झंडेवालान के फ्लैट फैक्ट्री काम्प्लेक्स को वर्ल्ड-क्लास बनाएगी केजरीवाल सरकार, पुनर्विकास के बाद नए निवेशक व उद्योग होंगे आकर्षित

दैनिक समाचार

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की रोजगार बजट योजनाओं के प्लान ऑफ़ एक्शन की समीक्षा

दिल्ली सरकार हर स्टेकहोल्डर्स व एजेंसीज को साथ लाकर, उनके सुझावों को ध्यान में रखते हुए चरणबद्ध तरीके से रोजगार बजट की योजनाओं पर कर रही है काम-वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया

27 अप्रैल, नई दिल्ली

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की अर्थव्यवस्था को ऊँचाइयों पर लेकर जाने व 5 सालों में 20 लाख नौकरियां तैयार करने के उद्देश्य से तैयार किए गए रोजगार बजट की घोषणाओं पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है| इस बाबत दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने डीएसआईआईडीसी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की| उन्होंने क्लाउड किचन क्लस्टर की स्थापना, नॉन-कंफर्मिंग इंडस्ट्रियल एरिया के पुनर्विकास, गांधीनगर को “गारमेंट हब” के रूप में पुनर्विकास, नए इलेक्ट्रॉनिक शहर की स्थापना, कंफर्मिंग इंडस्ट्रियल एरिया के पुनर्विकास के तहत झंडेवालान में फ्लैट फैक्ट्री काम्प्लेक्स का पुनर्विकास सहित 5 परियोजनाओं की समीक्षा की व अधिकारियों को इनपर तेजी से काम करने के निदेश दिए|

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार का काम केवल घोषणाएं करना नहीं बल्कि उन घोषणाओं पर अमल करना भी है इस दिशा में हमने रोजगार बजट में शामिल अपनी घोषणाओं पर काम करना शुरू कर दिया है| और इसके लिए हमने सभी स्टेकहोल्डर्स व एजेंसीज को एक साथ साथ लाकर उनके सुझावों को ध्यान में रखते हुए सहयोगात्मक तरीके से काम करना शुरू कर दिया है।

श्री सिसोदिया ने कहा कि रोजगार बजट में शामिल हमारी योजनाएँ दिल्ली के आर्थिक विकास में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी| ये योजनाएँ न केवल दिल्ली के आर्थिक तरक्की में मददगार साबित होंगी बल्कि इनसे दिल्ली में रोजगार के लाखों अवसर पैदा होंगे| उन्होंने कहा कि हमारा विज़न दिल्ली की प्रतिव्यक्ति आय को 2047 तक उस समय के सिंगापूर के प्रतिव्यक्ति आय के बराबर पहुँचाना है और उस दिशा में ये योजनाएँ मील का पत्थर साबित होंगी|

उपमुख्यमंत्री ने अन्य योजनाओं के साथ-साथ कंफर्मिंग इंडस्ट्रियल एरिया के पुनर्विकास की भी समीक्षा की| श्री सिसोदिया ने कहा कि इस योजना के तहत उद्योगों को आकर्षित करने के लिए झंडेवालान में स्थित फ्लैट फैक्ट्री काम्प्लेक्स का आधुनिक व वर्ल्ड-क्लास फैक्ट्री काम्प्लेक्स के रूप में पुनर्विकास किया जाएगा। ये मार्किट को एक नई पहचान देगा| फ्लैट फैक्ट्री काम्प्लेक्स के पुनर्विकास से यहां नए निवेशक व उद्योग आकर्षित होंगे जिससे हजारों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा|

समीक्षा बैठक में किन योजनाओं पर हुई चर्चा

  1. क्लाउड किचन क्लस्टर की स्थापना
  2. नॉन-कंफर्मिंग इंडस्ट्रियल एरिया के पुनर्विकास
  3. गांधीनगर का “गारमेंट हब” के रूप में पुनर्विकास
  4. दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक हब की स्थापना
  5. कंफर्मिंग इंडस्ट्रियल एरिया के पुनर्विकास के तहत झंडेवालान में फ्लैट फैक्ट्री काम्प्लेक्स का पुनर्विकास

बैठक में दिल्ली के उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन, दिल्ली डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन के वाईस-चेयरपर्सन जस्मिन शाह सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी शामिल रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *