रूस से युद्ध करना अमरीकियों के हित में नहीं है’ – व्हाइट हाउस (उनका हित तो उक्रेनियों को रूस से लडा, हथियार कारोबारी पूंजीपतियों को भारी मुनाफा कमाने का मौका बनाने में है)
जेलेंस्की रोज कहता है कि रूस आतंकवादी है, रूस पर पाबंदी लगाओ, उसकी गैस मत खरीदो, उसे दिवालिया कर दो, पुतिन को गिरफ्तार कर लो, वगैरह वगैरह…
पर रूस की गैस यूरोप जाती तो उस पाइपलाइन से है जो पूरा उक्रेन पार करती है.
जेलेंस्की इस पाइपलाइन को बंद करवा दे, रूसी गैस बिकनी बंद!
पर जेलेंस्की ‘ZOOM’ पर भाषण देता है, लेकिन रूसी गैस की पाइपलाइन बंद करने के बजाय, उसकी हिफाजत करता है कि कोई उस पर गलती से भी बम न गिरा दे!
सब ओर बमवर्षा है, घर, स्कूल, अस्पताल कुछ सुरक्षित नहीं, लोग मर रहे हैं पर जंग के मैदान के बीच से जाती सैंकड़ों किलोमीटर लंबी इस पाइपलाइन पर, अब तक एक भी बम नहीं गिरा!!
उधर पुतिन भी अपनी जनता को दिखाने के लिए कि वो नाटो देशों की पाबंदियों का सख्त जवाब दे रहा है, रोज कह रहा है कि रूबल दो नहीं तो गैस बंद कर दूंगा, पर युद्ध पूर्व के मुकाबले गैस की सप्लाई 15% बढ गई है.
और ये सारी गैस यूरो में ही बिक रही है, रूबल में बिक ही नहीं सकती क्योंकि खरीदारों के पास रूबल नहीं हैं!