बलिया में पत्रकार उत्पीड़न को लेकर पत्रकारों द्वारा ज्ञापन सौंपा

दैनिक समाचार

बलिया में पत्रकार उत्पीड़न के विरोध में प्रेस क्लब कानपुर देहात द्वारा गृह मंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन कानपुर देहात को सौंपा गया।

मंगलवार, 5 अप्रैल 2022 को प्रेस क्लब कानपुर देहात के बैनर तले अध्यक्ष विजय शंकर कौशल, संगठन महामंत्री रामनरेश त्रिपाठी, महामंत्री शैलेंद्र सिंह राजावत, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता सहित पत्रकार साथी बृजेंद्र गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप यह ज्ञापन सौंपा।

बलिया में हुए पेपर लीक कांड में दो पत्रकारों को वहां के जिला प्रशासन ने दुर्भावनापूर्ण ढंग से जेल भेज दिया था।

इसी घटना के विरोध में एक ज्ञापन गृह मंत्री, भारत सरकार अमित शाह को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब कानपुर देहात ने जिला प्रशासन कानपुर देहात को सौंपा गया।

ज्ञापन में मांग की गई कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और जेल भेजे गए दोनों पत्रकारों को तुरंत रिहा किया जाए।

प्रेस क्लब कानपुर देहात ने मामले की जांच हेतु एक सप्ताह का समय दिया है।

अगर पत्रकार उत्पीड़न वापस न लिया गया तो प्रेस क्लब कानपुर देहात आगे की रणनीति करेगा।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह को ज्ञापन सौंपे जाने के समय अध्यक्ष विजय शंकर कौशल, संगठन महामंत्री रामनरेश त्रिपाठी, संरक्षक बृजेंद्र गुप्ता, अरविंद कुमार शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

न्यूज़ उत्तर प्रदेश समाचार चैनल से वीरेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *