- इसका मतलब साफ है कि आरोपी व्यक्ति के संबंध भाजपा से होंगे, बीजेपी के दबाव में स्कूल प्रबंधन ने उस बात को दबाने की कोशिश की है- राखी बिड़ला
- जहां भाजपा और दिल्ली पुलिस चुप बैठी है, वहीं दिल्ली के महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को तलब कर ठोस कदम उठाने के लिए कहा है- राखी बिड़ला
- इस मामले में एमसीडी, भाजपा और दिल्ली पुलिस अगर सख्त कार्रवाई नहीं करेगी तो हम बेटियों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं- राखी बिड़ला
- जब शर्मनाक हरकत की बेटी और अभिभावक शिकायत लेकर प्रिंसिपल के पास पहुंचे तो प्रिंसिपल कहती है कि छोड़ो बात को खत्म करिए- बंदना कुमारी
- दिल्ली स्कूलों को शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी की थी कि सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगने चाहिए, जिसका आज तक भाजपा की एमसीडी के स्कूलों में पालन नहीं किया गया- बंदना कुमारी
- दिल्ली पुलिस से मांग करती हूं कि बेटियों के साथ शर्मनाक हरकत करने वाले आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए- बंदना कुमारी
नई दिल्ली, 05 मई, 2022
दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिडला ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी के स्कूल में बच्चियों के साथ शर्मनाक हरकत की गई। लेकिन चार दिन बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसका मतलब साफ है कि आरोपी व्यक्ति के संबंध भाजपा से होंगे। बीजेपी के दबाव में स्कूल प्रबंधन ने उस बात को दबाने की कोशिश की है। जहां भाजपा और दिल्ली पुलिस चुप बैठी है, वहीं दिल्ली के महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को तलब कर ठोस कदम उठाने के लिए कहा है। इस मामले में एमसीडी, भाजपा और दिल्ली पुलिस अगर सख्त कार्रवाई नहीं करेगी तो हम बेटियों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक बंदना कुमारी ने कहा कि जबशर्मनाक हरकत की बेटी और अभिभावक शिकायत लेकर प्रिंसिपल के पास पहुंचे तो प्रिंसिपल कहती है कि छोड़ो बात को खत्म करिए। दिल्ली स्कूलों को शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी की थी कि सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगने चाहिए। जिसका आज तक भाजपा की एमसीडी के स्कूलों में पालन नहीं किया गया है। दिल्ली पुलिस से मांग करती हूं कि बेटियों के साथ शर्मनाक हरकत करने वाले आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता राखी बिड़ला ने आज पार्टी मुख्यालय में महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया। विधायक राखी बिड़ला ने कहा कि यह मामला बेहद शर्मनाक और दुखद है। भजनपुरा के एमसीडी स्कूल के अंदर जिस तरह से 30 अप्रैल को एक अनजान व्यक्ति घुसता है और कक्षा में जाकर बच्चियों के साथ शर्मनाक हरकत करता है, इसको शब्दों में कोई भी बयान नहीं कर सकता है। इसके बावजूद भाजपा की एमसीडी के स्कूल प्रशासन का रवैया लचर और बेशर्मी भरा था। पिछले 15 सालों से एमसीडी के अंदर भाजपा की सरकार है। एक तरफ दिल्ली के अंदर कूड़ा कूड़ा कर दिया गया और दूसरा सरकारी स्कूल में बच्चों की शिक्षा से लेकर सुरक्षा तक बिल्कुल लचर व्यवस्था का प्रमाण हमें देखने को मिला है। अध्यापकों के अंदर भी जरा सी शर्म और डर नहीं है कि इस तरह की घटना के बाद अगर आरोपी के खिलाफ हम कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करते हैं तो प्रशासन हमारे खिलाफ गंभीर कार्रवाई कर सकता है और नौकरी जा सकती है। अगर अधिकारियों में यह डर नहीं है तो इसका मतलब साफ है कि आरोपी व्यक्ति के संबंध भाजपा से जुड़े होंगे। तभी भाजपा के दबाव में स्कूल के प्रिंसिपल और अध्यापकों ने उस बात को दबाने और लीपापोती करने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि इस मामले के बाद भाजपा शासित एमसीडी के स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर पोल खुल गई है। इतना बड़ा मामला होने के बावजूद दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस घटना को 4 दिन के ज्यादा हो गए, लेकिन पूरी की पूरी भाजपा चुप बैठी है। भाजपा के एमसीडी के स्कूलों में 10 लाख से 12 लाख बच्चे पढ़ते हैं। इस घटना की जानकारी जब छात्रों के बीच पहुंची होगी तो उनकी मानसिक स्थिति पर क्या असर पड़ा होगा? क्या अब वह बच्चे स्कूल जाने की हिम्मत जुटा पाएंगे? जहां एमसीडी, भाजपा और दिल्ली पुलिस चुप बैठी है, वहीं दिल्ली के महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को तलब किया। इस मामले में जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने के लिए कहा है। इस घटना से पोल खुल गई कि एमसीडी के स्कूल में पढ़ने वाले छात्र सुरक्षित नहीं हैं। कभी भी किसी भी प्रकार की घटना- दुर्घटना हो सकती है। इस मामले में एमसीडी, भाजपा और दिल्ली पुलिस अगर सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं करेगी तो हम बेटियों की रक्षा के लिए जरूरत पड़ने पर सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं।
शालीमार विधानसभा क्षेत्र की विधायक बंदना कुमारी ने कहा कि भजनपुरा के एमसीडी स्कूल में दो बेटियों के साथ शर्मनाक हरकत हुई है। स्कूल में बाहर से कोई आता है और दो बेटियों के साथ बदतमीजी करता है। जब बेटी और अभिभावक अपनी शिकायत लेकर प्रिंसिपल के पास जाते हैं तो प्रिंसिपल कहती है कि छोड़ो बात को खत्म करिए। इस तरह यह और भी शर्मनाक है। प्रिंसिपल स्कूल का जिम्मेदार व्यक्ति होता है। उनके ऊपर पूरे स्कूल को संभालने की जिम्मेदारी होती है। वह इस तरह की बात कह रहे हैं। दिल्ली स्कूलों को शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी की थी कि सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगने चाहिए, जिसका आज तक एमसीडी के स्कूलों में पालन नहीं किया गया। वहीं इस मामले में ना तो अभी तक केस दर्ज हुआ है और ना ही कोई कार्रवाई हुई है। अभी तक आरोपी को पकड़ा नहीं गया है। दिल्ली और देश की जनता की ओर से दिल्ली पुलिस से मांग करती हूं कि उन बेटियों के साथ दरिंदगी और शर्मनाक हरकत की गई है, ऐसे आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए।