2022-23 में सरकार ने केवल 182 लाख टन गेंहू ख़रीदें है..पिछले साल 444 लाख टन गेंहू ख़रीदा था..यानी 50% से भी ज्यादा गिरावट है..ये किसानों से बदला लिया गया है!!
◆ 5 राज्यों के गेंहू ख़रीदी के आंकड़े (2022-23)
- उत्तरप्रदेश : 2.64 लाख टन जबकि पिछले साल था 33 लाख टन..90% कम ख़रीदी
- हरियाणा : 40 लाख टन जबकि पिछले साल 84 लाख टन था..50% कम ख़रीदी
- मध्यप्रदेश : 42 लाख टन जबकि पिछले साल 118 लाख टन था..65% कम ख़रीदी
- पंजाब : 102 लाख टन जबकि पिछले साल 133 लाख टन था..25% कम ख़रीदी (ये डेटा मुझे पूरा ठीक नही लगा)
- राजस्थान : 1,010 टन जबकि पिछले साल ये 16 लाख टन था..99.94% कम ख़रीदी
ये केवल गेंहू के हालात है..चावल, दाल, ऑयल सीड्स, मोटे अनाज़, कपास के भी हालात ख़राब है..मैं अचंभित हूँ कि इतनी बड़ी “फ़ूड क्राइसिस” पैदा हो चुकी है और पूरा देश बेफ़िक्र है..ख़ैर, ख़ुद की “खाद्य सुरक्षा” का ध्यान रखिए.. #krishiyer
(सोर्स : पिछले 15 दिनों ET, FE, बिज़नेस स्टैंडर्ड, बिज़नेस टुडे, आउटलुक और अन्य)