एमसीडी 70 करोड़ में घर-घर से उठाती थी कूड़ा, निजी कंपनी को भाजपा ने दिया 280 करोड़ में टेंडर, फिर भी नहीं उठ रहा कूड़ा, बड़े घोटाले की संभावना

दैनिक समाचार
  • कॉलोनियों और गलियों से पिछले 7 दिनों से मेट्रो वेस्ट कंपनी ने कूड़ा नहीं उठाया है, भारतीय जनता पार्टी के नेता मेट्रो वेस्ट कंपनी के साथ मिलकर घोटाला करने में लगे हुए हैं- मनोज त्यागी
  • घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना का काम जब खुद एमसीडी करती थी तो 70 करोड़ रुपए सालाना खर्च होते थे, अब इसी काम के लिए मेट्रोवेस्ट कंपनी को 280 करोड रुपए सालाना एमसीडी भुगतान कर रही है- मनोज त्यागी
  • भाजपा शासित एमसीडी ने कंपनियों को कूड़ा प्रबंधन के लिए हर महीने 50 करोड़ रुपए दे रही है लेकिन काम के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है- प्रेम चौहान
  • कूड़ा प्रबंधन को लेकर ठेकेदार काम करने को तैयार नहीं है, ऐसे में करोड़ों रुपए किसकी जेब में जा रहे हैं – प्रेम चौहान
  • तीनों एमसीडी 16 हजार करोड रुपए के घाटे में हैं, असलियत में यह घाटा नहीं है बल्कि यह पैसा भाजपा के नेताओं की जेब में गया है- विकास गोयल
  • यह कंपनियां भाजपा के रिश्तेदारों और दोस्तों की हैं, वहां से मोटा कमीशन भाजपा के नेताओं को आता है- विकास गोयल

नई दिल्ली, 14 अप्रैल, 2022

दिल्ली में एमसीडी 70 करोड़ में घर-घर से कूड़ा उठाती थी। निजी कंपनी को भाजपा ने 280 करोड़ में टेंडर दिया। इसके बावजूद कूड़ा नहीं उठ रहा। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने बड़े घोटाले की संभावना जताई है। पूर्वी नगर निगम दिल्ली के नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी ने कहा कि कॉलोनियों और गलियों से पिछले 7 दिनों से मेट्रो वेस्ट कंपनी ने कूड़ा नहीं उठाया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता मेट्रो वेस्ट कंपनी के साथ मिलकर घोटाला करने में लगे हुए हैं। घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना का काम जब खुद एमसीडी करती थी तो 70 करोड़ रुपए सालाना खर्च होते थे, अब इसी काम के लिए मेट्रोवेस्ट कंपनी को 280 करोड रुपए सालाना एमसीडी भुगतान कर रही है। साउथ एमसीडी के नेता प्रतिपक्ष प्रेम चौहान ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी ने कंपनियों को कूड़ा प्रबंधन के लिए हक महीने 50 करोड़ रुपए दे रही है लेकिन काम के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है। कूड़ा प्रबंधन को लेकर ठेकेदार काम करने को तैयार नहीं है, ऐसे में करोड़ों रुपए किसकी जेब में जा रहे हैं।उत्तरी एमसीडी के नेता प्रतिपक्ष विकास गोयल ने कहा कि तीनों एमसीडी 16 हजार करोड रुपए के घाटे में हैं। असलियत में यह घाटा नहीं है बल्कि यह पैसा भाजपा के नेताओं की जेब में गया है। यह कंपनियां भाजपा के रिश्तेदारों और दोस्तों की हैं, वहां से मोटा कमीशन भाजपा के नेताओं को आता है।

आम आदमी पार्टी के दिल्ली की तीनों नगर निगमों के नेता प्रतिपक्ष की तरफ से आज महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया गया। पूर्वी नगर निगम दिल्ली के नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी की वजह से दिल्ली की स्वच्छता रैंकिंग में लगातार गिरावट आ रही है। 47 शहरों के स्वच्छता सर्वेक्षण में 46वां और 42 स्थान आ रहा है। भाजपा पिछले 15 सालों से नगर निगम को चला रही है। पिछले दिनों कूड़ा उठाने ऐर नालियों से निकली सिल्ट को उठाने का काम एक निजी कंपनी मेट्रो वेस्ट को दिया गया। इस काम को पिछले सवा साल से कर रही है। कंपनी की कूड़ा उठाने के अलावा जनता के बीच में जागरूकता फैलाने और बोर्ड लगाने की भी जिम्मेदारी थी। इसके साथ ही डस्टबिन लगाने की जिम्मेदारी थी। यह तमाम काम नहीं किया जो उनके टेंडर में था। इस वजह से गली और मोहल्ले में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। जिसमें जैसे लोगों के घर से निकलना मुश्किल हो गया है। कॉलोनियों और गलियों से पिछले 7 दिनों से मेट्रो वेस्ट कंपनी ने कूड़ा नहीं उठाया है। जिसकी वजह से आज सड़कों पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है। मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा तमाम जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता मेट्रो वेस्ट कंपनी के साथ मिलकर घोटाला करने में लगे हुए हैं। जब मेट्रोवेस्ट कंपनी को गलियों से कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी दी गई थी तो आखिर पिछले 7 दिनों से कूड़ा क्यों नहीं उठाया जा रहा है। इसी तरह की बहुत सारी समस्याएं और परेशानियां हैं। घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना का काम जब खुद एमसीडी करती थी तो 70 करोड़ रुपए सालाना खर्च होते थे। आज इसी काम के लिए मेट्रोवेस्ट कंपनी को 280 करोड रुपए सालाना एमसीडी भुगतान कर रही है। इसके बावजूद गलियों के अंदर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।

साउथ एमसीडी के नेता प्रतिपक्ष प्रेम चौहान ने कहा कि ईस्ट एमसीडी की तरह ही साउथ एमसीडी में ठेकेदार काम नहीं कर रहे हैं। एक तरफ तो इन्होंने अलग-अलग कंपनियों को कूड़ा प्रबंधन के लिए पैसा दिया और कॉन्ट्रेक्ट साइन किया। यह कंपनियां एक महीने का 50 करोड़ रुपए तक वसूल रही हैं लेकिन काम के नाम पर कुछ नहीं कर रहे हैं। एमसीडी ने सिल्ट उठाने सहित अन्य कार्यों के लिए टेंडर किए लेकिन वो ठेकेदार ही जमीन पर नहीं आ रहे हैं। आधे से ज्यादा नाले से हैं, जहां पर सिल्क निकाल कर सड़क पर पड़ी है लेकिन उसे उठाया नहीं जा रहा है। जब अधिकारियों से बात की तो पता चला कि ठेकेदार काम करने के लिए तैयार नहीं है। इनको किन का संरक्षण मिला हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के लोग बताएं कि आपने इस मोड़ पर एमसीडी को खड़ा कर दिया कि कोई सुनने को तैयार नहीं है और ठेकेदार काम करने को तैयार नहीं है। ऐसे में करोड़ों रुपए किसकी जेब में जा रहे हैं और क्यों जा रहे हैं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता दिल्ली सरकार की कमी ढूंढने की कोशिश करते हैं लेकिन कोई कमी मिलती नहीं है। ऐसे में केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश करने से अच्छा है वह अपना काम करें। एमसीडी में जो घोटाला हो रहा है वह किसके कहने पर हो रहा है। दिल्ली की जनता चुनाव टालने से भटकने वाली नहीं है आप लोगों की चोर बाजारी को दिल्ली की जनता बेहतर तरीके से देख रही है। जब भी आप मैदान में आएंगे तो इसका जवाब मिलेगा।

उत्तरी एमसीडी के नेता प्रतिपक्ष विकास गोयल ने कहा कि दिल्ली में कहीं पर भी जाइए, हर जगह कूड़े के ढेर मिलते हैं। दिल्ली के हर कोने पर कूड़े के पहाड़ बना दिए हैं। भारतीय जनता पार्टी की नीयत कूड़ा साफ करने की नहीं है। वह सिर्फ कूड़े से पैसा बनाना जानते हैं। तीनों एमसीडी 16 हजार करोड रुपए के घाटे में चल रही है। यह घाटा नहीं है बल्कि यह सारा पैसा भाजपा के नेताओं की जेब में गया है। दिल्ली में तीनों लैंडफिल साइट है वहां पर कूड़े को अलग करने की मशीन लगी हैं। जिस मशीन की कीमत 17 लाख रुपए है उसका किराया 18 महीना दिया जा रहा है। ऐसे में सोचिए कि कितना बड़ा घोटाला हो रहा है। निजी लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। यह कंपनियां कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी के रिश्तेदारों और दोस्तों की मिलेंगी। वहां से मोटा कमीशन भाजपा के नेताओं को आता है। इसी वजह से इन कंपनियों को कभी नोटिस जारी नहीं किए जाते हैं और इन्हीं के टेंडर रिन्यू होते रहते हैं। कोई भी काम नहीं करने के बावजूद सालों से उनके पास टेंडर हैं। यह बहुत बड़ा घोटाला भारतीय जनता पार्टी कूड़े के काम में कर रही है और दिल्ली को साफ नहीं कर रही है। कूड़े के नाम पर सिर्फ अपनी जेब भर रही है। 15 साल में जनता को इनकी सारी पोल पता चल गई है इसी वजह से भाजपा चुनाव से भागे हैं। ऐसे में चोर दरवाजे से एमसीडी को कुछ दिन और चलाना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी जब भी चुनाव कराएगी तब दिल्ली की जनता आपको सबक सिखाएगी, जिसको आप हमेशा के लिए याद रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *