आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के लोगों को रोजगार की गारंटी देते हुए कहा कि ‘‘आप’’ की सरकार बनी, तो गुजरात के हर बेरोजगार युवा को रोजगार देंगे। नौकरी मिलने तक हर बेरोजगार युवा को 3 हजार रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता देंगे, 10 लाख सरकारी नौकरियां निकालेंगे, पेपर लीक के खिलाफ कानून लाएंगे और बिना रिश्वत व सिफारिश के सहकारिता में नौकरी मिलेगी। इस दौरान उन्होंने फ्री की रेवड़ी पर कहा कि ये लोग सारी फ्री की रेवड़ी अपने दोस्तों में बांटते हैं और स्विस बैंको में ले जाते हैं, जबकि केजरीवाल रेवड़ी स्विस बैंक में नहीं ले जाता है, जनता में बांटता है। मैं देश की जनता से पूछना चाहता हूं कि देश की रेवड़ी जनता की जेब में जानी चाहिए या इनके दोस्तों के स्विस बैंकों में जानी चाहिए। देश में एक जनमत संग्रह होना चाहिए कि देश के सभी बच्चों को फ्री में अच्छी शिक्षा और फ्री में सबको अच्छा इलाज मिलना चाहिए या नहीं। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता को फ्री में सहूलियतें देने की वजह से सरकारें घाटे में नहीं होती हैं, बल्कि स्विस बैंको में पैसा ले जाने और भ्रष्टाचार करने से कर्ज में होतीं हैं। गुजरात के सामने दो मॉडल है। एक इनका मॉडल है, जिसमें जहरीली शराब मिलेगी, भ्रष्टाचार मिलेगा, बच्चे आत्महत्या करेंगे और सारी रेवड़ी स्विस बैंकों में जाएगी। जबकि दूसरा हमारा मॉडल है, जिसमें सबको फ्री बिजली, स्कूल-अस्पताल, रोजगार मिलेगा और सारी रेवड़ी जनता में बांटी जाएगी।
अगर दिल्ली का मुख्यमंत्री गुजरात आकर जहरीली शराब के पीड़ितों से मिल सकता है, तो गुजरात के मुख्यमंत्री का तो फर्ज बनता है- अरविंद केजरीवाल
गुजरात के दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज राजकोट में एक जनसभा कर गुजरात के लोगों को रोजगार की गारंटी दी। इससे पहले ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दो मिनट का मौन रखकर गुजरात में पिछले सप्ताह जहरीली शराब पीने से जान गंवाने वाले लोगों की आत्म शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह गुजरात में एक बहुत बड़ा हादसा हुआ। जहरीली शराब पीने से 50 से ज्यादा हमारे भाई अपनी जान गंवा बैठे। भगवान से मैं प्रार्थना करता हूं कि उन सभी की आत्मा को शांति मिले। जिस दिन यह हादसा हुआ, उसके अगले दिन जो पीड़ित अस्पताल में भर्ती थे, मैं उन सब लोगों से मिलने के लिए गया था। सभी लोग बहुत गरीब परिवारों से आते हैं। उनसे बात करके बहुत दिल दुखी हुआ। मुझे पता चला है कि अभी तक शायद गुजरात के मुख्यमंत्री उनसे मिलने के लिए नहीं गए हैं। सीआर पाटिल साहब भी उन लोगों से मिलने नहीं गए। मैंने किसी भाजपा वाले से पूछा कि ऐस क्यों, आपके मुख्यमंत्री पाटिल साहब उनसे मिलने क्यों नहीं गए। तो उसने बताया कि इससे वोट पर असर नहीं पड़ेगा। हर चीज में वोट नहीं होता है। इंसान की जिंदगी महत्वपूर्ण होती है। हर चीज में वोट नहीं देखते हैं। इंसान का इंसान से जो रिश्ता है, वो जरूरी होता है। अगर दिल्ली का मुख्यमंत्री गुजरात आकर उन पीड़ितों से मिल सकता है, तो गुजरात के मुख्यमंत्री का तो फर्ज बनता है।
इनको वोट दोगे, तो जहरीली शराब और भ्रष्टाचार मिलेगा, हमें वोट दोगे, तो स्कूल-अस्पताल और बच्चों को रोजगार मिलेगा- अरविंद केजरीवाल
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब मैं अस्पताल में गया, तो उन पीड़ितों से पूछा कि शराब कहां से लाए। वो बताए कि रोज शाम को आती है और रोज खुलेआम बिकती है। गांव-गांव के अंदर खुलेआम शराब बिकती है। जिसको चाहिए, उसे आराम से मिल जाती है। हम रोज पीते हैं। शहर में भी खुलेआम शराब बिकती है और फोन करने पर घर भी पहुंचा देते हैं। जबकि ये लोग कहते हैं कि गुजरात में नशाबंदी है। गुजरात में गैर कानूनी शराब का हजारों करोड़ रुपए का धंधा है। यह किसका धंधा है? गुजरात में इन लोगों ने कई सालों से नशाबंदी के नाम पर हजारों करोड़ रुपए का गैर कानूनी धंधा कर रखा है। जो लोग अपने बच्चों को जहरीली शराब पिलाना चाहते हैं, वो इनको वोट दे देना और जो लोग अपने बच्चों को रोजगार और शिक्षा देना चाहते हैं, आम आदमी पार्टी को वोट दे देना। इनको वोट दोगे, तो जहरीली शराब मिलेगी, भ्रष्टाचार मिलेगा। हमें वोट दोगे, तो स्कूल-अस्पताल और बच्चों को रोजगार मिलेगा।
चुनाव के पहले पार्टियां घोषणा पत्र में कुछ भी लिख देती हैं और चुनाव बाद कहती हैं कि वो तो चुनावी जुमला था, लेकिन हम जो कहते हैं, वो करते हैं- अरविंद केजरीवाल
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक खबर का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले सप्ताह गुजरात निवासी 23 साल के एक बच्चे ने आत्महत्या कर ली। वो बेरोजगार था, उसको नौकरी नहीं मिल रही थी। कई जगह उसने आवेदन किया था। उसने अपने पिता के नाम एक चिट्ठी लिखी। जिसमें कहा था कि पता नहीं कब सरकारी नौकरी निकलेगी, पेपर लीक हो जाते हैं, सरकारी नौकरी लेने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है। आज मैं गुजरात के एक-एक युवा को कहने के लिए आया हूं कि अब आपका बड़ा भाई आ गया है। अब आपको आत्महत्या करने की जरूरत नहीं है। एक-एक पिता और एक-एक मां को कहने आया हूं कि आपका बेटा आ गया है। दिसंबर में चुनाव हैं। पांच महीने रह गए हैं। सिर्फ पांच महीने और इंतजार कर लो। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद सबको नौकरी दिलाएंगे। हम लोगों से बर्दाश्त नहीं होता है, जब हमारे बच्चे आत्महत्या करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले बड़ी-बड़ी पार्टियां घोषणा पत्र लेकर आती हैं। घोषणा पत्र में ये पार्टियां कुछ भी लिख देती हैं। जैसे-15-15 लाख देंगे। फिर जब चुनाव के बाद उनसे पूछो, तो कहते हैं कि वो तो चुनावी जुमला था। आम आदमी पार्टी ऐसा नहीं करती है। हम जो कहते हैं वो करते हैं। हम एक-एक शब्द बड़े चुन कर बोलते हैं। इसलिए मैं गारंटी दे रहा हूं। गारंटी का मतलब यह है कि अगर आप बाजार में सामान लेने जाओ और दुकान वाला सामान की गारंटी दे, तो इसका मतलब सामान खराब निकलेगा, तो पैसे वापस हो जाएगा। उसी तरह, मैं गारंटी दे रहा हूं, अगर अगले पांच साल में हम अपनी गारंटी पूरी न करें, तो अगली बार धक्के मारकर हमें गुजरात से बाहर फेंक देना। अगर मैं अपनी बात पूरी नहीं करूंगा, तो अगली बार वोट मांगने नहीं आउंगा।
दिल्ली में पिछले पांच साल में मैंने 12 लाख बच्चों को रोजगार दिया है और अगले पांच साल में 20 लाख और रोजगार दूंगा- अरविंद केजरीवाल
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमनाथ की पावन धरती से गुजरात की जनता को रोजगार की गारंटी का ऐलान करते हुए कहा कि मैं रोजगार में पांच बातों की गारंटी दे रहा हूं। पहला, पांच साल के अंदर हर बेरोजगार युवा को रोजगार देंगे। मैं दिल्ली में करके आया हूं। दिल्ली में पिछले पांच साल के अंदर मैंने 12 लाख बच्चों को रोजगार दिया है। मेरे को रोजगार देने आता है। मेरी नीयत भी साफ है और पढ़ा लिखा आदमी हूं। मैंने अपने साथ मंत्रियों के साथ बैठक कर मैंने प्रण लिया है कि अगले पांच साल में दिल्ली में 20 लाख और रोजगार दूंगा। आम आदमी पार्टी की गुजरात में सरकार बनेगी, तो अगले पांच साल के अंदर गुजरात के हर बेरोजगार युवा को हम रोजगार देंगे। दूसरा, ऐसा नहीं है कि आज सरकार बनेगी और अगले दिन सबको रोजगार मिल जाएगा। इसमें थोड़ा समय लगेगा। जब तक रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक हर बेरोजगार युवा को तीन हजार रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। तीसरा, 10 लाख सरकारी नौकरियां निकलेंगे। मैं पूरी टीम के साथ बैठ कर इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है। चौथा, गुजरात में सारे पेपर लीक हो जाते हैं। उससे सारे बच्चे बहुत परेशान हैं। हम पेपर लीक के खिलाफ कानून बनाएंगे। अब कोई पेपर लीक नहीं होने देंगे। जो माफिया इसके पीछे हैं, उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे। पांचवां, सहकारिता के क्षेत्र में किसी नेता की सिफारिश और घुसखोरी से नौकरी मिलती है। सहकारिता के क्षेत्र में जितनी नौकरियां हैं, वो उसका सिस्टम ठीक करेंगे और पारदर्शी करेंगे और आम युवाओं को नौकरी मिलेगी, सिफारिश व घुसखोरी से नौकरी नहीं मिलेगी। मैं गुजरात के सभी भाई-बहनों और बच्चों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि अब केवल पांच महीने रह गए हैं, अब कोई आत्महत्या मत करना। बड़ी तकलीफ होती है।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस की सड़क उद्घाटन के पांच दिन के अंदर कई जगह धंस गई, इसका मतलब, इन्होंने ठेकेदारों में फ्री की रेवड़ी बांटी- अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले गुजरात आया था और बिजली की गारंटी देकर गया था। आज गुजरात में इतनी महंगी बिजली है। किसी के छोटे से घर में पंखा, टीवी और फ्रीज है, उसका हजारों रुपए का बिल आता है। एक आम आदमी कैसे खाएगा और अपने बच्चों को पालेगा। आमदनी नहीं बढ़ रही है, नौकरी नहीं है, लोगों के खर्चे बढ़ते जा रहे हैं। हम लोगों ने दिल्ली और पंजाब में बिजली फ्री कर दी है। जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। हम गुजरात में भी बिजली फ्री करेंगे और 24 घंटे बिजली देंगे। इसके अलावा, 31 दिसंबर 2021 तक के पुराने सारे बिल माफ कर दिए जाएंगे। हम सारा सिस्टम ठीक करेंगे, ताकि कोई गलत बिल न आए। यह मैंने पहले दिल्ली में किया, फिर पंजाब में किया और अब एक मौका दो, गुजरात में भी करेंगे। आज दूसरी पार्टी वाले टीवी चैनलों पर बैठ कर मेरे को गालियां देने वाले हैं कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहा है। ये सारी फ्री रेवड़ी अपने दोस्तों और मंत्रियों में बांटते हैं। ये सारी रेवड़ी स्वीस बैंको में ले जाते हैं, केजरीवाल रेवड़ी स्वीस बैंक में नहीं ले जाता है, जनता में बांटता है। अभी यूपी में बुंदेलखंड एक्सप्रेस बना। इस हजारों करोड़ रुपए खर्च किया और जिस दिन सड़क का उद्घाटन हुआ, उसके पांच दिन के अंदर सड़क कई जगह धंस गई। यह कैसे हो सकता है। इसका मतलब है कि इन्होंने ठेकेदारों में फ्री की रेवड़ी बांटी। तुम ठेकेदारों, अपने दोस्तों, अपने मंत्रियों में रेवड़ी बांटते हो और देश की सारी रेवड़ी स्वीस बैंको में ले जाते हो, लेकिन केजरीवाल सारी रेवड़ी जनता की जेब में डालना चाहता है। ये सारी रेवड़ियां बंद होनी चाहिए। यह केवल जनता का पैसा है और जनता का पैसा जनता को मिलना चाहिए, जो भी फ्री मिलेगा, वो जनता को मिलना चाहिए।
हमने दिल्ली में सभी के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और महिलाओं का बसों में सफर मुफ्त कर दिया है- अरविंद केजरीवाल
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये कहते हैं कि फ्री में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली दे दिया, तो सरकार को घाटा हो जाएगा। आज गुजरात की सरकार के उपर 3.5 लाख करोड़ रुपए का कर्जा है। यह साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का कर्जा केजरीवाल ने किया है। कौन की फ्री की रेवड़ी इन लोगों ने गुजरात की जनता को बांटी, जो इतना कर्जा हो गया। गुजरात में न तो बिजली फ्री है, न तीर्थ यात्रा फ्री है। ये कुछ भी फ्री में नहीं देते हैं, तो फिर कर्ज क्यों है? भ्रष्टाचार की वजह से यह कर्ज है। फ्री की रेवड़ी बांटने से कर्जा नहीं होता है। स्वीस बैंको में पैसा ले जाने और भ्रष्टाचार करने से कर्जा होता है। जनता को फ्री में सहूलियतें देने की वजह से सरकारें घाटे में नहीं होती हैं। जो लोग फ्री रेवड़ी का विरोध करते हैं, उनकी नीयत खराब है। वो सारे देश का पैसा स्वीस बैंकों में ले जाना चाहता है और अपने दोस्तों में बांटना चाहते हैं। मैं कहता हूं कि देश में एक जनमत संग्रह करा लो। पूरे देश के अंदर जनता से पूछा जाए कि आपके बच्चों को फ्री में शिक्षा मिलनी चाहिए या नहीं। आपके परिवार को अच्छा इलाज, अच्छी दवाइयां और अच्छा आपरेशन फ्री में मिलना चाहिए या नहीं मिलना चाहिए। मंत्रियों को बिजली फ्री मिलनी चाहिए या जनता को मिलनी चाहिए। सारी फ्री रेवड़ियां स्वीस बैंकों में जानी चाहिए या जनता में जानी चाहिए। इस बात पर चर्चा हो जानी चाहिए। हमने दिल्ली में सरकारी स्कूल बहुत अच्छे कर दिए। वहां पर अब गरीबों, मजदूरों, रिक्शेवालों के बच्चे अब इंजीनियर और डॉक्टर बन रहे हैं और नतीजे शानदार आ रहे हैं। हमने दिल्ली में सरकारी अस्पताल शानदार कर दिए और सबका इलाज मुफ्त कर दिया। एक करोड़ रुपए का बिल आ जाए, तो भी आपका इलाज मुफ्त होगा। हमने दिल्ली में महिलाओं का बसों में सफर मुफ्त कर दिया, बिजली और पानी मुफ्त कर दिया।
सिंगापुर की सरकार ने दिल्ली में हुए शानदार काम को दुनिया भर के बड़े-बड़े नेताओं के सामने बताने के लिए मुझे न्यौता दिया, लेकिन ये मुझे नहीं जाने दिए- अरविंद केजीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिंगापुर की सरकार को पता चला कि केजरीवाल अच्छा काम कर रहा है। तो सिंगापुर की सरकार ने मेरे को न्यौता दिया। उन्होंने पूरी दुनिया के बड़े-बड़े नेताओं को बुलाया। उन्होंने मेरे को कहा कि आप आओ और सबको बताओं कि आप कितना अच्छा काम कर रहे हो। यह देश के लिए गर्व की बात है। लेकिन इन लोगों ने मेरे को जाने नहीं दिया। इन्होंने मेरे को रोक दिया। इन्होंने सिंगापुर की सरकार को लिखा कि केजरीवाल को मत बुलाओ। हमारे किसी मुख्यमंत्री को बुला लो। इस पर सिंगापुर की सरकार ने कहा कि आप अपने किसी सीएम के बारे में बताओं कि किसने क्या काम किया है? इनके किसी सीएम ने कोई काम ही नहीं किया है। सिंगापुर की सरकार ने इनको चिट्ठी लिखी कि तुम्हारे किस सीएम ने क्या काम किया है, बताओ। इन्होंने चिट्ठी का जवाब नहीं दिया है। पर मेरे को जाने नहीं दिया, यह बड़े दुख की बात है। अगर मैं जाता तो देश का नाम उंचा होता। मैं इनको चुनौती देता हूं कि तुम्हारे में अगर हिम्मत है, तो केजरीवाल ने जैसे स्कूल दिल्ली में बनाए हैं, एक स्कूल ऐसा पूरे देश में बनाकर दिखाओ, मैं मान जाउंगा। मैंने दिल्ली में गरीबों के बच्चों के लिए ढेरों शानदार सरकारी स्कूल बनाए हैं। वैसा एक स्कूल तुम बनाकर दिखाओ, मैं मान जाउंगा। मैंने दिल्ली में जैसे शानदार मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल बनाए हैं, वैसा एक मोहल्ला क्लीनिक और एक अस्पताल पूरे देश में बनाकर दिखाओ, मैं मान जाउंगा। आज गुजरात की जनता के सामने दो मॉडल है। एक इनका मॉडल है, जिसमें आपको जहरीली शराब मिलेगी। जिसमें आपको भ्रष्टाचार मिलेगा, जिसमें आपके बच्चे आत्महत्या करेंगे, जिसमें सारी रेवड़ी स्वीस बैंकों में जाएगी और दूसरा हमारा मॉडल है, जिसमें आपको फ्री बिजली, अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल और आपके बच्चों को रोजगार मिलेगा और सारी रेवड़ी आपके बीच में बांटी जाएगी। अब आपको तय करना है। हमारे पास जो मॉडल है, वो मॉडल इनके पास नहीं है। इनको काम करते-करते इतने साल हो गए, अभी तक तो इनसे हुआ नहीं। ये स्कूल-अस्पताल बना ही नहीं सकते, ये रोजगार दे ही नहीं सकते, इनके वश की बात नहीं है। गुजरात की जनता से अपील करना चाहता हूं कि आपका भाई और बेटा आ गया है। पांच महीने और बचे हैं। सभी लोग खूब प्रचार करो। हम सबको मिलकर गुजरात को बदलना है। इस बार हर वोट झाड़ू पर पड़ना चाहिए।