दुनिया की आन-बान-शान बनेंगे दिल्ली के बाजार, दिल्ली के पांच बाजारों को विश्वस्तरीय बनाएगी केजरीवाल सरकार

दैनिक समाचार
  • पहले फेस में कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजनी नगर और कीर्ति नगर मार्केट को पुनर्विकसित कर देश और दुनिया के सामने एक ब्रैंड के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा- अरविंद केजरीवाल
  • नई पहचान के साथ अब तरक्की की तरफ़ आगे बढ़ेंगे दिल्ली के बाज़ार, बाज़ार अच्छे होंगे तो व्यापार भी बढ़ेगा और नए रोज़गार भी पैदा होंगे- अरविंद केजरीवाल
  • दिल्ली के रोज़गार बजट में 20 लाख नई नौकरियों का प्लान है, हम उसके लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं- अरविंद केजरीवाल
  • दिल्ली के बाजारों के पुनर्विकास के लिए हमने अप्रैल महीने में आवेदन मांगे थे और हमारे पास 33 मार्केट की 49 आवेदन आए- अरविंद केजरीवाल
  • आठ सदस्यीय चयन समिति ने आवेदन कर्ताओं और मार्केट एसोसिएशंस से बात करने के बाद पांच बाजारों को पुनर्विकास के लिए शॉटलिस्ट किया है- अरविंद केजरीवाल
  • पांचों बाजारों के पुनर्विकास के लिए डिजाइन कंपिटिशन होगा, जिसमें देश के सबसे बेहतरीन डिजाइनर्स और आर्किटेक्ट भाग लेंगे- अरविंद केजरीवाल
  • अगले छह हफ्ते में डिजाइन कंपिटिशन की घोषणा करके सबसे बेहतर डिजाइन के आधार पर पांचों बाजारों का पुनर्विकास किया जाएगा- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 13 जून, 2022

दिल्ली के बाजार आने वाले समय में दुनिया की आन-बान-शान बनेंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि पहले फेज में दिल्ली की पांच बड़ी बाजारों कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजनी नगर और कीर्ति नगर का पुनर्विकास कर उनको देश और दुनिया के सामने एक ब्रैंड के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। नई पहचान के साथ दिल्ली के बाजार अब तरक्की की तरफ़ आगे बढ़ेंगे। बाज़ार अच्छे होंगे तो व्यापार भी बढ़ेगा और नए रोज़गार भी पैदा होंगे। दिल्ली के रोज़गार बजट में 20 लाख नई नौकरियों का प्लान है। हम उसके लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाजारों के पुनर्विकास के लिए हमने अप्रैल महीेने में आवेदन मांगे थे और हमारे पास 33 मार्केट की 49 आवेदन आए। दिल्ली सरकार द्वारा गठित आठ सदस्यीय चयन समिति ने आवेदन कर्ताओं और मार्केट एसोसिएशंस से बात करने के बाद पांच बाजारों को शॉटलिस्ट किया है। अब एक डिजाइन कंपिटिशन होगा, जिसमें देश के सबसे बेहतरीन डिजाइनर्स और आर्किटेक्ट भाग लेंगे। अगले छह हफ्ते में कंपिटिशन की घोषणा करके सबसे बेहतर डिजाइन के आधार पर बाजारों का पुनर्विकास किया जाएगा।

दिल्ली में करीब 3.50 लाख दुकानें हैं और इनमें करीब 7.5 लाख से 8 लाख लोग काम करते हैं- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक महत्वपूर्ण डिजिटल प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हमारे दिल्ली के कई बाजार ऐसे हैं, जो बहुत प्रसिद्ध हैं। एक-एक बाजार की अपनी पहचान है, अपनी कहानी है। दिल्ली में लगभग 3.50 लाख दुकानें हैं और इन बाजारों में लगभग 7.5 लाख से 8 लाख लोग काम करते हैं। जैसा कि हमने बजट के दौरान एलान किया था कि दिल्ली के बाजारों का पुनर्विकास किया जाएगा। पुनर्विकास का मतलब कि बाजारों का भौतिक बुनियादी ढांचे को ठीक किया जाएगा। यानि सड़कें, सीवर, पानी व पार्किंग को दुरूस्त कर मार्केट को खूबसूरत बनाया जाएगा। साथ ही, उन बाजारों की ब्रैंडिंग की जाएगी और हर मार्केट को अलग-अलग तरीके से ब्रैंडिंग कर देश और दुनिया के सामने उनको एक ब्रांड के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

हमने एसी कमरे में बैठ कर बाजारों के नाम तय नहीं किया है, लोगों के साथ मिलकर तय किया है- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले फेज में हम पांच बाजार ले रहे हैं। सारे बाजार एक साथ नहीं किए जा सकते हैं। यह हमने एसी कमरे में बैठकर तय नहीं किया है, बल्कि हमने दिल्ली के लोगों के साथ मिलकर तय किया है कि पहले फेज में वो कौन सी बाजार होनी चाहिए, जिनका पुनर्विकास और ब्रैंडिंग की जाए। इसके लिए 22 अप्रैल को सभी अखबारों में विज्ञापन दिया गया कि जो भी मार्केट एसोसिएशंस चाहती हैं कि उनके बाजार का पुनर्विकास किया जाए, वो आवेदन करें। मार्केट एसोसिएशंस क्यों अपनी मार्केट का पुनर्विकास कराना चाहती है, वहां क्या-क्या कमियां है और पुनर्विकास कैसे होना चाहिए। मार्केट एसोसिएशंस ने फार्म में यह सब लिखकर भेजा। हमारे पास लगभग 33 मार्केट की 49 आवेदन आए। हमने एक आठ सदस्यीय चयन समिति बनाई थी। इस समिति में अधिकारी भी थे और उसमें इंडस्ट्री और मार्केट एसोसिएशन के लोग भी थे। आठ सदस्यीय चयन समिति ने सारे आवेदनों को देखा और फिर मार्केट एसोसिएशंस और आवेदन कर्ताओं के साथ बातचीत की। इसके बाद समिति ने 9 आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किया। यह समिति शॉटलिस्ट की गई इन 9 बाजारों में घूमकर आई। नौ बाजारों में घूमने के बाद पांच बाजारों को शॉर्टलिस्ट किया है।

पहले फेस में कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर और कीर्ति नगर मार्केट बनाए जाएंगे विश्वस्तरीय- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सब लोग मुझसे बार-बार पूछते हैं कि कौन से पांच बाजारों का पुनर्विकास किया जा रहा है। खासकर मार्केट एसोसिएशंस और दिल्ली के दुकानदारों को इसका बेहद इंतजार था। सीएम ने पांच बाजारों की घोषणा करते हुए कहा कि पहला बाजारा कमला नगर है। चयन समिति ने यह भी लिखा है कि उस बाजार की यूएसपी क्या है? यानि उस बाजार को किस तरह से ब्रैंड किया जाएगा। कमला नगर मार्केट एक तरह से युवाओं का अड्डा है। दूसरा बाजार खारी बावली है। खारी बावली में दुनिया भर के मसाले वहां पर मिलेंगे। तीसरा बाजार लाजपत नगर है। लाजपत नगर में सब चीजें फैशनेबल मिलती हैं। अगर आपको शादी की शॉपिंग करनी है तो लाजपत नगर में आप सारी शॉपिंग कर सकते हैं। चौथा मार्केट सरोजिनी नगर है। यह मार्केट फास्ट फैशन, लेटेस्ट ट्रैंड सेटिंग और स्ट्रीट मार्केट के रूप में जाना जाता है। पांचवीं मार्केट कीर्ति नगर है। सब जानते हैं कि कीर्ति नगर फर्नीचर की सबसे बड़ी मार्केट है।

पांच बाजारों का पुनर्विकास करने के बाद धीरे-धीरे हम सारी मार्केट को विश्वस्तरीय बनाएंगे- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चयनित इन पांचों बाजारों की मार्केट एसोसिएशंस, दुकानदारों और लोगों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि बाकी मार्केट का पुनर्विकास नहीं करेंगे। अभी पहले फेज में इन 5 बाजारों का पुनर्विकास करने जा रहे हैं। इसके बाद, धीरे-धीरे दिल्ली की सारी मार्केट को हम विश्वस्तरीय बनाने जा रहे हैं। पांच बाजारों के चयन के बाद अब हम डिजाइन कंपिटिशन रखने जा रहे हैं कि किस मार्केट को कैसे किया जाए? देश के सबसे बेहतरीन डिजाइनर्स और देश के सबसे बेहतरीन आर्किटेक्ट इस डिजाइन कंपिटिशन में भाग लेंगे। हम अगले 6 हफ्ते के अंदर यह डिजाइन कंपिटिशन की घोषणा कर देंगे। डिजाइन कंपिटिशन से जो डिजाइन आएंगे, उनमें से जो बेहतर डिजाइन होगी, उसके आधार पर इन मार्केट का पुनर्विकास किया जाएगा। मैं समझता हूं कि आज जो यह मार्केट हमारी दिल्ली की आन-बान-शान हैं, इन्हें दुनिया की आन-बान और शान बनाएंगे। पुनर्विकास के बाद मार्केट खूबसूरत दिखेंगे और पूरी दुनिया से पर्यटक इन बाजारों में आएंगे। पूरी दुनिया से लोग इन मार्केट में खरीदारी करने आएंगे और इनको पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही, इससे रोजगार बहुत बढ़ेगा। आज देश में रोजगार की बहुत बड़ी समस्या है। अगर इनको अच्छे से विकसित करते हैं, तो रोजगार बहुत बढ़ेगा, जो सबसे बड़ी चीज है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ नई पहचान के साथ अब तरक्की की तरफ़ आगे बढ़ेंगे दिल्ली के बाज़ार। सबसे पहले दिल्ली के पांच बाज़ारों को विश्वस्तरीय बना रहे हैं। बाज़ार अच्छे होंगे तो व्यापार भी बढ़ेगा और नए रोज़गार भी पैदा होंगे। दिल्ली के रोज़गार बजट में 20 लाख नई नौकरियों का प्लान है। हम उसके लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।’’

इसलिए पुनर्विकसित की जा रही हैं दिल्ली की प्रमुख मार्केट

दिल्ली में कई लोकप्रिय और प्रतिष्ठित बाजार (लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, चांदनी चौक आदि) हैं और वे हमेशा से दिल्ली का गौरव रहे हैं। आज दिल्ली के इन पारंपरिक प्रतिष्ठित बाजारों के बुनियादी ढांचे के पुनर्विकास और अन्य सुविधाओं की जरूरत है, ताकि लोग इन बाजारों में खरीदारी करते समय अपनापन व सुरक्षित महसूस कर सकें। हम इन बाजारों को इस तरह से स्थापित करना चाहते हैं कि देश भर में और यहां तक कि विदेशों में भी लोग दिल्ली के प्रतिष्ठित बाजारों से खरीदारी करने में गर्व महसूस करें। अगर सरकार के सहयोग से इन बाजारों के कारोबार में थोड़ी सी भी बढ़ोतरी होती है तो यहां लाखों नए रोजगार सृजित किए जा सकते हैं। दिल्ली सरकार ने चांदनी चौक में ऐसा किया है, लेकिन अब दिल्ली के सभी लोकप्रिय व प्रतिष्ठित बाजारों को पुनर्विकास करने की जरूरत है। इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने रोजगार बजट 2022-23 के तहत ‘प्रतिष्ठित बाजारों का पुनर्विकास’ करने की पहल की घोषणा की थी। इसके तहत सरकार फेज-1 में 5 प्रतिष्ठित बाजारों को विश्वस्तरीय बनाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों के खरीदारी के अनुभव को बेहतर बनाकर आगे बढ़ाना और बाजारों को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करना है।

इस चयनित बाजारों में भौतिक बुनियादी ढांचे जैसे सड़कें, सीवेज, बिजली की व्यवस्था, पार्किंग आदि का पुनर्विकास किया जाएगा। बाजारों की ब्रैंडिंग की जाएगी। इन बाजारों के लिए एक अनूठा ब्रांड विकसित किया जाएगा। दिल्ली के अंदर और बाहर उनकी मार्केटिंग की जाएगी, ताकि दिल्ली के प्रतिष्ठित बाजारों से खरीदारी में ग्राहकों को गर्व महसूस हो।

परियोजना का निष्पादन

  1. विभिन्न अथॉरिटीज के बीच कोर्डिनेशन- पर्यटन विभाग और डीटीटीडीसी से सभी संबंधित विभागों व प्राधिकारियों को एक साथ लाने और इस योजना के कार्यान्वयन का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई हैं।
  2. मार्केट एसोसिएशन के साथ पार्टनरशिप- मार्केट एसोसिएशंस के साथ कई बैठकें ( उप-मुख्यमंत्री स्तर पर वन-ऑन-वन और संयुक्त बैठकें) आयोजित की गई हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे जिम्मेदारी और ओनरशिप के बेहतर बंटवारे की प्रक्र्रिया में समान भागीदार हैं। 3. डिजाइन प्रतियोगिता- प्रत्येक बाजार के लिए एक डिजाइन प्रतियोगिता शुरू की जाएगी, जिसे बाजार के पुनर्विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘आउट ऑफ बॉक्स आइडिया’ मिलेगा। बाजार को उसकी मुख्य यूएसपी के आधार पर विकसित कर एक अनूठा ब्रांड बनाया जाएगा। प्रत्येक बाजार के लिए एक यूनिक मार्केट कैंपेन विकसित किया जाएगा।

बाजारों के चयन के लिए मार्केट एसोसिएशंस से मांगे गए थे आवेदन

पहले चरण में पुनर्विकास के लिए 5 बाजारों का चयन करने के लिए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से 21 अप्रैल, 2022 को एक स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन का आयोजन किया गया, जिसमें 50 मार्केट एसोसिएशनों के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। यह बैठक चयन प्रक्रिया को शुरू करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। 22 अप्रैल को एक विज्ञापन जारी किया गया था और दिल्ली के प्रतिष्ठित खुदरा बाजारों के सभी मार्केट एसोसिएशनों को चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए एक फॉर्म भरने के लिए आमंत्रित किया गया था। उन्हें अपने बाजार की समस्याओं व मुद्दों के बारे में जानकारी देने और पुनर्विकास योजना में उनकी रुचि को लेकर कहा गया था। मार्केट एसोसिएशनों को 15 दिनों के अंदर (6 मई तक) आवेदन करने के लिए कहा गया था।

इस तरह कुल 33 बाजारों के 49 एसोसिएशनों के आवेदन जमा किए गए, जिनकी अपने बाजारों के पुनर्विकास में रुचि थी। फेज एक में 5 बाजारों के चयन के लिए पर्यटन विभाग, दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) और व्यापार निकायों (सीटीआई, शॉपिंग सेंटर एसोसिएशन) के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए एक आठ सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया। चयन समिति ने बाजार के विभिन्न मापदंडों के आधार पर 9 बाजारों की पहली शॉर्टलिस्ट बनाई। जिसमें मार्केट की ब्रांड वैल्यू, बाजार में आने वाले लोगों की संख्या, हस्तक्षेप की आवश्यकता और बाजार संघों की रुचि आदि जैसे मापदंड शामिल थे। बाजार की जमीनी हकीकत को समझने, कार्यान्वयन और मार्केट एसोसिएशन के फायदे का पता लगाने के लिए चयन समिति ने 9 शॉर्टलिस्ट किए गए बाजारों का स्थलीय निरीक्षण किया। चयन समिति ने विचार-विमर्श के बाद प्रतिष्ठित बाजार पुनर्विकास योजना के फेज एक में इन 5 बाजारों को चुना है।

इन पांच बाजारों का किया जाएगा पुनर्विकास

मार्केट का नाम यूएसपी/संभावित ब्रांडिंग के आसपास होना
कमला नगर यूथ हैंगआउट जोन
खारी बावली पुराने मुगल साम्राज्य से विरासत
यहां दुनिया भर के बेहतरीन मसाले मिलते हैं
लाजपत नगर हाई एंड स्ट्रीट फैशन, शादी की खरीदारी के लिए
वन स्टॉप डेस्टिनेशन (आभूषण, कपड़े और जूते)
सरोजिनी नगर फास्ट फैशन व लेटेस्ट ट्रेंडसेटिंग स्ट्रीट मार्केट
(बाजार हर चीज के लिए, हर किसी के लिए)
कीर्ति नगर फ़र्नीचर और घरेलू सजावट के लिए ऑन-स्टॉप-शॉप

