हमजोतारीकराहोंमेंमारेगए

दैनिक समाचार

? सीपीआई(एम) जम्मू कश्मीर में बड़ी पार्टी नहीं है। इसके बाद भी अब तक
सीपीएम के 25 और सीपीआई के एक नेता सीमापार आतंकियों और अलगावपरस्तों की गोलियों के शिकार हुए।

क्यों ?

? इसलिए कि वे कश्मीरियत को कलंकित करने वाली साजिशों के खिलाफ आवाज उठाते रहे।
? इसलिए कि वे कश्मीरी पंडितों को डराने-धमकाने और कश्मीरी अवाम को बांटने का जमकर विरोध करते रहे।
? वे पंजाब में खालिस्तानी उभार के वक़्त भी लड़े थे और 150 से ज्यादा प्रमुख वामपंथी नेताओं की हत्याएं भुगती थीं।
? वे असम और गोरखालैंड के पृथकतावादी आंदोलन से भी लडे, वे त्रिपुरा के पृथकतावादियों से भी लड़े।
? इसलिए कि वे आज भी लड़ रहे हैं ;

#आतंकवादियोंद्वारामारेगएकामरेडोंकीसूची:

  1. अशोक कुमार भट्ट (खरबारी, कुलगाम)
  2. अब्दुल रशीद भट्ट (हंगालबूच, बटपोरा, कुलगाम)
  3. (मोहम्मद युसूफ लोन (हंजन, कुलगाम)
  4. बशीर अहमद वाणी (हुम् कुलगाम)
  5. अहमदुल्लाह (हुम् कुलगाम)
  6. मोहम्मद अमीन भट्ट (ओकय, कुलगाम)
  7. ज़हूर अहमद गनी (ओकाय, कुलगाम)
  8. अब्दुल रहमान दार (ओकाय , कुलगाम)
  9. मोहम्मद अमीन शाह (बोगुन्द कुलगाम)
    10.मोहम्मद अफ़ज़ल भट (कनीपोरा, कुलगाम)
  10. अब्दुल हमीद भट्ट (कुलगाम)
  11. मोहम्मद अकबर भट (कामरेड मो. युसूफ तारिगामी के ससुर) (तारीगाम, कुलगाम)
  12. गुलजाल अहमद राथेर (कामरेड तारिगामी के भतीजे, (तारीगाम कुलगाम))
    14.बशीर अहमद रेशी (काहेरवत, कुलगाम)
  13. गुलाम मोहम्मद दार (काहेरवत, कुलगाम)
  14. मोहम्मद इब्राहिम दार (मोहमदपुरा, कुलगाम)
  15. गुलाम नबी भट्ट (चौलागम, कुलगाम)
  16. गुलाम हसन सोफी (हरिवेथ, कुलगाम)
  17. गुलाम मोहिदुद्दीन दार (रामगार्ड कुलगाम)
  18. परवीना अख्तर (बेहीबाग, कुलगाम)
  19. अर्शिद अहमद (मीशिपोरा, कुल्हाम)
  20. गुलाम गनी सीर (अशमुकाम, अनंतनाग)
  21. अली मोहम्मद दार (हाकुरा, बडसेगम, अनंतनाग)
  22. अली मोहम्मद दार (काकपोरा, पुलवामा)
  23. अब्दुल रशीद भट्ट (टंगवानी, शोपियां)

इनके_अलावा

4 दिसंबर 96 को चुनाव परिणामो के बाद हुयी एक रैली पर आतंकियों के फेंके बम से 7 लोग मारे गए दर्जनों घायल हुए थे। कुलगाम शहर में हुयी इस रैली में कामरेड तारिगामी बोले थे।

इनसे_पहले

सीपीआई के वरिष्ठ नेता, प्रमुख कवि और लेख अब्दुल सत्तार रंजूर को आतंकियों ने कीगाम श्योपिआँ के उनके घर में घुस कर मार दिया था।

*बादल सरोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *