बीएस येडियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा (BS Yediyurappa Resigns) राज्यपाल थावरचंद गहलोत को सौंप दिया है. लिंगायत नेता अब आगे क्या करेंगे इसको लेकर अटकलें तेज़ हो गई हैं. इस्तीफा देने के बाद येडियुरप्पा ने कहा कि उनके राज्य छोड़कर कहीं और राज्यपाल बनने का कोई सवाल ही नहीं उठता. 78 वर्षीय येडियुरप्पा ने कहा कि वो कर्नाटक के लोगों के कल्याण के लिए काम करना जारी रखेंगे. येडियुरप्पा ने आगे कहा कि सीएम का पद छोड़ने के बाद उनमें असंतोष की कोई भावना नहीं है. लिहाज़ा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो भी काम दिया जाएगा वो करने के लिए तैयार हैं. येडियुरप्पा ने कहा कि किसी ने उन पर पद छोड़ने का दबाव नहीं डाला. उन्होंने कहा, ‘मैंने ये फैसला खुद से लिया ताकि कोई और सरकार के दो साल पूरे होने के बाद सीएम का पद संभाल सके. मैं अगले चुनाव में भाजपा को सत्ता में वापस लाने के लिए काम करूंगा.