आम आदमी पार्टी ने भाजपा की चुनौती स्वीकार की, भाजपा सांसद को केजरीवाल सरकार और एमसीडी के स्कूलों की तुलना के लिए समय और स्थान बताने को कहा

दैनिक समाचार
  • भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने 22 फरवरी को कहा था कि एमसीडी के स्कूलों से दिल्ली सरकार के स्कूलों की अगर तुलना की जाएगी तो केजरीवाल जी कहीं नहीं ठहर पाएंगे- सौरभ भारद्वाज
  • मैं रमेश बिधूड़ी के निमंत्रण को स्वीकार कर रहा हूं और उनको चुनौती दे रहा हूं कि अब आप इस रेस से भागिएगा मत- सौरभ भारद्वाज

-दिल्ली वालों के एक बड़ा अच्छा मौका है कि उनके सामने निगम चुनावों से पहले भाजपा और आम आदमी पार्टी के कामों की तुलना हो जाएगी- सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली, 24 फरवरी, 2021

आम आदमी पार्टी ने भाजपा की चुनौती स्वीकार कर भाजपा सांसद को केजरीवाल सरकार और एमसीडी के स्कूलों की तुलना के लिए समय और स्थान बताने को कहा है। आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने 22 फरवरी को कहा था कि एमसीडी के स्कूलों से दिल्ली सरकार के स्कूलों की अगर तुलना की जाएगी तो केजरीवाल जी कहीं नहीं ठहर पाएंगे।मैं रमेश बिधूड़ी के निमंत्रण को स्वीकार कर रहा हूं और उनको चुनौती दे रहा हूं कि अब आप इस रेस से मत भागिएगा। दिल्ली वालों के एक बड़ा अच्छा मौका है कि उनके सामने निगम चुनावों से पहले भाजपा और आम आदमी पार्टी के कामों की तुलना हो जाएगी।

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने पार्टी मुख्यालय पर महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में नगर निगम के चुनाव एक-दो माह में होने वाले हैं। ऐसे में दिल्ली वालों की हक है कि वह जानें कि दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार ने क्या-क्या काम किया है। दिल्ली के भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने 22 फरवरी को कहा कि एमसीडी के स्कूलों से दिल्ली सरकार के स्कूलों की अगर तुलना की जाएगी तो केजरीवाल जी कहीं नहीं ठहर पाएंगे। उनकी बात को दिल्ली भाजपा ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्विट किया।

स्कूलों के साथ तुलना करने के लिए केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी को चुनौती दी है। इसके बाद मैंने रमेश बिधूड़ी जी को कहा कि आप तुलना कब करने वाले हैं। मीडिया को बुलाकर एमसीडी के अस्पतालों की तुलना भी कर ली जाए। इसके बाद रमेश बिधूड़ी तैयार हो गए। इस बात को उन्होंने आगे बढ़ाते हुए कहा कि डिस्पेंसरी और मोहल्ला क्लीनिक का भी हर जगह तुलना कर लेनी चाहिए कि कितने रुपए में केजरीवाल सरकार के मोहल्ला क्लीनिक और एमसीडी की डिस्पेंसरी बन रही है। इसके अलावा गांव के विकास कार्यों और भ्रष्टाचार के बारे में भी तुलना कर लेनी चाहिए।

मैंने तुरंत उनका जवाब दिया और कहा कि हम तैयार हूं। निगम के स्कूलों और अस्पतालों पर खर्च रुपए, मरीजों का इलाज, दवाइयों सहित सभी की तुलना कर लेते हैं। दिल्ली सरकार और निगम के स्कूलों के हालात और पांचवी कक्षा पास बच्चों के शिक्षा का स्तर, आदि पर चर्चा कर लेते हैं। हमने परसों चुनौती स्वीकार कर कहा कि इसके लिए मीडिया चैनलों के लिए समय और तारीख बताएं। हमने कल पूरे दिन इंतजार किया कि रमेश बिधूड़ी हमें बताएंगे कि किस दिन यह तुलना कर सकते हैं। यह देश और दिल्ली के लिए बहुत बड़ी बात है। इसके अलावा प्रजातंत्र के लिए बड़ी बात है। चुनावों से पहले दिल्ली के लोगों के लिए बहुत अच्छा मौका रहेगा कि एमसीडी में 15 सालों के अंदर स्कूलों पर क्या काम किया। वहीं दिल्ली सरकार ने 7 सालों के अंदर स्कूलों में क्या काम किया। उनके अस्पतालों में क्या काम हुआ और हमारे अस्पतालों में क्या काम हुआ, इसकी तुलना करनी चाहिए। इसके अंदर कोई एतराज नहीं होना चाहिए और जो तुलना करने की चुनौती है वह भी भाजपा की तरफ से दी गई है।

सांसद रमेश बिधूड़ी दिल्ली नगर निगम के 5 स्कूलों के नाम बता दें जो सबसे अच्छे हैं। हम लोग दिल्ली सरकार के 5 स्कूलों के नाम बताएंगे। समय और तारीख की रमेश बिधूड़ी बताएं क्योंकि वह सांसद हैं और ज्यादा व्यस्त हैं। हम उनके समय और स्थान पर उपलब्ध हो जाएंगे। उनके बताए गए पांच स्कूलों का हम और सांसद दौरा करेंगे। इसके अलावा मीडिया के साथियों को भी ले जाएंगे, क्योंकि यह प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ है। जिससे तुलना हो जाएगी और दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इसके अलावा वह पांच दिल्ली नगर निगम की डिस्पेंसरी बता दें। उन पर कितना खर्च होता और कितने मरीजों का इलाज होता है, यह भी बता दें। इसके अलावा हम मोहल्ला क्लीनिक की लिस्ट दे देंगे और रमेश बिधूड़ी को ले जाएंगे। इसके अलावा तीन अस्पताल वह बता दें और तीन अस्पताल दिल्ली सरकार के हम बता देंगे। वहां मरीजों, डॉक्टरों से बात करेंगे और दवाइयों, टेस्ट और सर्जरी की जानकारी लेंगे। इन सारी चीजों की तुलना हो जाएगी। दिल्ली वालों के एक बड़ा अच्छा मौका है कि उनके सामने भाजपा और आम आदमी पार्टी के कामों की तुलना हो जाएगी।

मैं रमेश बिधूड़ी उनके निमंत्रण को स्वीकार कर रहा हूं और उनको चुनौती दे रहा हूं कि अब आप इस रेस से भागिएगा मत, डटकर मुकाबला कीजिएगा। दिल्ली वाले एमसीडी के अस्पताल बनाम दिल्ली सरकार के अस्पताल, एमसीडी के स्कूल बनाम दिल्ली सरकार के स्कूल, एमसीडी की डिस्पेंसरी और दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक की तुलना देखना चाहते हैं।

मैंने जब से ट्वीट किया है तब से बहुत सारे लोगों ने व्हाट्सएप एसएमएस, फोन और ट्विटर पर लिखा कि रमेश बिधूड़ी भाग जाएंगे और गायब हो जाएंगे। मुझे लगा कि गांव के आदमी ऐसे डर करके भागते नहीं हैं। मैं रमेश बिधूड़ी को चुनौती देता हूं कि एमसीडी के स्कूलों, अस्पतालों को मेरे साथ दौरा करें। यह राजनीति और लोकतंत्र के शुभ संकेत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *