जीवन मे फोकस यदि सीखना हो तो मोदीजी से सीखिए. अभी उत्तर प्रदेश चुनाव के परिणाम आये नही कि गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू!
एक चुनाव खत्म होते नही, मोदीजी अगले की तैयारी शुरू कर देते है. मतलब कि बच्चे का IIT में एडमिशन हुआ नही कि CAT की तैयारी शुरू.
वैसे गुजरात गए तो वे अपनी माताजी के साथ कुछ व्यक्तिगत समय बिताने के उद्देश्य से थे, पर पता नही कैसे, हमेशा की तरह फोटोग्राफर वहां भी पहुंच गए और खाना खाते हुए भी उनकी फोटो खींच डाली!
कमबख्तों ने मोदीजी को चैन से खाना भी नही खाने दिया!
जिस प्रकार अर्जुन को सिर्फ मछली की आंख दिखाई देती थी, उसी प्रकार देश के सामने चाहे कितनी बड़ी विपदा/समस्याएं हो, मोदीजी को सिर्फ चुनाव दिखाई देते है!
लक्ष्य के प्रति ऐसा समर्पण और एकाग्रता दुर्लभ ही दिखती है.
ऐसा लगता है मानो मोदीजी ने 2030 तक का चुनावी कैलेंडर कंठस्थ कर लिया है!
लक्ष्य प्राप्ति के लिए मोदीजी ने क्या नही किया? गंगा में डुबकी लगाई, अलग अलग एंगल से फोटो खिंचवाई, मजीरा बजाया, डमरू बजाया, वोटर का दिल जीतने के लिये हर प्रकार के करतब दिखाए. एक सेकंड भी नही सोचा कि वे देश के PM भी है!!
बस अब एक बार उन्हें नागिन डांस करते हुए देख लें, तो जीवन सफल हो जाये!
यदि कोई उन्हें एक बार यकीन दिला दे कि ऐसा करने से वोट मिल सकते है तो वे निसंकोच नागिन डांस भी करके दिखा देंगे!