केजरीवाल सरकार यूरोप की तर्ज पर कर रही सड़कों का सौंदर्यीकरण, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों के साथ लिया निर्माण कार्यों का जायजा

दैनिक समाचार

पीडब्ल्यूडी के अधीन सड़कों को शानदार बनाकर देंगे नई पहचान, लोगों को दिल्ली की सड़कों पर चलने का मिलेगा सुखद अनुभव- मनीष सिसोदिया

स्ट्रीट स्केपिंग योजना के तहत दिल्ली की सड़कों के सौंदर्यीकरण के साथ विकसित कर देंगे वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

20 अप्रैल, नई दिल्ली

केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है| इस दिशा में लोगों को चलने-घुमने का सुखद एक्सपीरियंस देने के लिए दिल्ली सरकार के अधीन सड़कों का यूरोपियन स्टाइल से सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है| बुधवार को उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने पायलट फेज में चल रहे मोती बाग से नारायणा के बीच सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्य का पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ जायजा लिया व अधिकारयों को निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए|

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य दिल्ली सरकार के अधीन सभी सड़कों को शानदार बनाना है, हमें अपने सड़कों को नई पहचान देनी है और इन्हें सुंदर बनाना है ताकि लोगों को इनपर चलने-घुमने का सुखद अनुभव मिल सके| इन सड़कों पर लोगों के लिए बहुत सी सुविधाएं मौजूद होंगी| लोगों के बैठने के लिए ओपन स्पॉट्स होंगे व पूरे स्ट्रेच को हरा-भरा बनाने के लिए पेड़-पौधे लगाए जाएंगे| उन्होंने कहा कि दिल्ली के सड़कों का सौंदर्यीकरण कर हम इन्हें यूरोपियन स्टाइल का बनाना चाहते है ताकि ये दिल्ली को एक नई पहचान दे सके|

श्री सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्त्व में स्ट्रीट स्केपिंग के इस महत्वकांक्षी परियोजना के तहत पीडब्ल्यूडी द्वारा अभी पायलट फेज में दिल्ली के 16 सड़कों का वहां की जरूरतों के अनुसार सौंदर्यीकरण किया जा रहा है व इनके पूरा होने के पश्चात दिल्ली के 540 किमी. रोड स्ट्रेच का भी इसी के तर्ज पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा| ज्ञात हो कि राजधानी में दिल्ली सरकार के अधीन लगभग 1300 किलोमीटर की सड़कें है बाकि अन्य सड़कें एमसीडी व डीडीए के अधीन है|

स्ट्रीट स्केपिंग योजना के तहत सड़कों पर ये सुविधाएं की जाएँगी विकसित

  • सड़कों के किनारे फूटपाथ पर लगाई जाएँगी रंग-बिरंगी टाइलें, लोगों की आवाजाही बनेगी सुविधाजनक
  • पेड़-पौधे लगाकर ग्रीन एरिया किया जाएगा विकसित
  • लोगों के बैठे के लिए तैयार किए जाएंगे शानदार ओपन सिटिंग एरिया
  • साइकिल के तैयार किया जाएगा अलग लेन
  • जगह-जगह विकसित किए जाएंगे सेल्फी व फोटोग्राफी पॉइंट्स
  • डिज़ाइनर एलईडी लाइटों से रात को जगमगायेंगी सड़कें
  • लोगों की सुविधा के लिए बनाए जाएंगे जन-सुविधा केंद्र
  • फव्वारे व सैंड स्टोन आर्टवर्क से बढ़ेगी सड़कों की खूबसूरती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *