- लोगों ने कहा कि दिल्ली सरकार ने बढ़ती महंगाई में भी हमें महंगाई का एहसास नहीं होने दिया- दुर्गेश पाठक
- सभी का कहना है कि आज दिल्ली में बहुत विकास हुआ है, आम आदमी का जीवन अब राहत में है
- ‘आप’ प्रत्याशी दुर्गेश पाठक ने आज अम्बेडकर द्वार और बुद्ध नगर के जौन मंदिर में की पदयात्रा
नई दिल्ली, 9 जून 2022
आम आदमी पार्टी से राजेंद्र नगर उपचुनाव प्रत्याशी दुर्गेश पाठक ने आज (गुरुवार, 9 जून) वॉर्ड 104 के बुद्ध नगर के C और D ब्लॉक, वार्ड 103 के बुद्ध नगर के E और F ब्लॉक में पदयात्रा की। जिसमें राजेंद्र नगर के लोगों ने दुर्गेश पाठक को अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि इस चुनाव में यदि कोई पार्टी जीतेगी तो वह सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी है। लोगों का कहना है कि महंगाई बहुत बढ़ गई है लेकिन दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने हमें कभी महंगाई का एहसास नहीं होने दिया। इस सरकार के नेतृत्व में दिल्ली की लगभग सभी चीजें किफायती हैं या तो पूरी तरह मुफ्त हैं। दिल्ली सरकार के कारण ही आम आदमी के जीवन में राहत आई है। हम तो आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक को ही वोट देंगे। वहीं इसपर दुर्गेश पाठक ने लोगों को दिल से शुक्रिया कहा।
आम आदमी पार्टी ने कहा कि आज की पहली पदयात्रा वॉर्ड 104 के बुद्ध नगर के C और D ब्लॉक में की गई। दूसरी पदयात्रा वार्ड 103 के बुद्ध नगर के E और F ब्लॉक में हुई। नामांकन के बाद की सभी पदयात्राओं में पहले से अधिक तादाद में लोगों की हिस्सेदारी देखने को मिल रही है। लोग आम आदमी पार्टी के दिल्ली गर्वनेंस से बेहद खुश हैं। राजेंद्र नगर के एक-एक व्यक्ति ने प्रत्याशी दुर्गेश पाठक के लिए अपार समर्थन का आश्वासन दिया है। सभी लोगों में एक ही चर्चा है कि इस बार भी आम आदमी पार्टी को ही जिताना है। जो काम आम आदमी पार्टी ने कर के दिखाया है वह अन्य कोई पार्टी नहीं कर पाई। केजरीवाल सरकार के नेतृत्व में दिल्ली की रूप-रेखा पूरी तरह बदल गई है। दिल्ली में जिस तेजी से विकास हुआ है, वह देश के किसी भी राज्य में संभव नहीं हुआ है।
आम आदमी पार्टी ने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग हर उम्र के लोगों की सहूलतों और सुविधाओं के बारे में सोचती है। यही वजह है कि दिल्ली के बच्चे, जवान और बुजुर्ग सभी लोग आम आदमी पार्टी के कामों से खुश हैं। महिलाओं की सुरक्षा पर खासतौर पर ध्यान दिया जाता है, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा का आयोजन किया जाता है, बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने पर जोर दिया जाता है, महिलाओं के लिए रोजगार तैयार किए गए, गरीब जनता का ख्याल करके बिजली-पानी को पूरी तरह मुफ्त कर दिया गया आदि। ऐसे तमाम काम हैं जिनसे जनता बेहद खुश है इसलिए राजेंद्र नगर की जनता ‘दिल्ली में जिसकी सरकार उसी का विधायक’ की मांग कर रही है।