कोविड-19 अपडेट

दैनिक समाचार

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 139.70 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं

भारत में वर्तमान में 78,291 सक्रिय मामले

सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.23 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे कम

स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.40 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक

पिछले 24 घंटों के दौरान 6,960 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,42,08,926 मरीज स्वस्थ हुए

बीते चौबीस घंटे के दौरान 7,495 नए मामले सामने आए

दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.62 प्रतिशत है,पिछले 80 दिनों से 2 प्रतिशत से कम

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.59 प्रतिशत है; पिछले 39 दिनों से 1 प्रतिशत से कम है

अभी तक कुल 66.86 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं

राज्यों में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले

क्रम संख्याराज्यओमिक्रोन मामलों की संख्याअस्पताल से छुट्टी/स्वस्थ हुए/स्थानांतरित मामले
1महाराष्ट्र6535
2दिल्ली6423
3तेलंगाना240
4राजस्थान2119
5कर्नाटक1915
6केरल150
7गुजरात144
8.जम्मू-कश्मीर33
9.आंध्र प्रदेश21
10.ओडिसा20
11.उत्तर प्रदेश22
12.चंडीगढ़10
13.लद्दाख11
14.तमिल नाडु10
15.उत्तराखंड10
16.पश्चिम बंगाल11
 कुल236104

***

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *