केजरीवाल सरकार एंटी ओपन बर्निंग अभियान को लेकर सख्त , एंटी ओपन बर्निंग के तहत 1915 जगहों का किया निरीक्षण , 21 लोगो को जारी किया चालान /नोटिस

दैनिक समाचार

-एंटी ओपन बर्निंग अभियान के तहत अब तक टीमों द्वारा 1915 स्थलों का निरीक्षण किया गया – गोपाल राय

  • *एंटी ओपन बर्निंग अभियान के तहत 21 लोगो को जारी किया गया नोटिस -एंटी ओपन बर्निंग अभियान के तहत 10 विभागों की 500 टीमें तैनात – गोपाल राय
  • समर एक्शन प्लान के तहत 12 मई तक चलेगा केजरीवाल सरकार द्वारा एंटी ओपन बर्निंग अभियान – गोपाल राय -20 अप्रैल से औद्योगिक इकाईयों की जाँच के लिए डीपीसीसी द्वारा शुरू होगी स्पेशल ड्राईव
  • लैडफिल साइट पर आग की घटनाओ के समाधान को लेकर 21 अप्रैल को दिल्ली सचिवालय में विशेषज्ञों और सभी सम्बंधित विभागों के साथ उच्चस्तरीय बैठक नई दिल्ली, 19 अप्रैल 2022

दिल्ली में समर एक्शन प्लान के तहत शुरू किए गए एंटी ओपन बर्निंग अभियान के तहत अब तक 1915 स्थलों का निरीक्षण किया गया।
इस रिपोर्ट पर प्रकाश डालते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि एंटी ओपन बर्निंग अभियान के तहत अभी तक तैनात की गई टीमों द्वारा करीबन 1915 स्थल और कई बार लैंडफिल साइट का निरीक्षण किया गया है | साथ ही 21 लोगों को नोटिस /चालान जारी किया गया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में 12 मई तक एंटी ओपन बर्निंग अभियान चलेगा। इस दौरान एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन के तहत 10 विभागों की 500 टीमें तैनात की गई है | जो 24 घंटे दिल्ली में ओपन बर्निंग की घटनाओ की निगरानी और रोकने के लिए त्वरित कदम उठा रही है | जिसकी रिपोर्ट पर्यावरण विभाग को दी जा रही है |साथ ही लैडफिल साइट पर आग की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए एमसीडी को सभी उचित कदम उठाने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।

-20 अप्रैल से औद्योगिक इकाईयों की जाँच के लिए डीपीसीसी द्वारा शुरू होगी स्पेशल ड्राईव

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 20 अप्रैल से डीपीसीसी द्वारा औद्योगिक इकाईयों के लिए स्पेशल ड्राईव भी चलाया जाएगा | जिसके तहत जहॉं भी पर्यावरण के नियमों का पालन नहीं होगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही दिल्ली के सभी 1607 पंजिकृत औद्योगिक इकाईयों को पीएनजी में परिवर्तित कर दिया गया है और यदि कोई भी औद्योगिक इकाई पर्यावरण के नियमों का उलंघन करते पाई जायेगी, उसपर विभाग द्वारा उचित और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

  • लैंडफिल साइट पर आग कि घटनाओं को लेकर 21 अप्रैल को दिल्ली सचिवालय में रखी गई बैठक

दिल्ली में बढ़ती लैंडफिल साइट पर आग की घटनाओं के समाधान को लेकर 21 अप्रैल को दिल्ली सचिवालय में डीपीसीसी, एमसीडी, आईआईटी दिल्ली, पर्यावरण विभाग, टेरी, डीटीयू, सीएसई और अन्य सभी सम्बंधित विभागों के विशेषज्ञों के साथ उच्चस्तरीय बैठक रखी गई है | साथ ही लैडफिल साइट पर टीमे लगातार निरीक्षण करने का कार्य भी कर रही है।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में रोड साइड ग्रीन कवर को बढ़ाने को लेकर भी पीडब्लूडी को स्पेशल टास्क फोर्स बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं। पीडब्लूडी ने इस पर कार्य करना शुरू कर दिया है। उनके द्वारा जारी की गई रिपोर्ट पर जल्द-से-जल्द रोड साइड ग्रीन कवर बढ़ाने का काम शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *