RCB vs CSK Predicted-XI: दोनों टीमों के आंकड़ों पर नजर डालें तो धोनी बेहतर स्थिति में नजर आते हैं.
RCB vs CSK Predicted-XI IPL 2021 Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स शुक्रवार को जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2021 के 35वें मुकाबले में मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश एक बार फिर नंबर-1 का ताज अपने नाम करने की होगी. दिल्ली कैपिल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर चेन्नई को दूसरे स्थान पर धकेल दिया था. चेन्नई वापस नंबर-1 टीम बनने का प्रयास करेगी
धोनी की टीम का रिकॉर्ड वैसे भी बैंगलोर के खिलाफ काफी अच्छा है. अबतक हुए 27 में से 17 मैचों में चेन्नई जीत दर्ज कर चुकी है. जीत के इस सिलसिले को धोनी एंड कंपनी को आगे भी जारी रखना होगा. उधर, रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर को कोलकाता से मिली शर्मनाक हार से बाहर निकलते हुए जीत के ट्रैक पर जल्द से जल्द लौटना होगाI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK Predicted-XI)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के संभावित-11 (Royal Challengers Bangalore Predicted-XI)
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल , केएस भरत (विकेटकीपर), एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और काइल जैमीसन
चेन्नई सुपर किंग्स के संभावित-11 (Chennai Super Kings Predicted-XI)
फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान), अंबाती रायुडू, सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा
लाइव स्ट्रीमिंग (RCB vs CSK, Live Streaming)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सीरीज का 35वां मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जो शुक्रवार शाम 7:33 बजे से शुरू होगा. यह मैच विभिन्न भाषाओं में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है. Hotstar App के माध्यम से मैच को मोबाइल पर भी देखा जा सकता है.