डिजाइन प्रतियोगिता

अब इन 5 प्रतिष्ठित बाजारों में से प्रत्येक के लिए 6 सप्ताह के अंदर एक डिजाइन प्रतियोगिता शुरू की जाएगी, ताकि भारत, बाहरी देशो व विभिन्न आर्किटेक्चरल या शहरी डिजाइन फर्मों से बेहतर व आउट ऑफ द बॉक्स आइडियाज मिल सकें। 12 सप्ताह के अंदर सबसे बेहतर आर्किटेक्चर टीमों को नियुक्त किया जाएगा, जो इन 5 प्रतिष्ठित बाजारों के पुनर्विकास का काम शुरू करेंगे।

परियोजना का कार्यान्वयन

आर्किटेक्चरल फर्मों की नियुक्ति के साथ ही परियोजना का कार्यान्वयन कई पैकेजों में किया जाएगा। आर्किटेक्ट जल्द से जल्द उन कार्यों की पहचान करेंगे, जो चयनित बाजारों के समग्र पुनर्विकास व रीडिज़ाइन योजना के अंतर्गत किया जाएगा। इन पांच बाजारों के मार्केट एसोसिएशंस को पहले ही शामिल कर लिया गया है, जिन्होंने परियोजनाओं के सुचारू कार्यान्वयन और बाद में रखरखाव के लिए बिना शर्त सहयोग देने का वादा किया है।

केजरीवाल सरकार की घोषणा से व्यापारियों में खुशी की लहर

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि कमला नगर मार्केट को पुनर्विकास के लिए चुना गया है। इससे कमला नगर बाजार के सभी व्यापारियों में खुशी की लहर है। यह भी एक बहुत बड़ी बात है कि बाज़ारों के इस पुनर्विकास की कड़ी में कमला नगर को प्रथम स्थान मिला है। यह कमला नगर के स्वर्णिम अध्याय की शुरुआत है कि पहली बार किसी सरकार ने व्यापारियों की इच्छा के बारे में सोचा है। कमला नगर 1950 से एक पुराना बाजार है और आज तक वैसा का वैसा ही है, कोई बदलाव नहीं हुए। इससे व्यापार हमारा बढ़ेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के प्रति दिल से आभार प्रकट करते हैं।

– नितिन गुप्ता, प्रधान, कमला नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन (पंजी.)

Image

2- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हम व्यापारियों के ऊपर ध्यान दिया, इसके लिए हम उनका दिल से आभार प्रकट करते हैं। भविष्य में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। वादे जो किए हैं, उनको पूरा किया जाएगा। हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि टॉप फाइव में उन्होंने हमारे बाजार को रखा है।

– ललित गुप्ता, महासचिव, दिल्ली किराना कमेटी (रजिस्टर्ड)

Image

केजरीवाल सरकार के इस कदम को एक शब्द में एक्सीलेंट कहेंगे। दिल्ली में पहली बार कोई सरकार आई है, जिसने व्यापारियों को कुछ देने की बात कही है। यह बहुत अच्छा और ऐतिहासिक फैसला है। इससे दिल्ली का व्यापार भी बढ़ेगा और दिल्ली के व्यापारी भी खुशहाल होंगे।

– कुलदीप अरोड़ा, महासचिव, पुष्पा मार्केट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन

Image

केजरीवाल सरकार के फैसले से बहुत ज्यादा गौरवांवित और खुश हूं। इससे मार्केट का विकास और सौंदर्यीकरण होगा। मार्केट में ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी और रोजगार बढ़ेगा। पूरी मार्केट की कायापलट जाएगी। व्यापार बढ़ने के साथ सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि मार्केट में अभी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ग्राहक नहीं आते थे, अब उनको भी आकर्षित करें, ताकि हमारा बिजनेस बहुत अच्छा बढ़े।

– घनश्याम कुशवाह, अध्यक्ष, न्यू टिंबर मार्केट डीलर एसोसिएशन

Image

इस फैसले के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद। अब पूरे बाजार की कायापलट जाएगी और विकास के कार्य होंगे। सरोजिनी नगर बाजार के पुनर्विकास से ग्राहकों में बढ़ोतरी होगी। सौंदर्यीकरण कार्य से यह बाजार एक आदर्श बाजार बनकर उभरेगा। मेरी समस्त मार्केट की ओर से केजरीवाल सरकार का हार्दिक धन्यवाद।

  • अशोक कालरा, महासचिव, सरोजिनी मार्केट शॉप कीपर्स एसोसिएशन
Image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *