अगर आपको स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, रोजगार चाहिए, तो ‘आप’ को वोट दे देना और अगर भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफंगई चाहिए, तो उनको वोट दे देना- अरविंद केजरीवाल

दैनिक समाचार
  • भाजपा वालों को अहंकार हो गया है, कम से कम इनका अहंकार तोड़ने के लिए इस बार आम आदमी पार्टी को वोट दे दीजिए- अरविंद केजरीवाल
  • हमें एक मौका देकर देखिए, अगर हमारा काम पसंद न आए तो अगली बार हमें उठा कर फेंक देना- अरविंद केजरीवाल
  • यह जो भाई-बहन (भाजपा-कांग्रेस) का प्रेम है, इसने गुजरात को बर्बाद कर दिया, अब भाई-बहन दोनों को हटाओ और ‘आप’ की सरकार लेकर आओ- अरविंद केजरीवाल
  • पहले दिल्ली के लोगों ने मौका दिया, अब पंजाब ने मौका दिया, आज गुजरात के लोगों से कहता हूं, एक मौका देकर देखो, आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा व रोजगार देने की जिम्मेदारी मेरी- अरविंद केजरीवाल
  • अगर हमने पांच साल में दिल्ली के सरकारी स्कूलों को इतना शानदार कर दिया, तो 27 साल में भाजपा की सरकार ने सरकारी स्कूलों को ठीक क्यों नहीं किया?- अरविंद केजरीवाल
  • मैंने कसम खाई है कि इस देश के हर एक बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिला कर रहूंगा- अरविंद केजरीवाल
  • सीआर पाटिल कहते हैं कि केजरीवाल आतंकवादी है, यह तो बड़ा अच्छा आतंकवादी है, जो शिक्षा और अस्पताल की बात करता है- अरविंद केजरीवाल
  • भाजपा वाले आपको बिजली फ्री नहीं देगी, क्योंकि सारे पैसे खा जाते हैं, ‘आप’ की सरकार बनाओ, हम 24 घंटे और फ्री बिजली देंगे- अरविंद केजरीवाल
  • गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, तो हम अगले पांच साल में गुजरात के सभी बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करा देंगे- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली/गुजरात, 11 मई, 2022

Image

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज राजकोट में आयोजित एक जनसभा में गुजरात के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपको स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी और रोजगार चाहिए, तो आम आदमी पार्टी को वोट दे देना और अगर भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफंगई चाहिए, तो उनको वोट दे देना। भाजपा वालों को अहंकार हो गया है। कम से कम इनका अहंकार तोड़ने के लिए इस बार हमें वोट दे दीजिए। यह जो भाई-बहन (भाजपा-कांग्रेस) का प्रेम है, इसने गुजरात को बर्बाद कर दिया। अब भाई-बहन दोनों को हटाओ और ‘आप’ की सरकार लेकर आओ। पहले दिल्ली के लोगों ने मौका दिया, अब पंजाब ने मौका दिया है। आज गुजरात के लोगों से कहता हूं कि एक मौका देकर देखो, आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा और रोजगार देने की जिम्मेदारी मेरी है। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर हमने पांच साल में दिल्ली के सरकारी स्कूलों को इतना शानदार कर दिया, तो 27 साल में भाजपा की सरकार ने सरकारी स्कूलों को ठीक क्यों नहीं किया? सीआर पाटिल कहते हैं कि केजरीवाल आतंकवादी है। यह तो बड़ा अच्छा आतंकवादी है, जो शिक्षा और अस्पताल की बात करता है।

Image

27 साल में भाजपा ने एक भी व्यक्ति को तीर्थ यात्रा नहीं कराई, हमने तीन साल में 50 हजार लोगों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराई- अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के राजकोट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल गुजरात के गांव-गांव के अंदर आम आदमी पार्टी की चर्चा हो रही है। मुझे दिल्ली और पंजाब के लोग खूब प्यार करते है और मुझे बेहद खुशी है कि अब गुजरात के लोग भी मुझे खूब प्यार करने लगे हैं। इस प्यार, विश्वास और सम्मान के लिए गुजरात के लोगों का आभारी हूं। मुझसे गुजरात के ढेरों लोग मिलने आते हैं। एक बूढ़ी अम्मा आई और मेरे कान में बोली कि बेटा अयोध्या के बारे में जानते हो। मेरा बहुत मन है अयोध्या जाने का। मैंने कहा कि आपको जरूर अयोध्या भेजेंगे। एसी ट्रेन से भेजेंगे, एसी होटल में ठहराएंगे। गुजरात के एक-एक बुजुर्ग को हम अयोध्या के दर्शन कराएंगे। एक ही विनती है कि आप भगवान से प्रर्थना करो कि आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार बने। मैंने अपनी दिल्ली की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के बारे में उनको बताया। जिसके तहत हम दिल्ली के बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराते हैं। एसी ट्रेन में ले जाते हैं, एसी होटल में ठहराते हैं और आना-जाना रहना सब मुफ्त है। अयोध्या के अलावा हरिद्वार, ऋषिकेष, शिरडी, पुरी, रामेश्वरम, मथुरा, वृंदावन समेत 12 से अधिक स्थान हैं, जहां लेकर जाते हैं। पिछले तीन साल में मैंने दिल्ली के 50 हजार बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई है। गुजरात में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर एक-एक बुजुर्ग को हम तीर्थ यात्रा कराएंगे और अयोध्या जी के दर्शन कराएंगे। गुजरात में भाजपा की 27 साल से सरकार है। इन 27 सालों में भाजपा ने एक भी व्यक्ति को तीर्थ यात्रा नहीं कराई। हमने तीन साल में 50 हजार लोगों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराई। मैं गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल हैं। ऐसा लोग कहते हैं कि मुख्यमंत्री कोई भी बनें, सरकार तो सीआर पाटिल ही चलाते हैं। ऐसा लोग कहते हैं, मुझे नहीं पता है। मैं पाटिल साहब से कहना चाहता हूं कि आपने तो 27 साल में गुजरात के एक भी आदमी को तीर्थ यात्रा नहीं कराई, आम आदमी पार्टी की गुजरात में सरकार बन गई, तो अगले पांच साल में गुजरात की सारी माताओं और सारे बुजुर्गों को हम तीर्थ यात्रा करा देंगे।

Image

भाजपा कभी सरकारी स्कूलों को ठीक करने के लिए सत्ता में नहीं आई, वो केवल लूटने के लिए आई, 27 साल से गुजरात को लूट रहे हैं- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे राजनीति करनी नहीं आती है, मुझे काम करना आता है। एक कंपनी में चपरासी का काम करने वाले एक व्यक्ति मेरे पास मिलने आए। उनका बेटा सरकारी स्कूल में पढ़ता है। वो बोले कि गुजरात में सरकारी स्कूलों को बहुत बुरा हाल है। अब आप सरकार बनाइए और जैसे दिल्ली में सरकारी स्कूल अच्छे किए, वैसे ही गुजरात के भी सरकारी स्कूल अच्छे कीजिए। मैंने उनसे पूछा कि आपको पता है कि हमने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को अच्छा कर दिया है। वो बोले कि मैने सोशल मीडिया पर देखा है। गुजरात में सरकारी स्कूलों का बहुत बुरा हाल है। दीवारें टूटी पड़ी हैं, कमरों पर ताले लगे पड़े हैं, पढ़ाई के नाम पर जीरो है। छत टूटी पड़ी है। 27 साल के अंदर भाजपा सरकारी स्कूल तक ठीक नहीं कर पाई। पहले दिल्ली में भी सरकारी स्कूलों का बहुत बुरा हाल था। पांच साल के अंदर दिल्ली के सरकारी स्कूलों को शानदार बना दिया। इस साल दिल्ली के सरकारी स्कूलों के नतीजे 99.7 फीसद आए हैं। प्राइवेट स्कूलों को सरकारी स्कूलों ने पीछे छोड़ दिया। इस साल दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों से 4 लाख बच्चों ने अपने नाम कटा कर सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है। दिल्ली में अब अमीरों के बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं। मुझे खुशी होती है। आज रिक्शेवाले, गरीब, मजदूर का बच्चा इंजीनियर, डॉक्टर बन रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि अगर हमने पांच साल में दिल्ली के सरकारी स्कूलों को इतना शानदार कर दिया, तो 27 साल में भाजपा की सरकार ने सरकारी स्कूलों को ठीक क्यों नहीं किया? क्योंकि ठीक करने की उनकी कभी इच्छा ही नहीं थी। वे कभी ठीक करना ही नहीं चाहते थे। वो कभी सरकारी स्कूलों को ठीक करने के लिए सत्ता में नहीं आए, वो केवल लूटने के लिए आए थे। 27 साल से गुजरात को लूट रहे हैं।

Image

गुजरात में ये लोग गरीबों के स्कूल बंद करते जा रहे हैं, पिछले कुछ दिनों में छह हजार स्कूल बंद कर दिए- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं भी एक आम आदमी हूं। 8-10 साल पहले तक मुझे कोई नहीं जानता था। उपर वाले की पता नहीं कि क्या कृपा हुई की जनता का इतना प्यार और मोहब्बत मिली और इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली। दिल्ली के अंदर हमने पांच के अंदर स्कूल ठीक कर दिए, अब मेरे को लगता है कि पूरे देश के स्कूल ठीक हो सकते हैं। इन सारी पार्टियों ने देश के लोगों को धोखा दिया। मैंने कसम खाई है कि इस देश के हर एक बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिला कर रहूंगा, चाहे गरीब का बच्चा हो या अमीर का बच्चा हो। मुझे दिल्ली के लोगों ने मौका दिया, अब पंजाब के लोगों ने मौका दिया, आज गुजरात के लोगों से कहता हूं, एक मौका देकर देखो, आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की जिम्मेदारी मेरी। आपके बच्चों को अच्छा रोजगार देने की जिम्मेदारी मेरी। कोई पार्टी आकर अच्छे स्कूल के नाम पर आप से वोट नहीं मांगेगी, केजरीवाल आपसे स्कूल और अस्पताल के नाम पर वोट मांगेगा। मैं दिल्ली में करके आया हूं और पंजाब में भी हम लोग कर रहे हैं। सभी प्राइवेट स्कूल वाले खराब नहीं होते, लेकिन कई प्राइवेट स्कूल वाले गुंडागर्दी करते हैं। मनमाना फीस बढ़ाते हैं। दिल्ली जैसे सरकारी स्कूल हर जगह नहीं है। आदमी अपने बच्चे को पेट काट कर प्राइवेट स्कूल में पढ़ाता है। दिल्ली के अंदर हमने पिछले सात साल से प्राइवेट स्कूलों को फीस नहीं बढ़ाने दीं। जिसने फीस बढ़ाने की हिम्मत की, उस स्कूल को सरकार ने टेकओवर कर लिया। अगर दिल्ली के अंदर हम प्राइवेट स्कूलों को ठीक कर सकते हैं, तो 27 साल में भाजपा नहीं कर सकती थी क्या? कर तो सकती थी, लेकिन इनके साथ मिले हुए हैं। भाजपा अमीरों की पार्टी है। अमीरों के लिए बड़े-बड़े और महंगे-महंगे स्कूल बना देंगे, मैं सीआर पाटिल जी से पूछना चाहता हूं कि 27 साल में आपने गरीबों के लिए कितने स्कूल बनाए? गरीबों के स्कूल बंद करते जा रहे हैं। इन लोगों ने पिछले कुछ दिनों में छह हजार स्कूल बंद कर दिए।

