पंजाब में हमने अपना पहला वादा पूरा किया, हम जो कहते हैं, वो करते हैं, दूसरी पार्टियों की तरह झूठे वादे नहीं करते- अरविंद केजरीवाल

दैनिक समाचार
  • अब साफ़ नीयत वाली ईमानदार, देशभक्त सरकार आ गई है, भ्रष्टाचार ख़त्म करके पैसे बचाएंगे, पंजाब की तरक्क़ी में पैसे की कमी नहीं होने देंगे- अरविंद केजरीवाल
  • हमने पाई-पाई जोड़कर पैसा बचाया और एक महीने के अंदर आपके लिए 300 यूनिट फ्री बिजली देने का एलान कर दिया- अरविंद केजरीवाल
  • जब हमने गारंटी दी थी, तब सारी पार्टियां कहती थीं कि खजाना खाली है, यह हो ही नहीं सकता है, लेकिन हमने करके दिखा दिया- अरविंद केजरीवाल
  • ‘आप’ की सरकार बनने पर बड़े-बड़े माफियाओं ने संपर्क किया, हमने सबको कहा कि ईमानदारी से काम करो, नहीं तो जेल भेज देंगे और सब ठीक हो गया- अरविंद केजरीवाल
  • अब लोगों को इस महंगाई के जमाने में थोड़ी सी सहूलियत मिलेगी, जब उनको फ्री बिजली मिलनी चालू होगी – अरविंद केजरीवाल
  • लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि राजनीति में ऐसा भी हो सकता है कि चुनाव में जो वादे किए जाएं, वो वादे पूरे होते हैं- अरविंद केजरीवाल
  • आजतक 75 साल की राजनीति में चुनाव के पहले जितने वादे किए गए, किसी पार्टी ने कभी कोई वादा पूरा नहीं किया- अरविंद केजरीवाल
  • कई लोग ऐसे हैं, जो चुनाव के बाद कहते थे कि वो तो चुनावी जुमले थे, लेकिन हम ऐसे नहीं हैं- अरविंद केजरीवाल
  • हम सच्चे, कट्टर ईमानदार, देश भक्त और पढ़े-लिखे लोग हैं, हम जो कहते हैं वो करते हैं, हम पर भरोसा रखना- अरविंद केजरीवाल
  • मुझे लगा था कि ‘आप’ की सरकार के एलान पर सारे विरोधी बधाई देंगे, लेकिन सारी विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं- अरविंद केजरीवाल
  • विपक्षी पार्टियां कभी नहीं चाहतीं कि यह भ्रष्ट सिस्टम बदले, लेकिन ‘आप’ इस पूरे भ्रष्ट सिस्टम को बदलने जा रही है- अरविंद केजरीवाल
  • यह विरोधी हमारा खूब विरोध करेंगे, इसकी हमें परवाह नहीं, क्योंकि हम देश के लिए काम कर रहे हैं- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 16 अप्रैल, 2022

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने के एलान पर ‘आप’ सरकार को बधाई देते हुए कहा कि पंजाब में हमने अपना पहला वादा पूरा किया। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। दूसरी पार्टियों की तरह झूठे वादे नहीं करते। अब साफ़ नीयत वाली ईमानदार, देशभक्त सरकार आ गई है। भ्रष्टाचार ख़त्म करके पैसे बचाएंगे और पंजाब की तरक्क़ी में पैसे की कमी नहीं होने देंगे। जब हमने चुनाव के दौरान गारंटी दी थी, तब सारी पार्टियां कहती थीं कि खजाना खाली है। यह हो ही नहीं सकता है, लेकिन हमने करके दिखा दिया। अब लोगों को इस महंगाई के जमाने में थोड़ी सी सहूलियत मिलेगी। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि राजनीति में ऐसा भी हो सकता है कि चुनाव में जो वादे किए जाएं, वो वादे पूरे होते हैं। आजतक 75 साल की राजनीति में चुनाव के पहले जितने वादे किए गए, किसी पार्टी ने कभी कोई वादा पूरा नहीं किया। विपक्षी पार्टियां कभी नहीं चाहतीं कि यह भ्रष्ट सिस्टम बदले, लेकिन ‘आप’ इस पूरे भ्रष्ट सिस्टम को बदलने जा रही है। यह विरोधी हमारा खूब विरोध करेंगे, इसकी हमें कोई परवाह नहीं है, क्योंकि हम देश के लिए काम कर रहे हैं।

पंजाब की ‘आप’ सरकार ने जब से 300 यूनिट फ्री बिजली देने का एलान किया है, लोग बहुत खुश हैं- अरविंद केजरीवाल

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब के लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का अपना पहला चुनावी वादा आज पूरा कर दिया। पंजाब की ‘आप’ सरकार ने आगामी एक जुलाई 2022 से सभी परिवारों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का एलान किया है। इस एलान के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस वार्ता कर कहा कि आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब ने एक शानदार एलान किया है। जैसे दिल्ली में फ्री बिजली मिलती है, ऐसे ही एक जुलाई 2022 से पंजाब के लोगों को भी 300 यूनिट फ्री बिजली मिलनी चालू हो जाएगी। आज सुबह, जब से सीएम भगवंत मान साहब ने यह एलान किया है, तब से पंजाब के लोग बहुत ही खुश हैं। मेरे पास पंजाब से बहुत सारे लोगों के फोन आ चुके हैं। लोगों को यकीन नहीं हो रहा था।

