लठ या बंदूक़ का रास्ता चिंदी चोर लेते है… !!

दैनिक समाचार

एक बहुत बडी जुते बनाने की अमेरिकी कम्पनी ने इस साल 14,42,43,25,00,000 रुपए कमाये। इसपर खराबो रूपये का टैक्स बना। कम्पनी ने बारमूडा मे अपनी एक shell कम्पनी बनायीं ओर उसे अपने डिज़ाइन पेटेंट सस्ते मे बेच दिये।

फिर उन पेटेंट को अमेरिका मे प्रयोग करने की भारी फीस बारमूडा वाली कम्पनी को pay कर दिया। बरमूडा वाली कम्पनी को भारी मुनाफ़ा हुआ मगर वो देश टैक्स स्वर्ग है। वहां आमदनी tax फ्री है।

नतीजा कम्पनी ने कानून तोडे बिना खरबों बचाये।

अमीर इसे effective tax planning कहते है।

मारीओ पूजो के The Godfather उपन्यास मे एक संदर्भ है जहां एक गैंगस्टर अपनी अगली पीढ़ी को बन्दूकों- खून ख़राबे से बाहर white collar दुनिया मे स्थापित होने की सलाह देते हुए बदलते जमाने के बारे मे कहता है की ??

“एक हाथ मे बंदूक़ थामे गुंडे से ब्रीफकेस हाथ मे लिया वकील ज़्यादा पैसे लूट सकता है”

मुझे पता है कम्पनी का नाम भी पूछोगे इसलिए बताता चलता हूँ — Nike

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *