- केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स ने सरोजनी नगर के प्राचीन शिव मंदिर, साईं मंदिर और शनि मंदिर समेत चार मंदिरों पर नोटिस लगा बुल्डोजर चलाने की दे रही धमकी- आतिशी
-भाजपा की पैसे की हवस ऐसी हो गई है कि अब उन्हें जरा भी शर्म नहीं आ रही है और वो अपनी गुंडागर्दी, उगाही और बुल्डोजर की राजनीति को लेकर भगवान श्रीराम और शिव भगवान के गुल्लक तक पहुंच गए हैं -आतिशी
- किसी अवैध निर्माण को हटाने की एक प्रक्रिया होती है, जिसे भाजपा की केंद्र सरकार और एमसीडी फॉलो नहीं कर रही है, इससे साफ होता है कि यह सिर्फ उगाही का एक तरीका है – आतिशी
- 1991 में तत्कालीन एलजी ने स्पष्ट आदेश दिए हुए हैं कि किसी भी धार्मिक ढांचे को गिराने पर निर्णय लेने का अधिकार सिर्फ धार्मिक कमेटी को है, लेकिन इनमें से किसी भी मंदिर के मामले को धार्मिक कमेटी के पास नहीं भेजा गया – आतिशी
- सरोजनी नगर के प्राचीन शिव मंदिर और साईं धाम मंदिर कम से कम 30 साल पुराने हैं, जहां सभी स्थानीय लोगों की आस्था जुड़ी हुई है – आतिशी
- सरोजनी नगर के चार मंदिरों पर बुल्डोजर चलाने की धमकी दे भाजपा ने अपनी उगाही, गुंडागर्दी और बुल्डोजर की राजनीति का एक और प्रमाण दिया है, इसे अब दिल्ली के लोग सहने वाले नहीं हैं – आतिशी
नई दिल्ली, 03 मई, 2022
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं विधायक आतिशी ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी की गुंडागर्दी, उगाही और बुल्डोजर की राजनीति अब मंदिरों तक पहुंच गई है। भाजपा की केंद्र सरकार, सरोजनी नगर इलाके के चार मंदिरों पर बुल्डोजर चलाने की धमकी दे रही है। इस संबंध में केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स ने सरोजनी नगर के प्राचीन शिव मंदिर, साईं मंदिर और शनि मंदिर समेत चार मंदिरों पर नोटिस लगाया है। भाजपा की पैसे की हवस ऐसी हो गई है कि अब उन्हें जरा भी शर्म नहीं आ रही है और वो अपनी गुंडागर्दी, उगाही और बुल्डोजर की राजनीति को लेकर भगवान श्रीराम और शिव भगवान के गुल्लक तक पहुंच गए हैं। विधायक आतिशी ने कहा कि किसी अवैध निर्माण को हटाने की एक प्रक्रिया होती है, जिसे भाजपा की केंद्र सरकार और एमसीडी फॉलो नहीं कर रही है। इससे साफ होता है कि यह सिर्फ उगाही का एक तरीका है। उन्होंने कहा कि 1991 में तत्कालीन एलजी ने स्पष्ट आदेश दिए हुए हैं कि किसी भी धार्मिक ढांचे को गिराने पर निर्णय लेने का अधिकार सिर्फ धार्मिक कमेटी को है, लेकिन इनमें से किसी भी मंदिर के मामले को धार्मिक कमेटी के पास नहीं भेजा गया। चार मंदिरों पर बुल्डोजर चलाने की धमकी देकर भाजपा ने अपनी उगाही, गुंडागर्दी और बुल्डोजर की राजनीति का एक और प्रमाण दिया है, जिसे अब दिल्ली के लोग सहने वाले नहीं हैं।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक आतिशी ने एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर आज पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछले कई दिनों से पूरी दिल्ली में बुल्डोजर की राजनीति कर रही है। भाजपा वाले दिल्ली में जगह-जगह जाकर बुल्डोजर चलाने की धमकियां दे रहे हैं। भाजपा के नेता और भाजपा के पार्षद दिल्ली के किसी एक इलाके में जाते हैं और लोगों को धमकी देते हैं कि अगर हमें पैसे नहीं दिए, तो हम तुम्हारे घर पर बुल्डोजर चला देंगे। फिर वो उगाही करने के लिए दुकानदारों के पास जाते हैं और दुकानदारों से कहते हैं कि अगर हमें पैसे नहीं दिए तो हम तुम्हारी दुकान पर बुल्डोजर चला देंगे। यह गुंडागर्दी और उगाही पूरी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी कर रही है। लेकिन अब उनकी यह बुल्डोजर और उगाही की राजनीति दिल्ली के मंदिरों तक भी पहुंच गई है।
विधायक आतिशी ने कहा कि कुछ दिन पहले, दिल्ली के श्रीनिवासपुरी इलाके में नीलकंठ महादेव मंदिर पर बुल्डोजर चलाने की धमकी भाजपा और उनकी केंद्र सरकार ने दी। अब सरोजिनी नगर के इलाके में 4 मंदिरों पर बुल्डोजर चलाने की धमकी भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही है। मीडिया को कुछ नोटिस दिखाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ अर्बन हाउसेस द्वारा अलग-अलग मंदिरों के गेट पर लगाए जा रहे हैं। यह नोटिस सरोजिनी नगर के प्राचीन शिव मंदिर के गेट पर लगा हुआ है। यह नोटिस सरोजनी नगर के एच -ब्लॉक के साईं मंदिर पर लगा हुआ है। एक और नोटिस सरोजनी नगर के जे- ब्लाक के शनि मंदिर पर लगा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी की पैसे की ऐसी हवस हो गई है कि अब उन्हें जरा भी शर्म नहीं आती है और वो अपनी इस गुंडागर्दी को भगवान श्रीराम और शिव भगवान के द्वार तक उनके गुल्लक तक लेकर पहुंच गए हैं। तभी तो ये नोटिस बार-बार केंद्र सरकार और एमसीडी मंदिरों के बाहर लगा रही है।
“आप” की वरिष्ठ नेता आतिशी ने इसे साफ-साफ गुंडागर्दी और उगाही करार देते हुए कहा कि अगर कोई अवैध निर्माण है, तो उसको हटाने की एक प्रक्रिया होती है और उस प्रक्रिया को भाजपा की केंद्र सरकार और एमसीडी फॉलो नहीं कर रही है। इससे साफ स्पष्ट होता है कि यह सिर्फ उगाही का तरीका है। क्योंकि 1991 में तत्कालीन एलजी साहब ने बहुत स्पष्ट आदेश दिए हुए हैं कि अगर किसी भी धार्मिक ढांचे को गिराया जाना है तो, उस पर निर्णय लेने का अधिकार सिर्फ और सिर्फ एक धार्मिक कमेटी जो होती है, उसके पास है। लेकिन इनमें से किसी भी मंदिर के मामले को धार्मिक कमेटी के पास भी नहीं भेजा गया है। उसके बिना ही इन मंदिरों का बुल्डोजर चलाने की धमकी दी गई। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की ये जो पैसे की हवस और गुंडागर्दी है और भारतीय जनता पार्टी जो बुल्डोजर की धमकी से पूरे दिल्ली भर में उगाही कर रही है, भारतीय जनता पार्टी ने आज इसका एक और प्रमाण सरोजिनी नगर में चार मंदिरों पर बुल्डोजर चलाने की धमकी देकर दिया है।
“आप” की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी से यह कहना चाहते हैं कि उनकी यह जो बुल्डोजर चलाने की धमकियां हैं, जो उनकी गुंडागर्दी है और जो उनकी उगाही करने की कोशिश है, इसको दिल्ली के लोग सहने वाले नहीं हैं। यह जो सरोजनी नगर के प्राचीन शिव मंदिर और साईं धाम मंदिर है, यह कम से कम 30 साल पुराने मंदिर हैं, जहां पर सभी स्थानीय लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। आज उस एरिया में पुनर्विकास हो रहा है और लोग वहां से शिफ्ट हो गए हैं। वे लोग जहां पर भी शिफ्ट हुए हैं, वहां से त्योहार, शादी और नवरात्रों के समय मंदिरों पर आते हैं और वहां पर प्रसाद चढ़ाते हैं, पूजा करते हैं। हम भारतीय जनता पार्टी को यह कहना चाहते हैं कि उनकी यह जो यह बुल्डोजर चलाने की धमकी देने की कोशिश है, उनकी जो यह उगाही करने की कोशिश है और उनकी यह जो गुंडागर्दी है, उसको दिल्ली के लोग सहने वाले नहीं हैं।