झूठ बोलना बन्द करें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, दिल्ली में घूम कर देखे कैसे भाजपा शासित एमसीडी ने दिल्ली में फैला रखा है कूड़ा: मनीष सिसोदिया
भाजपा देश को बताए, किस धमकी, लालच या दबाव में चुनाव आयोग से टलवाया दिल्ली एमसीडी चुनाव: मनीष सिसोदिया
कांग्रेस की तरह रोना-चिल्लाना बंद करे भाजपा, दिल्ली की जनता ने बना लिया है मन, एमसीडी में झाड़ू चलाकर दिल्ली से गंदगी व भाजपा को दूर भगायेंगे: मनीष सिसोदिया
दिल्ली एमसीडी में 10 सीटों पर सिमट जाएगी भाजपा, इसलिए चुनावों से डरकर भाग रही है: मनीष सिसोदिया
11 मार्च, नई दिल्ली
दिल्ली एमसीडी में अपने हार के डर से भाजपा इतनी बुरी तरह घबरा चुकी है कि उसने पहले चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर एमसीडी चुनाव को टलवाने की साजिश रची और अब भाजपा के इस साजिश को छुपाने के लिए भाजपा के बड़े नेता व केंद्रीय मंत्री बेतुके बयान दे रहे है। भाजपा में अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से इतनी बौखलाहट है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को एक बेहद बेतुका और बचकाना बयान देते हुए कहा कि भाजपा ने दिल्ली नगर निगम के चुनाव इसलिए रुकवाए है क्योंकि दिल्ली सरकार एमसीडी को पैसे नहीं देती। स्मृति ईरानी के इस झूठे और बेतुके बयान का खंडन करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने समय-समय पर एमसीडी को उसका बजट दिया लेकिन दिल्ली एमसीडी को भाजपा ने अपने भ्रष्टाचार से खोखला बना दिया है। उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी आकर देखे कि कैसे भाजपा शासित एमसीडी ने दिल्ली को कूड़े का ढेर बना दिया है| उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता देश के सामने आये और बताये कि चुनाव आयोग के अधिकारियों को एमसीडी चुनाव टालने के लिए सीबीआई, ईडी की धमकी दी या किसी पद का लालच दिया|
श्री सिसोदिया ने कहा कि भाजपा बचकाना बहाना बनाना बंद करें और कांग्रेस की तरह बात-बात पर रोना बंद करें। उन्होंने कहा कि अब एमसीडी से भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है इसलिए अपने बचे हुए कार्यकाल में भाजपा, एमसीडी को हिम्मत के साथ चलाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले 15 -17 सालों में एमसीडी में कुछ नहीं किया और जब अब भाजपा को पता चल गया है कि लोगों ने एमसीडी में भी झाड़ू चलाने का मन बना लिया है तो भाजपा ने रोना चिल्लाना शुरू कर दिया है कि दिल्ली सरकार ने पैसे नहीं दिए। हक़ीक़त तो ये है कि दिल्ली सरकार ने पैसे तो दिए लेकिन भाजपा के भ्रष्टाचार से वह पैसे बचे नहीं।
श्री सिसोदिया ने कहा कि स्मृति ईरानी तो स्वयं दिल्ली की है, एक बार उन्हें दिल्ली में घूमना चाहिए और देखना चाहिए कि भाजपा शासित एमसीडी ने दिल्ली में कितनी गंदगी फैला रही है और दिल्ली को कूड़े का ढेर बना रखा है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा में हिम्मत है तो चुनाव का सामना करके दिखाए लेकिन वो यह समझ चुके हैं कि इस बार भाजपा को दिल्ली एमसीडी चुनाव में 10 सीटें भी नहीं मिलने वाली इसलिए भाजपा चुनाव से भाग रही है। श्री सिसोदिया ने कहा कि यदि भाजपा में हिम्मत है तो चुनाव लड़ के दिखाएं न कि चुनाव से डरकर भागे।
श्री सिसोदिया ने कहा कि चुनाव आयोग पर दबाव डालकर चुनाव करवाना लोकतंत्र की हत्या करना है। लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत चुनाव है। यदि भाजपा में दम है तो चुनाव लड़े ना कि चुनाव से डर कर भागे। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता सामने आए और पूरे देश को बताएं कि उन्होंने चुनाव आयोग को ऐसी क्या धमकी दी थी कि पूर्व निर्धारित प्रेस कॉन्फ्रेंस के 1 घंटे पहले दिल्ली चुनाव आयोग ने एमसीडी चुनाव को टाल दिया। भाजपा देश के लोगों को यह बताए कि उसने चुनाव आयोग को सीबीआई, ईडी की धमकी दी थी या किसी पद का लालच दिया था जो चुनाव आयोग ने एमसीडी के चुनाव को टाल दिया। उन्होंने चुनाव आयोग को नसीहत देते हुए कहा कि यदि चुनाव आयोग किसी राजनीतिक दल के दबाव में आकर इस प्रकार चुनाव को टालेगा तो देश का लोकतंत्र कमजोर पड़ेगा चुनाव आयोग अपने कर्तव्य को समझें और देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम करें।