ट्वीट के आधार पर विधायक जिग्नेश मेवानी को गिरफ्तार करना गुजरात मे भा ज पा की घबराहट और कमजोरी को दर्शाता है
डॉ सुनीलम
किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने गुजरात के विधायक एवं दलितों, वंचितों और युवाओं के संघर्ष के प्रतीक जिग्नेश मेवानी की गिरफ्तारी को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दलितों की आवाज बंद करने की साजिश बताया है।
डॉ सुनीलम ने कहा कि गुजरात में जो राजनीतिक वातावरण बन रहा है उससे भाजपा में घबराहट है, इस कारण सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाने वालों को भयभीत करने के लिए जिग्नेश मेवानी को गिरफ्तार किया है।
डॉ सुनीलम ने कहा कि जिग्नेश मेवानी को देश के युवाओं के साथ – साथ जन संगठनों का समर्थन प्राप्त है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ और साम्प्रदायिक सद्भाव स्थापित करने की मांग को लेकर बयान देने और ट्वीट करने के कारण भारतीय दंड संहिता 153ए, 295 ए,120 बी और आई टी एक्ट के अनुछेद 66 के असम पुलिस द्वारा पालमपुर, गुजरात से
गिरफ्तार किया गया है।
डॉ सुनीलम ने गिरफ्तारी के तरीके पर भी सवाल उठाया है, उन्होंने बताया कि असम के वकीलों की टीम जिग्नेश मेवानी की कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार है। यह जानकारी उन्हें असम के विधायक एवं कृषक संग्राम समिति के नेता अखिल गोगोई से प्राप्त हुई है।
डॉ सुनीलम ने कहा कि भाजपा इस गलतफहमी में है कि वह विपक्ष की आवाज को कुचल कर तथा दलितों अल्पसंख्यक वर्गों एवं वंचित तबकों की आवाज का गला घोंट कर चुनाव जीत सकती है।
आने वाले विधानसभा चुनाव में गुजरात की जनता भा ज पा की यह गलतफहमी दूर कर देगी।
भागवत परिहार
प्रवक्ता
किसान संघर्ष समिति 9752922320