सीआर पाटिल कह रहे थे कि केजरीवाल ठग है, क्या कोई ठग सरकारी स्कूल ठीक करने और लोगों के लिए अस्पताल की बात करता है- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीआर पाटिल कह रहे थे कि केजरीवाल ठग है। एक भाषण में वो बोले कि दिल्ली से एक ठग आता है। केजरीवाल महाठग है। क्या मैं ठग हूं? क्या कोई ठग सरकारी स्कूल ठीक करता है। कोई ठग बच्चों की शिक्षा की बात करता है। कोई ठग लोगों के अस्पताल की बात करता है। सीआर पाटिल जी कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल आतंकवादी है। यह बड़ा अच्छा आतंकवादी है, जो बच्चों के लिए स्कूल बनवाता है, शिक्षा, अस्पताल और सड़कों की बात करता है। ऐसा आतंकवादी जो लोगों को अयोध्या ले जाकर रामचंद्र जी के दर्शन कराता है। मुझे राजनीति करनी नहीं आती, काम करना आता है। एक आदमी मिला, वो बोला कि मैं एक छोटे से घर में रहता हूं। एक ट्यूबलाइट, एक बल्ब, एक पंखा है। इसका महीने का चार हजार रुपए का बिल आता है। जबकि दिल्ली में लोगों को बिजली फ्री मिलती है। ये आपको बिजली फ्री नहीं देंगे, क्योंकि सारे पैसे खा जाते हैं। बिजली फ्री देने वाली सरकार चाहिए तो गुजरात में आम आदमी पार्टी को लेकर आओ। आम आदमी पार्टी की सरकार 24 घंटे बिजली देगी और फ्री बिजली देगी। आजकल महंगाई बहुत बढ़ गई है। अगर घर में कोई बीमार हो जाए, किसी को कैंसर, हार्ट अटैक आदि हो जाए, तो इसका इलाज इतना महंगा हो गया है कि जमीन बिक जाती है, जेवर बिक जाते हैं। सारी जमा पूंजी सब खत्म हो जाता है और आदमी बर्बाद हो जाता है। कई लोगों को तो आत्महत्या करनी पड़ जाती है। हमने दिल्ली के दो करोड़ लोगों का सारा इलाज मुफ्त कर दिया है। किसी को बुखार हो या बड़ी बीमारी में 40, 50 लाख खर्चा आए, तो वो भी मुफ्त है। सारी जांच और इलाज मुफ्त है। वहीं, गुजरात के सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल है। पहले दिल्ली के सरकारी अस्पताल भी बहुत खराब थे। हमने शानदार सरकारी अस्पताल बना दिए हैं। लोग अब अपोलो मैक्स समेत अन्य बड़े प्राइवेट अस्पतालों में नहीं आते हैं, अब सरकारी अस्पतालों में जाते हैं। ढेरों मोहल्ला क्लीनिक भी खोले हैं।

दिल्ली में हम लोगों ने पिछले पांच साल में 12 लाख लोगों को रोजगार दिया, अगले पांच साल में 20 लाख रोजगार का इंतजाम कर रहे हैं- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के कुछ बच्चे मिले, जिन्होंने कहा कि यहां पर रोजगार नहीं है। पढ़े लिखे बच्चे बिना रोजगार के घूम रहे हैं। पिछले पांच साल में हम लोगों ने दिल्ली में 12 लाख लोगों को रोजगार दिलवाया है। अगले पांच साल में हम लोग 20 लाख लोगों को रोजगार दिलाने का इंतजाम कर रहे हैं। अगर रोजगार चाहिए, तो आम आदमी पार्टी की सरकार ही रोजगार दिला सकती है। मैंने सुना है कि यहां पर पेपर बहुत लीक होते हैं। 2014 में जीपीएससी मुख्य अधिकारी का पेपर लीक, 2015 में तलाटी परीक्षा लीक, 2016 में तलाटी सुरेंद्र नगर गांधी नगर परीक्षा लीक, 2016 में टीईटी परीक्षा लीक, 2018 में मुख्य सेविका परीक्षा समेत कई पेपर लीक हुए। मैं सीआर पाटिल जी से कहना चाहता हूं कि तुमसे एक पेपर का आयोजन ढंग से नहीं, तो तुम सरकार क्या चलाओगे? यह पेपर लीक कौन करवाता है, इसके पीछे कौन लोग हैं? कोई जेल नहीं जाता है। बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। मुझे राजनीति करनी नहीं आती है, काम करना आता है। अगर आपको स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, रोजगार चाहिए, तो आम आदमी पार्टी को वोट दे देना, अगर भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफंगई चाहिए, तो उनको वोट दे देना। मैं पढ़ा लिखा हूं। इंजीनियर हूं, ईमानदार हूं, देशभक्त हूं, अच्छी सरकार चलानी आती है। आम आदमी पार्टी सरीफों की पार्टी है। ईमानदार लोगों की पार्टी है। देशभक्त लोगों की पार्टी है।

गुजरात के एक-एक आदमी को जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी और कम से कम 100-100 लोगों को आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए तैयार करने होंगे- अरविंद केजरीवाल

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वालों को अहंकार बहुत हो गया है। इनको लगता है कि अब इनकी सरकार कोई नहीं हिला सकता है। मेरी आप सभी से विनती है कि कम से कम इनका अहंकार तोड़ने के लिए एक बार इस बार आम आदमी को वोट दे दीजिए, अगर हम अच्छा काम न करें, तो अगली बार आप इनको वोट दे देना। इन लोगों को मेरे से इनती ज्यादा चिढ़ हो गई है कि मेरे को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। हमारे कार्यकर्ता गांव-गांव जा रहे हैं। इन्होंने हमारे एलईडी वेन तोड़ दी है। हमारे कार्यकर्ताओं की पिटाई कर रहे हैं। यह तो अच्छी बात नहीं है। गुजरात के लोग तो बहुत अच्छे हैं। गुजरात के लोग यह पसंद नहीं करते हैं। आप इस तरह की गुंडागर्दी और लफंगई करके चुनाव जीतना चाहते हो। यह अच्छी बात नहीं है। मैं आकर आपको यह कह रहा हूं कि मैंने दिल्ली में स्कूल अच्छे कर दिए, आप भी अपने काम बताओ। 27 साल में आपने कोई काम किया ही नहीं। इसीलिए डराकर, धमका कर चुनाव जीतना चाहते हैं, यह तो गलत चीज है। एक कांग्रेस का बहुत बड़ा नेता आम आदमी पार्टी ज्वाइन करना चाहता था। भाजपा वालों को पता चल गया। उसके पास फोन आया कि खबरदार अगर आम आदमी पार्टी में गया तो। कांग्रेस में रहो। बोले की कंाग्रेस हमारी छोटी बहन है। यह जो भाई-बहन का प्रेम है, इसने गुजरात को बर्बाद कर दिया। अब दोनों भाई-बहन को हटाओ और आम आदमी पार्टी की सरकार लेकर आओ। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग पाटिल साहब से तीन प्रश्न पूछना चाहते हैं। पहला, 27 साल के बाद भी आज गुजरात के सरकारी स्कूलों को इतना बुरा हाल क्यों है? दूसरा, सारे पेपर लीक क्यों होते हैं? तीसरा, आज गुजरात का पढ़ा लिखा युवा बिना रोजगार के दर-दर की ठोंकरें क्यों खा रहा है। उसको रोजगार कब तक दिलवाओगे। मैं केवल एक मौका मांगने आया हूं। एक मौका देकर देखिए। अगर हमारा काम पसंद न आए तो अगली बार हमें उठा कर फेंक देना। हमारे पास पैसा नहीं है। हम गरीब पार्टी हैं। एक-एक आदमी को जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। कम से कम 100-100 लोगों से बात करेंगे और उनको आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए तैयार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *