केरल के अधिकारी आप विधायक और शिक्षा मंत्री के पूर्व सलाहकार आतिशी से मिलें और डॉ. बी. आर. अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, कालकाजी का भी किया दौरा
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में चलाई जा रही हैप्पीनेस और माइंडफुलनेस क्लास से काफ़ी प्रभावित हुए अधिकारी, कहा केरल में इसे लागू करने का करेंगे प्रयास
दिल्ली के स्कूलों में विश्व स्तरीय सुविधाएं देखना एक अभूतपूर्व अनुभव: विक्टर टी.आई. क्षेत्रीय सचिव, सीबीएसई स्कूल प्रबंधन संघ, केरल
अप्रैल 23, 2022
केरल के सीबीएसई स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के रीजनल सेक्रेटरी श्री. विक्टर टी. आई. और कंफेडेरशन ऑफ़ केरल सहोदया कॉम्प्लेक्सेस के ट्रेसरर डॉ. एम. दिनेश बाबु शनिवार को आप वरिष्ठ नेता आतिशी और शिक्षा निर्देशक के प्रधान सलाहकार शैलेन्द्र शर्मा से मिलें और दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली की शिक्षा प्रणाली में लाए गए बदलावों व क्रांति की चर्चा भी की |
दिल्ली सरकार के काम से प्रभावित हो कर श्री. विक्टर टी.आई. ने आतिशी को इससे पहले ख़त भी लिखा था जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए उसमें लाए गए परिवर्तनों के बारे में और अधिक जानने की अपनी इच्छा जताई थी |
आतिशी और शैलेन्द्र ने उन्हें दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लिए विभन्न जरुरी क़दमों और पहलों के बारे में विस्तार से बताया जो दिल्ली के सरकारी स्कूलों की स्थिति व स्वरूप को बदलने में महत्वपूर्ण रहे जैसे कि स्कूलों के प्रमुख शिक्षकों को सशक्त बनाना, मेंटर शिक्षकों (Mentor Teachers) के लिए एक ढांचा स्थापित करना और स्कूलों के रखरखाव में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाना |
पिछले 7 वर्षों में दिल्ली सरकार द्वारा किए गए नीतिगत सुधारों और अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों की पूरी श्रृंखला को ध्यान में रखते हुए, केरल के सीबीएसई स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के रीजनल सेक्रेटरी श्री. विक्टर टी. आई. और कंफेडेरशन ऑफ़ केरल सहोदया कॉम्प्लेक्सेस के ट्रेसरर डॉ. एम. दिनेश बाबु ने स्कूल की कई विशिष्ट कक्षाओं का दौरा किया ताकि वे दिल्ली के एजुकेशन मॉडल के बारें और अधिक व्यापक समझ हासिल कर पाएं । उन्होंने कनेक्टेड क्लासरूम, एसटीईएम लैब एवं लाइब्रेरी का दौरा भी किया | उन्होंने कहा कि, “दिल्ली के छात्रों को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं वास्तव में विश्व स्तरीय थीं। हमें उम्मीद नहीं थी कि स्कूलों में इतनी अच्छी सुविधाएं होंगी |”
इसके आलावा, इन अधिकारियों को दिल्ली के सरकारी स्कूलों में चलाई जा रही हैप्पीनेस और माइंडफुलनेस क्लास को देखने में भी काफ़ी दिलचस्पी थी और वे इन क्लास के माहौल और उनमें छात्र-छात्राओं और इसको बनाए रखने में हर किसी की बराबर भागीदारी से काफ़ी प्रभावित हुए ।
इनमें से एक अधिकारी ने कहा कि, “छात्रों की शांति और उन्हें देखते हुए उनके चेहरे पर जो खुशी महसूस हो रही थी, वह वाकई में दिल को छू लेने वाली थी”।
अधिकारी माइंडफुलनेस क्लास से अत्यधिक प्रभावित हुए जंहा छात्र विभिन्न कहानियों के माध्यम से खुद को व्यक्त करते हैं, और हर दिन नियमित रूप से माइंडफुलनेस का अभ्यास करते हैं। एक अधिकारी ने कहा कि, “जिस तरह से छात्र माइंडफुलनेस क्लास में शामिल थे, वह अद्भुत था। हम इसे अपने स्कूल में भी इसी तरह लागू करने का प्रयास करेंगे।”
कुल मिलाकर, अधिकारियों ने दिल्ली के स्कूलों के अपने अनुभव को एक अभूतपूर्व अनुभव बताया। अधिकारियों ने कहा, “पूरा स्कूल परिवार इस प्रक्रिया का आनंद ले रहा है, चाहे फिर फैकल्टी से हो या छात्र हो, हर कोई आनंद ले रहा था, जो देखने में अद्भुत था।”