर ही हंसी आती है- अरविंद केजरीवाल

मीडिया से बातचीत के दौरान ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये सारी पार्टियों ने नेता आरोप लगा रहे हैं कि पिछले 10 साल से केजरीवाल देश के दो टुकड़े करने का प्लान बना रहा है। उसमें से एक टुकड़े का प्रधानमंत्री मैं बन जाउंगा। यह तो कमेडी है और हंसने वाली बात है। क्या यह हो सकता है? इसका मतलब है कि मैं तो बहुत बड़ा आतंकवादी हो गया। तो इनकी सारी सुरक्षा एजेंसियां क्या कर रही थीं? पिछले 10 साल में से 3 साल कांग्रेस की सरकार थी, तो कांग्रेस वालों ने क्या किया? क्या वो लोग सो रहे थे? केंद्र में पिछले 7 साल से भाजपा की सरकार है। मोदी जी ने क्या किया, मेरे को गिरफ्तार क्यों नहीं किया? इनकी एजेंसी अभी तक क्या कर रही थी? यह ऐसी हास्यास्पद बात हैं, जिसे सुनकर ही हंसी आती है। शायद मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी होउंगा, जो लोगों के लिए अस्पताल और स्कूल बनवाता है, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजता हैं। मैं समझता हूं कि आज तक कोई ऐसा आतंकवादी पैदा नहीं हुआ, जो सड़कें बनवाता है, पानी देता है, बिजली ठीक करता है, लोगों को फ्री बिजली देता है, लोगों की सेवा करता है। ऐसा आतंकवादी तो पहले कभी पैदा ही नहीं हुआ होगा।

एक दिन ऐसा भी आएगा कि प्रधानमंत्री जी भी राहुल गांधी बन जाएंगे, यह कभी नहीं सोचा था – अरविंद केजरीवाल

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बड़ी दिलचस्प बात है कि राहुल गांधी ने सबसे पहले मेरे उपर यह आरोप लगाया। अगले दिन प्रधानमंत्री जी ने वही भाषा इस्तेमाल की, जो राहुल गांधी ने इस्तेमाल की थी। उसके अगले दिन प्रियंका गांधी ने भी वही भाषा इस्तेमाल की। फिर अगले दिन सुखबीर बादल ने वही भाषा इस्तेमाल की। मुझे कुछ लोगों ने कहा कि राहुल गांधी पर लोगों को यकीन नहीं आता है। राहुल गांधी कुछ बोलते थे, तो जनता विश्वास नहीं करती। लेकिन यह नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा आएगा कि प्रधानमंत्री जी राहुल गांधी की नकल करेंगे। एक दिन ऐसा भी आएगा कि प्रधानमंत्री जी भी राहुल गांधी बन जाएंगे। इतना बड़ा आतंकवादी पकड़ा कैसे गया? जब से मोदी सरकार आई है, इन्होंने मेरे घर और दफ्तर पर पुलिस की रेड कराई। उसमें कुछ नहीं मिला। इन्होंने मेरे पर इनकम टैक्स, ईडी समेत सारी एजेंसियों की रेड कराई और मेरे बेडरूम तक पहुंच गए। किसी भी एजेंसी को कुछ नहीं मिला। फिर एक दिन एक कवि ने खड़े होकर कविता सुनाई। उस कविता में उसने कहा कि सात साल पहले केजरीवाल ने मेरे को कहा था कि देश के दो टुकड़े करेंगे। एक टुकड़े का पीएम तुम बन जाना और एक टुकड़े का पीएम मैं बन जाउंगा। उसके बाद राहुल गांधी ने यह बात कही। प्रधानमंत्री जी ने राहुल गांधी की स्पीच देखी, तब प्रधानमंत्री को समझ में आया कि इतना बड़ा आतंकवादी इस देश के अंदर पनप रहा है। वह तो शुक्र है उस कवि का, उसने इतना बड़ा आतंकवादी पकड़ लिया, नही ंतो इनकी सारी एजेंसी नहीं पकड़ पाई थी।

मेरे को चिंता इस बात की है कि इन्होंने देश की सुरक्षा को कॉमेडी बना कर रख दिया है- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सवाल करते हुए कहा कि यह चल क्या रहा है? इन्होंने नौटंकी बना दिया है। देश की दो सबसे बड़ी पार्टियां, उनके टाप के नेता मिलकर देश की सुरक्षा का मजाक उड़ा रहे हैं। इस तरह से सुरक्षा के उपर डील किया जाता है। मैं समझता हूं कि आतंकवादी दो किस्म के होते हैं। एक वो आतंकवादी होते हैं, जो जनता में खौफ फैलाते हैं। एक वो आतंकवादी होते हैं, जो भ्रष्टाचारियों में खौफ फैलाते हैं। आज ये सारे भ्रष्टाचार इकट्ठे हो गए हैं। सारे चोर-लुटेरे इकट्ठे हो गए हैं। जनता के लिए तो मैं स्कूल और अस्पताल बनवाता हूं, लेकिन इन लोगों के लिए मैं आतंकवादी हूं। रात को जब ये लोग सोते हैं, तो इनको नींद नहीं आती है। इनको मेरे से डर लग रहा है। मैं इनके सपनों में आता हूं। 100 साल पहले भगत सिंह पैदा हुए थे। भगत सिंह को अंग्रेजों ने आतंकवादी बोला था। मैं भगत सिंह को बहुत मानता हूं। मैं अपने आप को भगत सिंह का चेला मानता हूं। पूरा देश जानता है कि भगत सिंह जैसा कट्टर देश भक्त कोई नहीं था। 100 साल पहले भगत सिंह को अंग्रेजों ने आतंकवादी बोला था और 100 साल के बाद अब इतिहास अपने आप को दोहरा रहा है कि भगत सिंह के चेले को आज सारे भ्रष्टाचारी मिलकर आतंकवादी साबित करना चाह रहे हैं। लेकिन देश की जनता असलियत देख रही है। मुझे पता चला है कि कल शाम को केंद्र सरकार ने चन्नी साहब को फोन करके एक चिट्ठी लिखवाई है कि इसकी तहकीकात की जाए। मुझे खबर मिली है कि अगले एक-दो दिन में एनआईए में मेरे खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन सारी एफआईआर का स्वागत है, लेकिन इस तरह से अगर देश की सुरक्षा को केंद्र सरकार डील करेगी, तो देश की सुरक्षा को लेकर काफी चिंता होती है। मेरे को चिंता इस बात की है कि इन्होंने देश की सुरक्षा को कॉमेडी बना कर रख दिया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ये सारे भ्रष्टाचारी मुझे आतंकवादी बोल रहे हैं। मैं दुनिया का पहला आतंकवादी हूं जो लोगों के लिए स्कूल बनवाता है, अस्पताल बनवाता है, बिजली ठीक करता है। दुनिया का मैं पहला “स्वीट’’ आतंकवादी” हूं। अंग्रेज भगत सिंह से ख़ौफ़ खाते थे। इसलिए उन्हें आतंकवादी बोलते थे। मैं भगत सिंह का चेला हूं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *