उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने को जीजीएसएसएस कीर्ति नगर व गवर्मेंट को-एड स्कूल आई-ब्लाक कर्मपुरा में किया औचक निरीक्षण

दैनिक समाचार

शानदार काम करने वाले स्कूल को मिली सराहना तो दूसरे स्कूल ढिलाई बरतने पर स्कूल प्रमुख को जारी किया कारण बताओ नोटिस

जीजीएसएसएस कीर्ति नगर में ईएमसी कोरिडोर, हैप्पीनेस कोरिडोर व देशभक्ति कोरिडोर के माध्यम से बच्चों में विकसित किया जा रहा है ग्रोथ माइंडसेट

25 मार्च, नई दिल्ली

उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को जीजीएसएसएस कीर्ति नगर व गवर्मेंट को-एड स्कूल आई-ब्लाक कर्मपुरा का औचक निरीक्षण किया तथा स्कूलों में चल रहे विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के प्रगति की जाँच की| उन्होंने निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों से भी उनके पढ़ाई को लेकर चर्चा की|

स्कूल ने किया शानदार काम मिली शिक्षामंत्री से सराहना

केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में ग्रोथ माइंडसेट डेवलप करने के लिए हैप्पीनेस करिकुलम, देशभक्ति करिकुलम व एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम की शुरुआत की गई| उपमुख्यमंत्री ने जीजीएसएसएस कीर्ति नगर में पाया कि स्कूल द्वारा इन सभी माइंडसेट करिकुलम का क्रियान्वयन शानदार तरीके से किया जा रहा है| इसके लिए उन्होंने स्कूल प्रशासन व शिक्षकों की सराहना की| स्कूल ने बेहद अनूठे तरीके अपनाते हुए स्कूली संसाधनों का प्रयोग करते हुए 3 कोरिडोर विकसित विकसित किए है|

स्कूल द्वारा विकसित किए गए ईएमसी कोरिडोर का उद्देश्य बच्चों में इस करिकुलम की समझ विकसित करना है तो हैप्पीनेस कोरिडोर का उद्देश्य बच्चों को विभिन्न एक्टिविटीज के माध्यम खुश रहना सीखाना| स्कूल ने बच्चों में देशभक्ति की भावना विकसित करने व शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए देशभक्त कोरिडोर का निर्माण किया है| स्कूल में बच्चों ने एक दूसरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए ‘Gratitude Wall’ भी बनाया है| साथ ही स्कूल ने अपने शिक्षकों व विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयास से स्कूल में हर्बल गार्डन भी विकसित किया गया है|

नई बिल्डिंग तैयार फिर भी पुरानी बिल्डिंग में चल रही क्लास, स्कूल प्रमुख को जारी किया कारण बताओ नोटिस

गवर्मेंट को-एड स्कूल आई-ब्लाक कर्मपुरा में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यहां स्कूल में नई बिल्डिंग तैयार होने के बाद भी बच्चों को पुरानी बिल्डिंग में पढ़ाया जा रहा है| इस बाबत तुरंत संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्कूल प्रमुख के खिलाफ त्वरित करवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए| उन्होंने कहा कि स्कूल में इतनी शानदार सुविधाएं मौजूद है भी फिर भी बच्चे उसका फायदा नहीं उठा पा रहे रहे है ये बेहद ही गंभीर बात है| उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को जल्द से जल्द नए बने क्लासरूम में शिफ्ट किया जाए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *