- भुगतान नहीं मिलने के कारण जल्द ही सभी कंपनियां पूरी दिल्ली से कूड़ा उठाना बंद कर देंगी- दुर्गेश पाठक
- यदि आज शाम से कूड़ा उठना शुरू नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी सारा कूड़ा उठाकर गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर के बाहर डाल देंगी- दुर्गेश पाठक
- एमसीडी की जिम्मेदारी भाजपा की केंद्र सरकार के पास जाने के कुछ दिनों बाद ही दिल्ली हुई कूड़ा-कूड़ा- विशेष रवि, विधायक
नई दिल्ली: 4 मई 2022
आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा भुगतान नहीं मिलने के कारण कंपनियों ने दिल्ली के कई क्षेत्रों में कूड़ा उठाना बंद कर दिया, जिससे जनता हलकान हो रही है। भुगतान नहीं मिलने के कारण जल्द ही सभी कंपनियां पूरी दिल्ली से कूड़ा उठाना बंद कर देंगी। यदि आज शाम से कूड़ा उठना शुरू नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी सारा कूड़ा उठाकर गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर के सामने डाल देंगे। उधर, विधायक विशेष रवि ने कहा कि एमसीडी की जिम्मेदारी भाजपा की केंद्र सरकार के पास जाने के कुछ दिनों बाद ही दिल्ली कूड़ा-कूड़ा हुई।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 15 सालों से भाजपा ने दिल्ली का कूड़ा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। खुद प्रधानमंत्री के स्वच्छता सर्वे में पूरे देश में दिल्ली 47 में से 45वें स्थान पर आई थी। दिल्ली की जनता बहुत परेशान और नाराज थी। सभी चाहते थे कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव हों और दिल्ली के हालात बदलें। देश की राजधानी दिल्ली को साफ होना चाहिए। अगर दिल्ली गंदी होगी तो देश को लेकर सही संदेश नहीं जाता है। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव स्थगित कर दिए और अब पूरी पार्टी भ्रष्टाचार पर उतारू हो चुकी है। शायद दिल्ली के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि भाजपा ने कूड़ा उठाने वाली कंपनियों को भी पैसा देना बंद कर दिया है। यह सारा पैसा भाजपा के नेता आपस में बांटकर खा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज का मुद्दा करोलबाग जोन की है जिसमें 7 वार्ड हैं। 3 वार्ड करोलबाग विधानसभा में हैं, 3 वार्ड राजेंद्र नगर विधानसभा में हैं और एक वार्ड बल्लीमारान के आसपास पड़ता है। इन 7 वॉर्डों में पिछले 10 दिनों से कूड़ा नहीं उठाया गया है। यह स्थिति है वहां की। पूरी कॉलोनी में कूड़ा पड़ा हुआ है। लोग परेशान हैं, लोग अपने घर से निकल नहीं पा रहे हैं। मेट्रोवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी है, जिसकी जिम्मेदारी है कूड़ा उठाने की। जब हमारे विधायकों और कार्यकर्ताओं ने उनसे संपर्क करके जानने की कोशिश की कि बताइए आप लोग कूड़ा क्यों नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा भुगतान नहीं किया जा रहा है।
कचरे के ढेर की कुछ तस्वीरें और कुछ दस्तावेज दिखाते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कूड़ा उठाने वाली कंपनी को पैसा नहीं मिला हो। दिल्ली में कूड़ा उठाने का काम पूरी तरह से ठप पड़ चुका है। एकीकरण के बाद केंद्र सरकार ने नोटिस निकाला था कि ‘सरकार का मतलब केंद्र सरकार’। अब केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि इन कंपनियों का सारा भुगतान किया जाए जिससे दिल्ली में कूड़ा उठने का काम फिर से शुरू हो। अगर ऐसा नहीं होता है तो स्पष्ट है दिल्ली की स्थिति भयावह होने वाली है। कहा जा रहा है कि यह तो सिर्फ एक कंपनी है। संभवता अगले महीने से दिल्ली में कूड़ा उठना पूरी तरह बंद होने वाला है क्योंकि किसी भी कंपनी का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
भाजपा को चेतावनी देते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी यह मांग करती है कि यह सारा कूड़ा आज शाम से ही उठाना शुरू किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो आम आदमी पार्टी यह सारा कूड़ा उठाकर कल भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता जी के घर के सामने डाल देगी।
प्रेसवार्ता में मौजूद करोलबाग के विधायक विशेष रवि ने कहा कि एक कहावत है कि ‘पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं’। अभी कुछ दिन पहले ही अधिसूचना निकाली गई थी कि तीनों निगम अब केंद्र सरकार के अधीन हैं। इस नोटिस के बाद ही यह उदाहरण हमें देखने को मिला कि करोलबाग के तीन वार्डों यानी 92, 93, 94 में 10 दिनों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है। शिकायत तो पहले से थी कि कूड़ा नहीं उठता है लेकिन पिछले 10 दिनों से लगातार कूड़ा बिल्कुल नहीं उठ रहा है। हालात यह हैं कि जब लोग सुबह ऑफिस के लिए निकलते हैं तो उन्हें कूड़े का सामना करते हुए निकलना पड़ता है। कूड़े के आसपास के मोहल्लों के लोग बीमार पड़ रहे हैं। लोग कूड़े की बदबू से परेशान हैं। वहां जो कूड़ा इकट्ठा हुआ है, अब जानवर रातभर कूड़े में लगे रहते हैं।
विशेष रवि ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि जब निगम केंद्र के अधीन आने के कुछ ही दिनों बाद ऐसे हालात हैं तो यदि केंद्र ने इसे चलाना शुरू कर दिया तो आगे क्या हाल होगा। हमारी केंद्र सरकार से निवेदन है कि जब आपने खुद चुनाव तक एमसीडी को चलाने का जिम्मा लिया है तो एमसीडी की मूलभूत जिम्मेदारी दिल्ली की स्वच्छता पर कृपया ध्यान दें।
राजेंद्रनगर विधानसभा के अध्यक्ष जगदीश भल्ला ने कहा कि राजेंद्रनगर एक अपर-मिडलक्लास कॉलोनी है। यहां कभी इतनी समस्या नहीं आई थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से हालात बहुत ज्यादा बिगड़ गए हैं। यह सारा कूड़ा मेंट्रो स्टेशन के पास है और यहीं से लोग गंगाराम अस्पताल या जानकीदेवी कॉलेज जाते हैं। लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। कुत्ते, गाय आदि सभी जानवर यहां घूम रहे हैं। मेरी विधानसभा में 3 वार्ड आते हैं, 102, 103, 104। 103 इंद्रपुरी में भी यही स्थिति है। केंद्र से मेरी गुजारिश है कि ऐसा काम मत कीजिए कि लोगों को ऐसी समस्या हो।
Photo