- ऑटो-टैक्सी के फिटनेस सर्टिफिकेट नवीनीकरण लेट होने पर पहले 300 का जुर्माना लगाया जाता था, जिसे बढ़ाकर अब 5 हजार तक कर दिया है- दुर्गेश पाठक
- प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सीएनजी के रेट कम करे, साथ में जो जुर्माना बढ़ाया है उसको भी कम करे- दुर्गेश पाठक
- अगर ऐसा नहीं होता है तो दिल्ली के ऑटो-टैक्सी वालों के पास बड़ा आंदोलन करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचेगा- दुर्गेश पाठक
नई दिल्ली, 08 अप्रैल, 2022
आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है। ऑटो-टैक्सी के फिटनेस सर्टिफिकेट नवीनीकरण के लेट होने पर लगाए जाने वाले जुर्माने को कई गुना बढ़ा दिया है। ऑटो-टैक्सी के फिटनेस सर्टिफिकेट नवीनीकरण लेट होने पर पहले 300 का जुर्माना लगाया जाता था, जिसे बढ़ाकर अब 5 हजार तक कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सीएनजी के रेट कम करे, साथ में जो जुर्माना बढ़ाया है उसको भी कम करे। अगर ऐसा नहीं होता है तो दिल्ली के ऑटो-टैक्सी वालों के पास बड़ा आंदोलन करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचेगा।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने पार्टी मुख्यालय में आज महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया। दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली और देश को बनाने में ऑटो-टैक्सी वालों का बड़ा हाथ रहा है। पूरे दिन मेहनत करने के बाद 400-500 रुपए कमा पाते हैं। दिल्ली के ऑटो-टैक्सी वाले सर्दी, गर्मी, बरसात को देखे बिना जनता की सेवा करते हैं। सरकार का काम है कि जो सबसे गरीब तबका है और कड़ी मेहनत के बाद भी अपने परिवार का पालन-पोषण नहीं कर पा रहा है, उनके साथ खड़ी हो। लेकिन दुर्भाग्य से केंद्र की मोदी सरकार ने गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है।
पुलिस कई बार ऑटो-टैक्सी चालकों के ऊपर सख्ती करती है और उनको गलत तरीके से प्रताड़ित किया जाता है। ऑटो-टैक्सी का एक फिटनेस सर्टिफिकेट होता है। फिटनेस सर्टिफिकेट का नवीनीकरण लेट होने पर पहले ऑटो के ऊपर 300 का जुर्माना लगाया जाता था, लेकिन अब मोदी सरकार ने जुर्माना बढ़ाकर ढाई हजार कर दिया है। टैक्सी के ऊपर पहले यह 300 होता था, जिसे बढ़ाकर अब 5 हजार कर दिया गया है। ऐसे में जो लोग दिन भर में 300 से 500 कमाते हैं, वह ढाई हजार से लेकर पांच हजार रुपए जुर्माना कैसे भरेंगे?
उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार का गरीबों के खिलाफ एक युद्ध है। ऐसा लगता है कि जैसे गरीबों के खिलाफ एक पूरी सुनियोजित साजिश चल रही है। पिछले 20 दिनों के अंदर सीएनजी के रेट 14 रुपए से ज्यादा बढ़ा दिए गए हैं। एक तरफ सीएनजी के रेट बढ़ा दिए तो दूसरी तरफ से जुर्माना भी बढ़ा दिया। ऐसे में दिल्ली वाले कहां जाएंगे। ऑटो-टैक्सी वालों को पहले जहां 400 का मुनाफा होता था वह अब 200 रुपए का रह जाएगा। अगर एक बार जुर्माना लगा दिया तो पूरे माह की कमाई खत्म हो जाएगी। ऑटो और टैक्सी क्षेत्र के लोग मर जाएंगे और उनका पूरा परिवार तबाह हो जाएगा। आम आदमी पार्टी इसका सख्त विरोध करती है।
दुर्गेश पाठक ने कहा कि हम प्रधानमंत्री और भाजपा के नेताओं से अपील करते हैं कि आपने सब कुछ लूट लिया लेकिन ऑटो और टैक्सी वालों को छोड़ दीजिए। इस तरह का मनमाना कदम मत उठाइए। पूरी तरह से दिल्ली के ऑटो-टैक्सी वाले तबाह हो जाएंगे। भाजपा सीएनजी के रेट कम करे और साथ में जो जुर्माना बढ़ाया है, उसको भी कम करें। अगर ऐसा नहीं होता है तो दिल्ली के ऑटो और टैक्सी वालों के पास बड़ा आंदोलन करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचेगा।