लुधियाना के इंडस्ट्रियल एरिया सूफिया चौक के पास सोनू टेक्सटाइल में एक मजदूर की फैक्ट्री में काम करते समय मौत हो गई। मजदूर के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए आसपास के सभी मजदूर अपना काम बंद कर फैक्टरी के गेट पर इकट्ठा हुए। टेक्सटाइल- हौज़री कामगार यूनियन के कार्यकर्ता भी वहां पर पहुंचे। मजदूरों ने यह मांग की के मृत्यु मजदूर के परिवार को 7 लाख मुआवजा मिले। पर फैक्ट्री मालिक ने एक भी पैसा देने से इनकार कर दिया और उसने कहा कि उसकी कोई भी गलती नहीं है और वह मजदूर उसकी फैक्ट्री में नहीं बल्कि बाहर कहीं ज्यादा दारु पीने की वजह से मरा। पर सभी मजदूर अपनी मांग पर डटे रहे। लेकिन आखिर में वहां पर मौजूद दलाल और पुलिस कर्मचारी परिवार के सदस्यों पर दबाव डालने में कामयाब हुए। पर फिर भी मजदूरों के संघर्ष के कारण मालिक को डेढ़ लाख रुपए मुआवजा पड़ा।
कारखानों फैक्ट्रियों में लगातार ऐसी घटनाएं होती रहती हैं जिनको दबा दिया जाता है। किसी भी फैक्ट्री में मजदूरों का कोई श्रम कानून लागू नहीं है। और मालिकों की गुंडागर्दी लगातार बढ़ती जा रही है। आज जरूरत है कि मजदूर अपना संगठन कायम करें और अपनी मांगो के लिए संघर्ष करें ।