मैं आप सभी को यकीन दिलाता हूं कि हम एक-एक करके अपने सारे वादे पूरे करेंगे- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब हमने चुनाव के दौरान गारंटी दी थी कि हम बिजली फ्री करेंगे, तब सारी पार्टियां कहती थीं कि पंजाब का सरकारी खजाना खाली है। यह हो ही नहीं सकता है, केजरीवाल झूठ बोल रहा है, भगवंत मान झूठ बोल रहे हैं। लेकिन हमने करके दिखा दिया। हम बार-बार कहते थे न कि हम जो कहते हैं, वो करते हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने अभी एक ही महीना हुआ है और ‘आप’ की पंजाब सरकार ने अपना पहला वादा पूरा कर दिया। मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि हम एक-एक करके अपने सारे वादे पूरे करेंगे। यह पार्टियां पूरी तरह से पंजाब को लूट कर जा चुकी हैं। पंजाब का खजाना बिल्कुल खाली था। लेकिन मैंने कहा था कि अच्छी नियत की जरूरत है, ईमानदारी की जरूरत है।

आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार है, भगवंत मान कट्टर ईमानदार हैं, हम पैसे नहीं खाते, हम भ्रष्टाचार नहीं करते- अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं बार-बार कहता था कि आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार है, मान साहब कट्टर ईमानदार हैं और हम कट्टर ईमानदार सरकार देंगे। आप देखिए कि हमने पाई-पाई जोड़कर पैसा बचाया और एक ही महीने के अंदर आपके लिए 300 यूनिट फ्री बिजली देने का पहला इतना अच्छा एलान कर दिया। हम पैसे नहीं खाते, हम भ्रष्टाचार नहीं करते हैं। जब पंजाब में नई-नई आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, तो यह जितने बड़े-बड़े माफिया थे, जो पंजाब को लूट रहे थे। इन सब लोगों ने मेरे को, भगवंत मान साहब को, हमारे मंत्रियों, विधायकों और पार्टी के लोगों को संपर्क करना चालू किया कि बताओ, आपके यहां क्या-क्या सिस्टम चलता है? किसको देना होता है, कैसे देना होता है, क्या करना होता है? हमने सबको कहा कि ईमानदारी से काम करो, नहीं तो जेल भेज देंगे और सब ठीक हो गया। एक महीने के अंदर ही इतना पैसा आ गया कि आप की बिजली फ्री हो गई। हम सारे वादे पूरे करेंगे।’’

आजकल दूसरी सरकारों की जितनी भी पॉलिसी बन रही हैं, हर चीज की महंगाई ही होती जा रही है- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस समय बहुत ज्यादा मंगाई है। अब लोगों को इस महंगाई के जमाने में थोड़ी सी सहूलियत मिलेगी, जब उनको फ्री बिजली मिलनी चालू होगी। अब लोगों के पास अपने घर में बच्चों और अपने उपर खर्च करने के लिए कुछ पैसा बच पाएगा। नहीं तो, आजकल दूसरी सरकारों की जितनी भी पॉलिसी बन रही है, हर चीज की महंगाई ही होती जा रही है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि राजनीति के अंदर ऐसा भी हो सकता है कि चुनाव में जो वादे किए जाएं, वो वादे पूरे होते हैं। आजतक 75 साल की राजनीति के चुनाव के पहले जितने वादे किए गए, किसी पार्टी ने कभी कोई वादा पूरा नहीं किया। कई तो ऐसे लोग हैं, जो चुनाव के बाद कहते थे कि वो तो चुनावी जुमले थे, चुनाव से पहले जो वादे किए जाते हैं, वो पूरे थोड़ी होते हैं। लेकिन हम ऐसे नहीं हैं। हम सच्चे हैं। हम कट्टर ईमानदार हैं। हम देश भक्त हैं। हम पढ़े-लिखे लोग हैं। हम जो कहते हैं वो करते हैं। हम लोगों पर भरोसा और विश्वास रखना।

हम इस भ्रष्ट सिस्टम को बदल रहे हैं, ताकि आगे कोई भी आए, उसके बाद वो भ्रष्टाचार ना कर पाए- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज सुबह जब भगवंत मान साहब ने 300 यूनिट बिजली फ्री देने का एलान किया, तो मुझे लगा कि सारे विरोधी ताली बजाएंगे, मान साहब को बधाई देंगे और कहेंगे कि मान साहब ने बहुत अच्छा किया। लेकिन सारी विपक्षी पार्टियां इतना विरोध कर रही हैं। मेरे को समझ नहीं आ रहा है कि क्यों विरोध कर रही हैं? क्योंकि विपक्षी पार्टियां यह नहीं चाहती हैं कि सिस्टम बदले। विपक्षी पार्टियां यह कभी नहीं चाहती कि यह जो भ्रष्ट सिस्टम है, यह बदले। आम आदमी पार्टी इस पूरे के पूरे भ्रष्ट सिस्टम को बदलने जा रही है। कल हम रहें या ना रहें, लेकिन यह व्यवस्था ठीक होनी चाहिए। आगे कोई भी आए, लेकिन कोई भी उसके बाद भ्रष्टाचार ना कर पाए। हम इस भ्रष्ट सिस्टम को बदल रहे हैं। यह विपक्षी और विरोधी हमारा खूब विरोध करेंगे, लेकिन हमें इसकी कोई परवाह नहीं है, क्योंकि हम देश के लिए काम कर रहे हैं, हम आपके लिए काम कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की ‘आप’ सरकार द्वारा 300 यूनिट बिजली फ्री देने के एलान पर ट्वीट कर कहा, ‘‘भगवंत जी, इस शानदार निर्णय के लिए बहुत बधाई। हमने अपना पहला वादा पूरा किया। हम जो कहते हैं, करते हैं। दूसरी पार्टियों की तरह झूठे वादे नहीं करते। अब साफ़ नीयत वाली ईमानदार, देशभक्त सरकार आ गई है। भ्रष्टाचार ख़त्म करके पैसे बचाएंगे। पंजाब की तरक्क़ी में पैसे की कमी नहीं होने देंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *