द्वारा : हरजीत सिंह
एक बात गौर लायक है कि पंजाब में सिखों ने सिखों की पार्टी अकाली दल को वोट नहीं दिया !
हिंदुओं ने हिन्दू पार्टी बीजेपी को वोट नहीं दिया !!
दलित समुदाय ने बसपा और मुख्यमंत्री चन्नी को वोट नहीं दिया !!!
पंजाब की जनता ने देश के सामने एक मिसाल कायम की है !!!
पहली बार पंजाब के वोटरों ने हिम्मत दिखाई व अपना वोट जाती, धर्म, लालच आदि को छोड़ अपने व अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए दिया है ।
पंजाब के किसानों को अपनी उम्मीदों व श्री अरविंद केजरीवाल के वायदों पर भरोसा कर उन्हें प्रचंड बहुमत से सत्ता सौंपी है ।
अब ये आम आदमी पार्टी व अरविंद केजरीवाल पर है वो इन लोगों के विश्वास पर पूरा उतरें।
ये ना सिर्फ पंजाब की खुशहाली के रास्ते खोलेगी ? आने वाले चनावों में आम आदमी पार्टी को भी नई बुलन्दियों पर ले कर जाएगी ।